TOC NEWS @ www.tocnews.org
व्यूरो चीफ गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
- मृत्युभोज के स्थान पर किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम
- श्रद्धांजलि सभा मे समाज के दिग्गज हुए शामिल
- ग्राम खुलरी में प्रतिष्ठित किरार पटैल परिवार द्वारा सामाजिक कुरीति
सिहोरा / बोहानी। उन्मूलन की दिशा में अनुकरणीय पहल करते हुए मृत्युभोज के स्थान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें किरार समाज एवं अन्य समाज के लोगों ने शामिल होकर मृतात्मा की शांति हेतु मौन रखते हुए छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
एवं सभी ने इस निर्णय को अनुकरणीय बताते हुए, इसे कुरीति उन्मूलन की दिशा में सकारात्मक कदम बताया। इस अवसर पर किरार समाज समिति जिला नरसिंहपुर, होशंगाबाद के अध्यक्ष एवं अन्य समाज के लोग विभिन्न ग्रामों से आये हुए वरिष्ठ एवं युवाजनों सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ उपस्थित रही। स्व. संदीप पटैल के दादा ने पोते की स्मृति में एक सार्वजनिक भवन निर्माण किये जाने का निर्णय लिया। विदित हो कि ग्राम खुलरी निवासी सुरेश पटैल के सुपुत्र, कोमल सिंह पटैल के पोते, उपसरपंच राजेन्द्र पटैल के भतीजे 23 वर्षीय संदीप पटैल का विगत 23 जून को सड़क दुर्घटना में भोपाल में निधन हो गया था।
शोक श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से संदीप को दी गई नम आँखों से श्रद्धांजलि
खुलरी निवासी सुरेश पटैल के सुपुत्र एवं उपसरपंच राजेन्द्र पटैल, रंजीत पटैल के भतीजे संदीप पटैल उम्र 23 वर्ष की बिगत दिनों एक सड़क हादसे में भोपाल में निधन हो गया था। जिनकी आत्म शान्ति हेतु, आज मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। आज समूचे पटैल परिवार ने बहुत ही एतेहासिक फैसला लिया और समाज मे फैली कुरूतियो को समाप्त कर मृत्यु भोज बंद कर सराहनीय कदम उठाया गया है। जिसमे आज समूचे जिले के अलाबा होशंगाबाद जिले से भी किरार समाज का 50, सदस्यीय बिशिष्ट दल शामिल हुआ, जिसमे बड़ी संख्या में सामाजिक महिलाओं की भागीदारी देखने को मिली। इसके अलाबा खुलरी के अनेक बर्गो के लोग शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment