जावद विधानसभा क्षेत्र:विधायक ओमप्रकाश सकलेचा को आक्रोशित महिलाओं ने चप्पल दिखाई, अधूरी घोषणाओं से भड़की जनता |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
मध्य प्रदेश में चुनावी साल में जनता की नाराजगी भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर रही है| चुनाव के दौरान किये गए लोकलुभावन वादे अब जी का जंजाल बन रहे हैं, क्यूंकि वादे अधूरे हैं और विकास के सिर्फ दावे हैं, जो जनता की नाराजगी का कारण बन रहे हैंlअब जब चुनाव नजदीक है तो नेता एक बार फिर जनता की बीच पहुंच रहे हैं
लेकिन जनता भी नेताओं को अधूरे वादे याद दिला रही हैI कई मौके पर जनता का आक्रोश भी जनप्रतिनिधियों को झेलना पड़ रहा हैI बीते दिनों भाजपा के कई सांसद और विधायक लोगों के आक्रोश के शिकार हो चुके हैंI अब एक नया मामला सामने आया है नीमच जिले से, जहां जावद विधानसभा से भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा पर लगों का गुस्सा फूट पड़ा I
आक्रोशित महिलाओं ने विधायक को चप्पल दिखाईl आदिवासियों ने उन्हें उलटे पाँव लौटा दियाI लोग इतने आक्रोशित हो गए कि स्तिथि बिगड़ गई और विधायक को अपने लोगों के साथ पतली गली से वापस लौटना पड़ाIदरअसल,जावद विधायक ओम प्रकाश सकलेचा बाणदा गाँव पहुंचे थेI जहां आदिवासियों ने नाराज होकर उन्हें पांव लौटा दियाI सकलेचा ने पिछले 2 वर्ष पूर्व गांव गांव में ग्राम उदय भारत उदय के दौरान किसानों के खेतों की बाउंड्री बनाने के लिए वादे किए थे, लेकिन यह वादे पूरे नहीं हुए|
इससे नाराज लोगों ने बाणदा पंचायत जावद में वन विभाग द्वारा चरण पादुका पानी की बोतल व साड़ी वितरण कार्यक्रम में हंगामा कर दियाIजैसे ही विधायक सकलेचा भाषण देने लगे तो लोगों ने पुरानी घोषणाएं याद दिलाई तो विधायक ने लोगों को कहा आप चुपचाप बैठ जाइए जिससे वहां उपस्थित जनता भड़क गईl लोग आक्रोशित हो गए और विधायक को खरी खोटी सुनाने लगेI
इतना ही नहीं लोगों की भीड़, आक्रोशित महिलाओं ने विधायक को घेर लिया गहमा गहमी का माहौल बन गयाI माहौल बिगड़ता देख विधायक को वहां से भागना पड़ाI इस दौरान आक्रोशित लोगों ने उनके वाहन को भी रोकने की कोशिश की| विधायक और उनके लोगों को दूसरे रास्ते से निकलना पड़ाI
No comments:
Post a Comment