सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन करें एवं संमंस/वारंट की तामीली पर विशेष ध्यान दे : पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
अनूपपुर // राम मनोहर सिंह : 95849 33114
पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध गोष्ठी
अनूपपुर. पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह ने आज जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल अनूपपुर में ली। आपने सभी अधिकारियों को माह जुलाई में चल रहे ’’आपरेशन मुस्कान’’ के तहत गुम बालक/बालिकाओं को दस्तयाब कर नियामानुसार परिजनों के सुपुर्द करने, आने वाले चुनावों/आगामी त्यौहारो को मद्देनजर रखते हुये अपने अपने थाना क्षेत्रों में होटल ,लॉज, राजकीय सीमाएँ ,संदिग्धों की चेकिंग, पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त में विशेष सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश दिये गये है।
जिला बदर/एनएसए की कार्यवाही, बॉण्ड ओवर की कार्यवाही, निगरानी बदमाशो की नियमित चेकिंग करेगें, गंभीर अपराध के अतंर्गत लंबित प्रकरण, एससी/एसटी एक्ट एवं सीएमहेल्प लाईन/महिला हेल्प लाईन की शिकायतों एवं लंबित मामलो कि थानावार समीक्षा कर त्वरित निराकरण हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारी/थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए।
अपराध गोष्ठी के दौरान अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन करेंगें एवं संमंस/वारंट की तामीली पर विशेष ध्यान देगे। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखतें हुये उनकी विडियों रिकार्डिंग करेंगें व अपने थाना क्षेत्र में शाम से मध्य रात्रि तक वाहन चेकिंग लगाएगें प्रतिदिन अपने कस्बे में पैदल मार्च करने, शराब पीकर, बिना हेलमेट एवं तेज गति से वाहन चलाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध शराब बिक्री, सट्टा, जुआ एवं गांजा/पशु तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करें।
इसके अलावा गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही कर निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करेंगें एवं बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों को रोकने हेतु समुचित सुरक्षा व्यवस्था जिसके अंतर्गत स्कूलों की चेकिंग, सीसीटीवी कैमरों को चालू हालत में चालू करवायें एवं रात्रि गश्त नियमित रूप करेंगें। इसके अलावा स्कूलों एवं कालेजों में प्रबंधकों द्वारा कैम्पस के आस पास सीसीटीवी एवं बसों में महिला कन्डेक्टर सुनिश्चित करने, एवं बरसात के समय में नदी नालों के नजदीक न जाने हेतु निवेदन किया गया।
अपराध गोष्ठी में तीनो अनुभागों के एसडीएम, अनुविभागीय अधिकारी (पु) अनूपपुर श्री उमेश गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी (पु),कोतमा श्री एसएन प्रसाद, पुष्पराजगढ़ श्री मलखान सिंह, रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते,निज सचिव एन एस ठाकुर, समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment