TOC NEWS @ www.tocnews.org
नयी दिल्ली, सीबीआई ने सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस) के कोच्चि स्थित चीफ इंजीनियर और 5 अन्य को गिरफ्तार करते हुए उनसे 1.21 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत की राशि बरामद की है।
अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि राकेश कुमार गर्ग के आवास समेत 20 स्थानों पर तलाशी ली गई। छापेमारी दिल्ली, कोच्चि, अजमेर और कोलकाता समेत कई शहरों में की गई। तलाशी के दौरान एजेंसी ने 3.97 करोड़ रुपये की अतिरिक्त रकम और 6 किलो सोने के बिस्कुट भी बरामद किए। तलाशी तब ली गई जब एजेंसी को सूचना मिली कि गर्ग ‘कोच्चि नौसैनिक अड्डा में विभिन्न ठेके देने के बदले में ठेकेदारों से अनुबंध की राशि का एक फीसदी रिश्वत के रूप में मांग रहा है और वसूल रहा है।’
गर्ग ने कोलकाता के एक बिल्डर पुष्कर भसीन से 83 लाख और अजमेर के एक अन्य बिल्डर प्रफुल जैन से 89 लाख रुपये की मांग की थी। इन दोनों को मुंडमवेली, कोच्चि में नौसैनिकों के लिये आवास बनाने के लिये इस साल अप्रैल में 177.33 करोड़ रुपये का ठेका मिला था। आरोप है कि गर्ग की तरफ से कोच्चि का एक ठेकेदार कानव खन्ना रिश्वत की रकम ले रहा था।
एजेंसी ने कहा,‘इस बात का पता चला है कि रिश्वत की रकम आम तौर पर हवाला और निजी ठेकेदारों द्वारा प्रत्यक्ष भुगतान के जरिये कानव खन्ना को सौंपी जाती थी।’ रिश्वत की रकम शुरुआत में खन्ना के घर रखी जाती थी। वह बाद में खुद से या सहायकों के जरिये गर्ग के भाई संजीव गर्ग के घर पर इसे पहुंचा दिया करता था
No comments:
Post a Comment