TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्ली । शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान वैसे तो सोशल मीडिया पर अकसर छाई रहती हैं लेकिन हाल ही में सुहाना ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो पोस्ट की है जिसके कारण वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। सुहाना ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने बिकनी पहनी हुई है और काला चश्मा पहना हुआ है।
इसके साथ ही इस फोटो में उन्होंने अपने बाल खोले हुए हैं। इस फोटो में सुहाना के साथ-साथ अबराम भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फोटो में सुहाना के साथ उनके दो दोस्त भी नजर आ रहे हैं। ये फोटो यूरोप की है जहां पर सुहाना और अबराम अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं।
जहां एक तरफ कुछ लोग इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सुहाना की ये फोटो कई ट्रोलर्स से भी घिर गई है। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि 'तुम ये मत भूलो कि तुम एक मुस्लिम हो।' वहीं एक और ट्रोलर ने उनकी फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि 'शेम ऑफ यू सुहाना, जो करना है करो लेकिन भारतीय सभ्यता के हिसाब से अपनी फोटो पोस्ट करो। ये सब प्राइवेट रखो। इतनी इज्जत करता हूं आपके पापा की, लेकिन मुझे आप से ये उम्मीदें नहीं थीं।'
ये पहली बार नहीं है जब सुहाना ट्रोलर्स के निशाने पर आईं हों। इससे पहले भी सुहाना मॉरल पुलिसिंग के चलते कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। मार्च में गौरी खान से सुहाना और उनकी दादी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिसमें सुहाना ने शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी। इस फोटो को लेकर भी सुहाना को कई शर्मनाक कमेंट्स का सामना करना पड़ा था। यहां तक की एक ट्रोलर ने ये कमेंट कर दिया था कि सुहाना ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है।
No comments:
Post a Comment