TOC NEWS @ www.tocnews.org
कुलदीप का सामना करने के लिए ऐसे तैयार कर रही है इंग्लैंड की टीम
पहले टी20 मैच में भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया। इंग्लैंड के बल्लेबाज कुलदीप की फिरकी में ऐसे फंसे कि आधी टीम तो उन्हें ही विकेट दे बैठी। अब शुक्रवार को होने वाले दूसरे टी20 से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुलदीप से निपटने के लिए खास तरह से प्रैक्टिस की।
ऑलराउंडर क्रिस जोर्डन ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की फिरकी में फंसने के बावजूद जोर देकर कहा कि उनकी टीम को अच्छी स्पिन गेंदबाजी का सामना करने में कोई परेशानी नहीं है। जोर्डन ने कहा, 'हम बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं (स्पिन खेलने को लेकर) । हमारे ड्रेसिंग रूम में कुछ काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं - कुछ स्पिन के काफी अच्छे खिलाड़ी। 2015 से स्पिन के खिलाफ हमारा रिकॉर्ड बेहतर है और हम सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं।'
इंग्लैंड के ज्यादातर बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजी मशीन 'मर्लिन' के साथ अभ्यास किया। इस मशीन का इस्तेमाल पिछली बार 2005 एशेज सीरीज से पहले शेन वॉर्न की स्पिन के खिलाफ तैयारी के लिए किया गया था। जोर्डन ने कहा , 'मर्लिन अच्छा इजाफा है, खासकर तब जब आपके पास बाएं हाथ की स्पिन चाइनामैन को दोहराने के लिए कोई नहीं हो। ये असल में अच्छी ट्रेनिंग है क्योंकि मर्लिन बेशक अधिक स्पिन और उछाल लेती है। लेकिन अगर आप मर्लिन के साथ सेशन बिताएं तो आप काफी अच्छी स्थिति में होते हैं।'
कुलदीप ने पहले मैच में 24 रन देकर पांच विकेट लिए थे, जबकि के.एल. राहुल ने नॉटआउट 101 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी।
No comments:
Post a Comment