अन्धी हत्या का पर्दाफाश : अवैध संबधो को लेकर प्रेमिका नें अपने पति और भाई के साथ मिलकर की थी हत्या |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर : ब्यूरो चीफ // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
- साक्ष्य को छुपाने कि नीयत से जला दिया गया था शव को
- प्रेमिका एवं प्रेमिका का भाई गिरफ्तार, फरार पति की तलाश
जबलपुर। अमित सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जबलपुर व्दारा बताया गया कि दिनांक 21/07/18 को थाना रांझी के अन्तर्गत मोहनिया के दुर्गा मंदिर की पहाडी पर एक अज्ञात युवक की लाश जली अवस्था में मिलने पर पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई थी सूचना पर मौके पर सीएसपी रांझी अखिल वर्मा, थाना प्रभारी रांझी अजय राजौरिया उनि. सतीश झारिया,उनि आर डी रघुवंशी सउनि एस पी सिंह बघेल को एफएसएल टीम फोटो ग्राफर,डाग स्काट के साथ निर्देश देकर भेजा गया था जहा टीम नें लाश एंव घटना स्थल का मुयाना किया पी.एम कराया, लाश के सिर में चार चोटे पाई गई।
चूँकि लाश कि शिनाख्त रांझी क्षेत्र में नही हो पाई इसलिये मृतक के फोटो व हुलिया से सभी थानो को अवगत कराया गया इसी बीच थाना ग्वारीघाट से थाना प्रभारी रमनसिंह मरकाम एंव सउनि.ऊषा विश्वकर्मा नें ग्वारीघाट क्षेत्र के गुमइंसान राजकुमार उर्फ राजू यादव पिता मुन्ना लाल यादव उम्र 35 साल साकिन ललपुर थाना ग्वारीघाट की तलाश में परिजनो के साथ आये जिन्होने मृतक का लाकिट एंव कडा देखकर पहचाना, कि उक्त जली लाश ग्वारीघाट निवासी राजकुमार उर्फ राजू यादव पिता मुन्ना लाल यादव उम्र 35 साल साकिन ललपुर की है।
इस जानकारी के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री अरविंद दुबे के नेतृत्व में टीम बनाकर विवेचना करने के निर्देश दिये गये जिस पर टीम व्दारा तत्काल रात भर लगातार मेहनत कर अन्धी हत्या कि कहानी को खोला जो इस प्रकार है कि मृतक राजकुमार यादव के प्रेम संबध श्रीमति गायत्री तिवारी से विगत कई वर्षो से थे लेकिन अब गायत्री अपने प्रेमी राजकुमार से पीछा छुडाना चाहती थी जो आरोपियानो (1) श्रीमति गायत्री पति अशोक तिवारी उम्र 34 वर्ष निवासी रामनगर शाहनाला दुर्गामंदिर के पास थाना तिलवारा (2) धर्मेन्द पिता स्व. रमेश प्रसाद चौबे उम्र 25 वर्ष निवासी सरस्वती स्कुल के पास रांझी (3) अशोक पिता श्री रामजी तिवारी उम्र करीबन 40 वर्ष निवासी रामनगर शाहनाला दुर्गामंदिर के पास थाना तिलवारा व्दारा षडयन्त्र पूर्वक गायत्री के व्दारा राजकुमार को रांझी सरस्वती स्कुल के पास रहने वाले अपने भाई धर्मेन्द्र चौबे के मकान में बुलाया गया.
रात में जब राजकुमार सो गया तो गायत्री नें बाजू के कमरे में डण्डा लिये अपने पति और भाई को फोन से सूचित किया, पति अशोक नें अपनी पत्नी गायत्री और साले धर्मेन्द्र के साथ मिलकर डण्डे से राजकुमार को सोते में सिर पर वार कर मौत के घाट ऊतार दिया. फिर हत्या को छुपाने की गरज से लाश को अपने साले धर्मेन्द्र के साथ एक्टीवा में ले जाकर मोहनिया पहाडी में पेट्रोल डालकर जला दिया । आरोपियों की निशादेही पर मृतक की मोटर सायकिल एवं घटना मे प्रयुक्त एक्टीवा को अभी तक जप्त किया गया है, फरार आरोपी अशोक तिवारी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
उक्त अंधी हत्या को सुलझाने में सी.एस.पी रांझी अखिल वर्मा के साथ थाना रांझी के उप निरीक्षक सतीश झारिया ,सउनि. एस पी सिंह बघेल, प्र.आर. राजेश मिश्रा आर वीरेन्द्र एंव अन्य स्टाफ व्दारा उल्लेखनीय कार्य किया गया है पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) व्दारा सभी को नगद पुरूस्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई।
गिरफ्तार आरोपी-
- (1) श्रीमति गायत्री पति अशोक तिवारी उम्र 34 वर्ष निवासी रामनगर शाहनाला दुर्गामंदिर के पास थाना तिलवारा
- (2) धर्मेन्द पिता स्व. रमेश प्रसाद चौबे उम्र 25 वर्ष निवासी सरस्वती स्कुल के पास रांझी
- फरार आरोपी-
- (1) अशोक पिता श्री रामजी तिवारी उम्र करीबन 40 वर्ष निवासी रामनगर शाहनाला दुर्गामंदिर के पास थाना तिलवारा
No comments:
Post a Comment