TOC NEWS @ www.tocnews.org
व्यूरो चीफ गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
साईंखेड़ा । कल्पतरु अभियान के 76 में सप्ताह में रोपित किए गए 8 पौधे कल्पतरु अभियान जोकि नगर की एक पहचान बन चुका है, पर्यावरण एवं सामाजिक दृष्टिकोण से। इस अभियान के अनवरत 76 वे सप्ताह में कल्पतरु अभियान के प्रणेता अरविंद राजपूत के जन्मोत्सव पर पौधारोपण किया साथ ही कल्पतरु अभियान के वट वृक्ष के नाम से जाने वाले विष्णु प्रसाद कठल की धर्मपत्नी श्रीमती शीला कठल ने भी अपने जन्मदिवस पर पौधारोपण किया।
इसी अवसर पर टेकापार निवासी रेवाशंकर कटारे स्नेही ने भी अपने जन्मोत्सव पर पौधारोपण किया। पौधारोपण करने वालों में उत्तर प्रदेश बांदा निवासी खान साहब ने भी अपने जन्मोत्सव पर पौधा रोपित करने के लिए विशेष रूप से कल्पतरु अभियान का चयन किया एवं इस अभियान से जुड़ कर अपने आपको गौरवान्वित भी महसूस किया।
डॉक्टर संजय अग्रवाल ने भी अपनी जन्मोत्सव पर पौधा रोपित कर कल्पतरु अभियान के द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि अभियान का अगला चरण नगर के शांति धाम शमशान घाट में भी पौधारोपण किया जाना चाहिए। जहां पर वह स्वयं तन मन और धन से सभी प्रकार का सहयोग देने के लिए तैयार हैं।
इस सप्ताह कल्पतरु अभियान के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच साईंखेड़ा के शाखा प्रबंधक अखिलेश राय एवं वाय यस डेहरिया नव शाखा प्रबंधक पांच वृक्षों का पौधा रोपण स्टेट बैंक के सौजन्य से कर पद भार ग्रहण किया। इस अवसर पर बोलते हुए अखिलेश राय ने कल्पतरु अभियान को ना केवल नगर बल्कि संपूर्ण क्षेत्र के लिए गौरव करार दिया एवं इस अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील नगर वासियों क्षेत्र वासियों से की।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन पंडित प्रफुल्ल दीक्षित ने किया एवं कार्यक्रम का शुभारंभ 124 के साथ पंडित राजेंद्र दुबई एवं कल्पतरु गीत का वाचन सात स्वर नीरज श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर कल्पतरु अभियान पर नेता अरविंद सिंह राजपूत ने अभियान में नगर वासियों के द्वारा प्राप्त होने वाले सहयोग व समर्थन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि अभियान की सफलता में संपूर्ण नगर व क्षेत्र वासियों का महा योगदान शामिल है
कार्यक्रम में उपस्थित पटैल की राशि श्रीकांत कौरव, विजय मालपानी, विष्णु प्रसाद कटहल, सैयद तैयब अली, भानु प्रताप राजपूत, अनीशा सिद्धांत राजपूत, राज अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल कमलेश सांवरिया एवं स्वामी विद्यानंद आइडियल पब्लिक स्कूल के नवनियुक्त प्राचार्य योगेश भारद्वाज के साथ साथ अनेकों लोग उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment