गाडरवारा : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार मीनाक्षी जायसवाल को सौंपा ज्ञापन |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
गाडरवारा। नगर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार श्रीमति मीनाक्षी जायसवाल को सौंपकर आंगनबाड़ी भवनों का किराया न मिलने की शिकायत की है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उल्लेख किया है कि आंगनबाड़ी केन्द्रो का संचालन नियुक्ति दिनांक से आज तक केन्द्रो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं संपूर्ण व्यवस्थाओं का सफलतापूर्वक संचालन करते हुए चली आ रही है।
आंगनबाड़ी भवन हेतु शासन द्वारा कोई भी शासकीय भवन उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे आंगनबाड़ी केन्द्रो के संचालन में परेशानी आ रही है। वार्डो में शासकीय भूमि न होने से आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन हेतु किराये के भवन लेना पड़ता है। भवन किराया विभाग द्वारा समय पर कभी भी नहीं मिलता जिससे भवन मालिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किराया मांगते है उन्हे समय पर किराया न मिलने पर कार्यकर्ताओं को परेशान होना पड़ता है एवं किराये से भवन देने के लिए लोग स्पष्ट मना करते है।
अक्टूबर 2017 से जुलाई 2018 तक आंगनबाड़ी भवनों का किराया प्राप्त नहीं होने के कारण केन्द्रो के संचालन में अव्यवस्थाएं फैलती जा रही है रूका हुआ भवन किराया अतिशीघ्र दिलाया जाये। भवन किराया उपलब्ध न कराने की स्थिति में आंगनबाड़ी संचालन हेतु भवन उपलब्ध कराया जाये। जिससे शासकीय योजनाओं तथा हितग्राहियों को मिलने वाली सेवाओं का संचालन सुचारू रूप से हो सके एवं हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न हो।
अल्प वेतन पर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करना इस मंहगाई के दौर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के भी प्रभावित होने की संभावनाएं बढ़ती जा रही है। समय पर किराया न मिलने की स्थिति में आंगनबाड़ी केन्द्रो का संचालन कहां और कैसे किया जाये यह विभाग तय करे। आंगनबाड़ी केन्द्र जो किराये के भवनो में चल रहे है उनका किराया महिला बाल विकास विभाग द्वारा शीघ्र दिलाया जाये। ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी जिला एवं सांईखेड़ा विभाग को भी प्रेषित की गई है।
ज्ञापन देने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में भारती कौरव, कामना कौरव, पुष्पांजलि दुबे, वंदना वर्मा, अभिलाषा श्रीवास्तव, गीता कहार, संगीता श्रीवास्तव, कृष्णा जाटव वर्षा साहू, नीतू साहू, वर्षा कोरी, अर्चना श्रीवास्तव, रेखा नौरिया, अनीता साहू, सीमा सोनी, रीतू साहू, मोनिका खरे, विनीता नामदेव, संगीता पंडया, अंजू नामदेव, सुषमा ठाकुर, विजय लक्ष्मी राजपूत, चन्द्रकांता श्रीवास्तव आदि प्रमुख थी।
No comments:
Post a Comment