Friday, August 31, 2018

IND vs ENG : विराट कोहली ने बनाया ये ख़ास रिकॉर्ड, सचिन-सहवाग और द्रविड़ को पीछे छोड़ा

विराट कोहली
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल जब विराट ने अपनी पारी का छठा रन बनाया तब उनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ।
बता दे कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 246 रन बनाये। जवाब में भारतीय पारी में बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली ने अपनी पारी का छठा रन बनाते ही सचिन, सहवाग और द्रविड़ जैसे धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया।
विराट ने अब तक 70 टेस्ट मैचों की 119 पारियो में अपने टेस्ट करियर के 6000 रन पूरे कर लिए है और सबसे कम पारियो में ऐसा करने वाले वो दूसरे भारतीय है। उन्होंने इस मामले में दिग्गज बल्लेबाजो सचिन, सहवाग और द्रविड़ को भी पछाड़ दिया है। उनसे आगे सिर्फ सुनील गावस्कर है जिन्होंने 117 पारियो में 6000 रन पूरे किए है।
आज जब भारत की पहली पारी में विराट कोहली बल्लेबाजी करने आये तब उनके नाम 118 पारियो में 5994 रन थे लेकिन इस पारी में अपना 6 वा रन बनाते ही विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 6000 रनो का आंकड़ा पार किया। टेस्ट क्रिकेट में विराट का औसत 54.49 है तथा उनके नाम 23 शतक है।

एनडीए में कुछ लोग नहीं चाहते कि मोदी दोबारा पीएम बनें

एनडीए में कुछ लोग हैं जो नहीं चाहते कि मोदी दोबारा पीएम बनें
एनडीए में कुछ लोग नहीं चाहते कि मोदी दोबारा पीएम बनें
TOC NEWS @ www.tocnews.org
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा एनडीए के कुछ लोग ऐसे हैं जो नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर दोबारा नहीं देखना चाहते हैं। उन्होंने साफ तौर पर तो किसी का नाम नहीं लिया।
लेकिन कहा कि ऐसे लोग जानबूझकर अफवाहें फैला रहे हैं जिससे कि एनडीए में फूट पड़ सके। दरअसल हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि यदुवंशियों का दूध और कुशवाहों का चावल मिल जाए तो खीर बनने में देर नहीं लगेगी। लेकिन इसके लिए केवल दूध और चावल ही नहीं बल्कि छोटी जाति और दबे-कुचले समाज के लोगों का पंचमेवा भी साथ में होना चाहिए। कुशवाहा के इस बयान पर ऐसी अटकलें लगाई जाने लगी थी कि वो एनडीए का साथ छोड़ सकते हैं।
गौरतलब है की 28 अगस्त को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के साथ हुई मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्री की बैठक में विस्तर से चुनावों को लेकर चर्चा हुई। बीजेपी से उच्च जाति की नाराजगी बैठक में चिंता का एक प्रमुख कारण रही। बैठक में इस मामले पर विस्तार से चर्चा हुई कि कैसे उस समुदाय की नाराज़गी को दूर किया जाए जो हमेशा से पार्टी का वोट बैंक रहा है।

नितिन गडकरी पर करोड़ों रुपये की हेरा-फेरी का आरोप, केस दर्ज करने के लिए दायर हुई याचिका

BREAKINGNEWS :गडकरी पर करोड़ों रुपये की हेरा-फेरी का आरोप, केस दर्ज करने के लिए नागपुर में दायर हुई याचिका
TOC NEWS @ www.tocnews.org
महेंद्र मिश्र
नई दिल्ली/नागपुर। नागपुर स्थित चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में एक याचिका दायर की गयी है जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उनके बेटों पर धोखाधड़ी, फ्राड और 420 का आरोप लगाया गया है। 07 अगस्त, 2018 को पेश इस याचिका में अदालत से इनके समेत कई दूसरे लोगों के खिलाफ इससे जुड़ी विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मुकदमा चलाने की मांग गयी है। याचिका को 72 वर्षीय भगवादास राठी और 62 वर्षीय अजय नाम के दो व्यक्तियों ने दायर की है।
 
 
मामला एक सोसाइटी और उसको आवंटित प्लॉट से जुड़ा है। 1988 में पोलीसैक इंडस्ट्रियल कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के नाम से एक सोसाइटी गठित की गयी। नितिन गडकरी के प्रमोटरशिप में इसमें कुल 1330 लोग शेयर धारक थे। जिसमें याचिका दायर करने वाले भगवानदास राठी भी एक शेयर धारक थे।
इस बीच महाराष्ट्र सरकार द्वारा सोसाइटी को 24.77 लाख रुपये दिए गए। जिसके साथ ही बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार भी इस सोसाइटी का एक शेयर होल्डर बन गयी। इसी क्रम में सोसाइटी को महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमआईडीसी) की ओर से 4950 वर्ग मीटर का प्लाट 20 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से एलाट कर दिया गया। जिसका एक रुपये प्रतिवर्ग मीटर के हिसाब से सालाना किराया था।
 
 
 
 
इस मामले में सबसे खास बात ये है कि आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत का भी सोसाइटी के शेयरधारकों में नाम शामिल है। साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस और उनके भाई भी इस सोसाइटी के हिस्से रहे हैं।
भगवान दास के मुताबिक 2003 के बाद सोसाइटी ने काम करना बंद कर दिया। 23 सितंबर 2016 को दास ने एक आरटीआई डालकर सोसाइटी की स्थिति के बारे में एमआईडीसी से जानकारी चाही। जिसमें पता चला कि 2012 में सोसाइटी के प्लाट को पूर्ति सोलर सिस्टम प्राइवेट, लिमिटेड को ट्रांसफर कर दिया गया है। आपको बता दें कि पूर्ति सोलर सिस्टम नितिन गडकरी की निजी कंपनी है।
और फिर इसी प्लाट को गिरवी रखकर सारस्वत बैंक से मेसर्स जीएमटी माइनिंग एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लिए 42.83 करोड़ रुपये का लोन ले लिया जाता है। दिलचस्प बात ये है कि जीएमटी के मालिकान में नितिन गडकरी के दोनों बेटे निखिल एन गडकरी और सारंग एन गडकरी शामिल हैं।
 
 
इस सिलसिले में भगवान दास ने रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसाइटी के पास आरटीआई डालकर जानकारी मांगी। इसके जवाब में उन्हें 8 मार्च 2017 को बताया गया कि “प्लाट नंबर जे-17, एमआईडीसी, हिंग्ना नागपुर के ट्रांसफर या फिर उसके सारस्वत कोआपरेटिव बैंक, नागपुर को गिरवी रखे जाने की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।”
इसके अलावा उसमें बताया गया है कि सोसाइटी के पास प्लाट की कीमत को जमा करने की सूचना नहीं है। और कोआपरेटिव सोसाइटी से किसी तरह की अनुमति भी नहीं ली गयी।
 
 
भगवान दास के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट डिप्टी रजिस्ट्रार ने 19.10.2016 को उन्हें बताया था कि कोआपरेटिव सोसाइटी से जुड़ी फैक्ट्री मार्च 2003 में ही बंद हो गयी थी। 31.03.2003 के बाद सोसाइटी की कोई वार्षिक रिपोर्ट उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा सोसाइटी द्वारा इकट्ठा की गयी 24.77 लाख रुपये की भी कोई सूचना उपलब्ध नहीं है।
इसके पहले ईओडब्ल्यू में की गयी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि ऊपर की स्थितियों को देखते हुए ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि उनके जैसे शेयरधारकों के साथ धोखाधड़ी की गयी है। इसके साथ ही प्लाट को पूर्ती सोलर सिस्टम को ट्रांसफर करने से पहले सरकार की अनुमति का न लिया जाना भी उसी श्रेणी में आता है।
 
 
भगवान दास का कहना है कि एक दूसरी कंपनी जीएमटी माइनिंग एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड को सारस्वत बैंक द्वारा तकरीबन 43 करोड़ रुपये दे दिए जाते हैं। और ये सब कुछ लेन-देन सोसाइटी के आम सदस्यों के बगैर लेन-देन के होती है। उन्होंने कहा कि गडकरी और उनके परिवार ने मिलकर न केवल धोखाधड़ी और चीटिंग की बल्कि एक बड़ी राशि को वो हजम भी कर गए।
याचिका में कहा गया है कि न ही शेयरधारकों को सूचित किया गया और न ही कोई जनरल बाडी मीटिंग बुलाई गयी। यहां तक कि कोआपरेटिव सोसाइटी के डिप्टी रजिस्ट्रार से कोई अनुमति भी लेना जरूरी नहीं समझा गया और 4950 वर्ग मीटर का प्लाट अवैध तरीके से पूर्ति सोलर सिस्टम और उसकी सहयोगी कंपनी जीएमटी माइनिंग एंड पावर लिमिटेड को ट्रांसफर कर दिया गया। इसके साथ ही टांसफर से पहले लोन हासिल कर लिया गया। जिसे सारस्वत बैंक के डायरेक्टर ने बगैर रिकार्डों की जांच किए 42 करोड़ रुपये जीएमटी माइनिंग एंड पावर लिमिटेड के मालिकानों को दे दिया।
 
 
भगवान दास का कहना है कि पूरी लेन-देन नितिन गडकरी की देख-रेख में हुई। और ये सब कुछ उन्हीं के प्रभाव में किया गया।
भगवान दास ने बताया कि आरटीआई के जरिये सारे दस्तावेज इकट्ठा कर उन्होंने इसकी शिकायत ईओडब्ल्यू से की थी। हालांकि याचिका में दर्ज तमाम लोगों के खिलाफ संज्ञेय अपराध का मामला बनता है लेकिन ईओडब्ल्यू ने बजाय इस जिम्मेदारी को पूरा करने के उसने मामले को कोआपरेटिव सोसाइटी के डिप्टी रजिस्ट्रार के पास भेज दिया। 20.12.2017 को भेजी गयी इस रिपोर्ट में ईओडब्ल्यू ने रजिस्ट्रार से उनके विभाग का मामला बताकर उन्हें सौंप दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।
 
 
भगवान दास का कहना था कि जब उन्हें लगा कि बैंक के अधिकारी और ईओडब्ल्यू अफसर मामले की जांच करने की जगह उसे रफा-दफा करने की कोशिश कर रहे हैं। तब उन्होंने उनके खिलाफ ही कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। जिसके तहत उन्होंने किसी सरकारी कर्मचारी के खिलाफ अनुमति लेने से संबंधित सीआरपीसी के सेक्शन 197 के तहत सरकार के संबंधित महकमे में आवेदन तक कर दिया। और उसकी कापी कोआपरेटिव सोसाइटी और विभिन्न संबंधित विभागों के पास भेज दी।
 
 
एक दूसरी सच्चाई ये है कि नागपुर का ही ईओडब्ल्यू 17 साल पुराने एक ऐसे जमीन के मामले में एडवोकेट सतीश यूके को गिरफ्तार कर लिया था जो बिल्कुल बोगस था और उसमें कहीं दूर-दूर तक कोई सच्चाई नहीं थी।
और न ही यूके के खिलाफ कोई मामला बनता था। यही वजह है कि उन्होंने ईओडब्ल्यू के खिलाफ केस कर दिया है। जबकि यहां तो पूरा मामला शीशे की तरह साफ है। और हर चीज के सबूत और दस्तावेज मौजूद हैं। लेकिन ईओडब्ल्यू हाथ पर हाथ रखकर बैठा हुआ है। अगर कानून सबके लिए बराबर है तो उसे यहां भी वैसा ही दिखना चाहिए।

डोनाल्ड ट्रंप ने अब WTO से अमेरिका को अलग करने की दी धमकी, नीतियों में की बदलाव की मांग

डोनाल्ड ट्रंप ने अब WTO से अमेरिका को अलग करने की दी धमकी, नीतियों में की बदलाव की मांग के लिए इमेज परिणाम
डोनाल्ड ट्रंप ने अब WTO से अमेरिका को अलग करने की दी धमकी, नीतियों में की बदलाव की मांग
TOC NEWS @ www.tocnews.org
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) को चेतावनी दी है कि वह जिस तरह से अमेरिका के साथ व्यवहार करता है, अगर इसमें बदलाव नहीं किया तो वह अमेरिका को इस संगठन से अलग कर देंगे।
बीबीसी ने शुक्रवार को ब्लूमबर्ग को दिए ट्रंप के साक्षात्कार के हवाले से बताया, 'अगर वे हमें आगे बढ़ने नहीं देते, तो मैं डब्ल्यूटीओ से अलग हो जाऊंगा।' विश्व व्यापार के लिए नियम प्रदान करने और देशों के बीच विवादों को हल करने के लिए डब्ल्यूटीओ की स्थापना की गई थी। बीबीसी के मुताबिक, संरक्षणवादी नीतियों को बढ़ावा देने वाले ट्रम्प का कहना है कि संगठन ने अमेरिका के साथ गलत व्यवहार किया है।
उन्होंने संगठन से अमेरिका के अलग होने की संभावना को लेकर चेतावनी दी, जो राष्ट्रपति की व्यापार नीतियों और डब्ल्यूटीओ की खुली व्यापार प्रणाली के बीच संघर्ष को दर्शाती है। अमेरिका ने डब्ल्यूटीओ के विवाद निपटारा प्रणाली में नए न्यायाधीशों के चयन को भी अवरुद्ध कर दिया है, ताकि वह इसके निर्णय जारी करने की क्षमता को प्रभावित कर सके।

ट्रंप राष्ट्रपति बनने से पहले भी डब्ल्यूटीओ पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते रहे हैं। 2017 में, ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा था, 'डब्ल्यूटीओ को सभी को लाभ पहुंचाने के लिए स्थापित किया गया था, लेकिन हम डब्ल्यूटीओ में लगभग सभी मुकदमे हार जाते हैं।'

स्तन कैंसर से बचने के लिए ये हैं सही तरीके : पं. विनोद मिश्रा

संबंधित इमेज
स्तन कैंसर से बचने के लिए ये हैं सही तरीके
TOC NEWS @ www.tocnews.org

आयुर्वेद के अनुसार कैंसर (कर्क रोग) सिर्फ 3 तरह का होता है रक्त कैंसर ,हड्डी कैंसर और मांस का कैंसर। आयुर्वेद में इसे कर्करोग भी कहा जाता है।

भारत में बीते एक दशक में स्तन कैंसर के मामले कई गुना बढ़ गए हैं। स्तन कैंसर पश्चिमी देशों की तुलना में भारतीय महिलाओं को कम उम्र में भी शिकार बना रहा है। भारतीय औरतों में स्तन कैंसर होने की औसत उम्र लगभग 47 साल है, जो कि पश्चिमी देशों के मुकाबले 10 साल कम है। सही जानकारी, जागरुकता, थोड़ी सी सावधानी और समय पर इसके लक्षणों की पहचान और इलाज से इस समस्या को हराया जा सकता है।
 
*आयुर्वेद चिकित्सक पं विनोद मिश्रा* ने कहा, यह एक ऐसी बीमारी है, जिसका पता लगाकर जड़ से खत्म किया जा सकता है। इसके लिए इसका पता लगाना बहुत जरूरी है और इसके लिए शुरुआती जागरुकता बहुत जरूरी है। इसके लिए हर औरत को अपने आप अपने स्तनों की जांच करनी चाहिए और किसी भी प्रकार की असामान्य स्थिति में इसकी डॉक्टरी जांच करानी चाहिए। महिलाओं को महीने में एक बार स्तन की जांच करनी चाहिए।
 
 इसे लेकर आयुर्वेद चिकित्सक मिश्रा ने कहा, एक महिला अपने स्तन को अच्छी तरह जानती है। मसलन, उसका आकार क्या है, इत्यादि। अगर स्वत: जांच के दौरान किसी भी प्रकार की असामान्य बात नजर आती है तो उसकी जांच होनी चाहिए। इस समस्या को टालने से बढ़ जाएगी और इसके बाद एक महिला को उसी के लिए लम्बा इलाज करना होगा।
 
*स्वत: जांच का सबसे अच्छा समय क्या होता है?*
 जिन महिलाओं में माहवारी आ रही है, वे माहवारी शुरू होने के 10 दिन बाद और जिनकी माहवारी बंद हो गई है, वे महीने में एक दिन तय करें लें और जांच करें। दाहिने हाथ से बायां स्तन और बाएं हाथ से दाहिन स्तन गोल-गोल घुमाकर देखें और अगर कोई भी असामान्य बात नजर आती है, मसलन किसी भी प्रकार का दर्द या फिर निपल्स से किसी भी प्रकार सा स्राव होता है तो इसकी तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं।*
 
आयुर्वेद चिकित्सक के मुताबिक जो महिलाएं 40 साल पार कर गई हैं, उन्हें साल मे एक बार मैमोग्राफी करानी चाहिए। इस जांच से इस बीमारी का उस समय पता चलता है, जब आपको किसी भी प्रकार की समस्या का अहसास नहीं हो रहा होता है। अगर आपने किसी भी प्रकार की गांठ को नजरअंदाज किया तो वह कैंसर का रूप ले सकता है।स्वत: जांच से इस बीमारी का बिना किसी चिकित्सकीय निरीक्षण के पता लगाया जा सकता है और समय रहते इसका आयुर्वेदिक इलाज कराया जा सकता है। *यहां मैं बताना चाहूं कि मैमोग्राफी के दौरान कीमोथैरेपी लेना बहुत ज्यादा खतरनाक होता है, इसलिए कोशिश करें की आयुर्वेदिक चिकित्सा ही कराएं*
 
*स्तन कैंसर कैसे होता है?*  इसे लेकर आयुर्वेद चिकित्सक पं विनोद मिश्रा ने कहा, यह एक पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन नाम का एक कम्पाउंड है। *ये खाने के पदार्थो, मेकअप के सामानों में,पालीश कास्मेटिक्स आदिवासी में पाज जाते हैं*। इनका स्तन कैंसर से सीधा सम्बंध है। यह दुनिया भर में होता है। *स्तन कैंसर का दूसरा कारण है फास्ट फूड का बढ़ता चलन*
 
*आपको किसी भी प्रकार का बदलाव नजर आए तो सावधान हो जाइए। स्तन के स्किन के ऊपर कुछ भी असामान्य नजर आए तो सावधान हो जाइए। सबसे जरूरी बात, अगर निपल से बिना छुए कोई तरल पदार्थ निकल रहा है तो उसे गम्भीरता से लीजिए। इसे कभी नजरअंदाज मत कीजिए
 
*विशेष बात:- कैंसर के इलाज हेतु कभी भी अंग्रेजी दवाइयों वाली कीमोथैरेपी ना ले इसमें आयुर्वेदिक कीमोथैरेपी ही ले जिससे कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता।*
 
*आयुर्वेदिक परामर्श व कीमोथैरेपी हेतु संपर्क करें*
 पं. विनोद मिश्रा
*(नाड़ी वैद्य- आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सक)*
                   👉* 9827334608 , 8770448757 *
👈
   *आरोग्य सेवा शोध एवं कल्याण संस्थान भोपाल मध्य प्रदेश*
*(🙏कृपया इस जानकारी को जनहित में जरूर शेयर करें🙏)*

पुष्पराजगढ क्षेत्र मे एकात्म यात्रा का भव्य स्वागत

Image may contain: 11 people, including Om Sarawgi, people smiling, people standing
TOC NEWS @ www.tocnews.org
बृजेन्द्र सोनवानी // 9584621252
पुष्पराजगढ. मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री दिग्विजय सिंह जी के एकात्म यात्रा का आगमन कल दिनांक को पुष्पराजगढ क्षेत्र मे हुआ जहा पर पुष्पराजगढ क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक आदरणीय श्री फुंदेलाल सिंह मार्को जी के गरिमामयी उपस्थिति पर समस्त ग्राम वासीयो ने अधिक से अधिक संख्या पर एकत्रित होकर मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी का बडे ही हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया
एकता यात्रा के स्वागत मे विशेष रूप से उपस्थित पुष्पराजगढ क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक आदरणीय फुंदेलाल सिंह मार्को पूर्व जिला कार्यवाहक अध्यक्ष श्री संतोष पांडे जी यूथ कांग्रेस विधानसभा यूवा नेता आशुतोष सिंह मार्को जी महीला सचिव यशोदा सिंह पाटले जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामसिंह आर्मो जी सेक्टर प्रभारी हीरा सिंह टेकाम जी यूथ कांग्रेस अमरकंटक नगर अध्यक्ष बिरू तंबोली जी एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता*

साईखेङा : गनेश प्रसाद रूसिया उच्च श्रेणी शिक्षक हुये सेवा निवृत्त

Image may contain: 3 people
साईखेङा : गनेश प्रसाद रूसिया उच्च श्रेणी शिक्षक हुये सेवा निवृत्त
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
साईखेङा - विगत दिवस अपनी लगभग 40वर्ष  सेवाऐ देने के वाद आज गनेश प्रसाद रूसिया उच्च श्रेणी शिक्षक वनवारी से सेवा निवर्त हुये उनका विदाई समारोह शाला वनवारी मे रखा गया विदाई समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप विधायक गोविन्द पटैल  जीवन लाल ढिमोले  वीईओ एस एम नागवंशी व्याख्याता डी के चतुर्वेदी प्राचार्य एम के चक्रवती के सानिघ्य मे विदाई की गई  
इस मोके पर श्री रूसिया जी को सभी शिक्षको के द्वारा वाजे के साथ घर तक छोङा इस मोके पर शिक्षक निरंजन सिह राजपूत राजू शुक्ला वेणीशंकर पटैल शेख जफर  सुरेन्द्र पटैल आनंद चोकसे उमाकांत पचोरीअनीष शाह एवं संकुल से सभी शिक्षक उपस्थित रहे मंच का सफल संचालन उमाकांत पचोरी ने किया

"सर्व ब्राह्मण महासभा साईंखेड़ा" ने 'जिला कलेक्टर' के खिलाफ 'थाना प्रभारी' को सौंपा ज्ञापन

"सर्व ब्राह्मण महासभा साईंखेड़ा" ने 'जिला कलेक्टर' के खिलाफ 'थाना प्रभारी' को सौंपा ज्ञापन
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा. आज दिनांक 31/08/2018 को "सर्व ब्राह्मण महासभा साईंखेड़ा" द्वारा महामहिम राज्यपाल जी के नाम थाना प्रभारी साईंखेड़ा 'शिवमंगल सिंह जी राठौर' को एक ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन में 'जिला कलेक्टर नरसिंहपुर' की जनसुनवाई में वरिष्ठ नागरिक 'पं. पी.के पुरोहित' जी के साथ किए गए अभद्र व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की गई बताया गया कि कलेक्टर की जनसुनवाई में खुरपा की सड़क की समस्या को लेकर पहुंचे 61 वर्षीय प्रमोद जी पुरोहित को जेल भेजने की घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
 
शीघ्र उचित कार्रवाई ना होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर साईंखेड़ा सर्व ब्राह्मण महासभा से वरिष्ठ मार्गदर्शक पं. श्री रामेश्वर दयाल जी बसेडिया, 'अध्यक्ष' पं. अनुराग जी शर्मा, 'संगठन मंत्री' पं. राकेश जी खेमरिया, अजय शंकर जी तिवारी,प्रफुल्ल जी दीक्षित,राकेश जी शर्मा, आशीष जी शुक्ला, मिलन जी दुबे, अमित जी दुबे , राजू जी मिश्रा, सतीश जी दीक्षित(देतपोन), अभिषेक जी बोहरे(पिठवानी), अनिल जी मिडोतिया, शिवम जी बसेडिया, मिलन जी दुबे,आशीष जी तिवारी, अंकित जी दुबे, शिवांश जी दुबे, प्रशांत जी बोहरे, निशात जी बसेडिया, विकास जी शर्मा, राहुल जी तिवारी, श्यामू जी पाठक, कपिल जी पाराशर, आदि बड़ी संख्या में विप्र समाज के सदस्य उपस्थित रहे ।

गाडरवारा : ग्राम खुरपा कि यह सड़क जिसके कारण 61 वर्षीय बुजुर्ग को जाना पड़ा जेल

Image may contain: tree, sky, outdoor and nature
गाडरवारा : ग्राम खुरपा कि यह सड़क जिसके कारण 61 वर्षीय बुजुर्ग को जाना पड़ा जेल
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर. गाडरवारा यह मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के ग्राम खुरपा कि वही सड़क है जिसके निर्माण की मांग को लेकर 61 वर्षीय बुजुर्ग पंडित पी के पुरोहित जो जनसुनवाई में गए थे और इस सड़क को लेकर कलेक्टर से सड़क बनवाने की मांग की थी पर इस सड़क ने उन्हें जेल की यात्रा करा दी यह सड़क आज भी ऐसी ही है. 
जैसे 21 तारीख को थी वेसी आज भी है इस सड़क को देखने आज तक ना कोई नेता पहुंचा ना कोई अधिकारी बीते कई महीनों से इस सड़क को बनवाने के लिए जनता के द्वारा शासन को आवेदन दिए जा चुके हैं यह सड़क महज 2 किलोमीटर है यह सड़क  नेताओं पर भारी है जो सिर्फ विकास की बातें करते हैं नेताओं के पास कलेक्टर के बेगुनाही के प्रमाण हैं पर इस बात के साथ किसी के पास नहीं है कि इस सड़क का क्या होगा गांव में कोई बीमार होता है तो उसे स्वास्थ्य केंद्र तक लाना मुश्किल हो जाता है बच्चे जब स्कूल जाते हैं तो कीचड़ से लथपथ होकर वापस लौटते हैं
महिलाएं और बुजुर्ग दुआ करते हैं कि बारिश ही ना हो जब बारिश ही नहीं होगी तो सड़क भी खराब नहीं होगी बस यही बात  सुनाने खुरपा निवासी PK पुरोहित गए हुए थे उन्होंने नरसिंहपुर कलेक्टर महोदय से कहां की हम ग्रामवासियों ने इस सड़क को बनाने के लिए कई बार शासन को आवेदन दिए हैं लेकिन आज तक इस सड़क का निर्माण ना होना ग्राम की जनता की समझ में नहीं आ रहा है वैसे तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बता रहे हैं लेकिन यहां की सड़कों की बात करो तो सफर जेल में जाकर खत्म होता है
pk पुरोहित के साथ आम जनता का आक्रोश ही कलेक्टर की लानत मलामत करने का है उन्हें ऐसा कलेक्टर नहीं चाहिए जो धैर्यवान एवं संयमित ना हो सामाजिक संगठनों ने भी PK पुरोहित के साथ अपनी आवाज मिलाई है एक तरफ जेल में गुजारे 4 दिन लौट आने की लड़ाई तो सड़क निर्माण की आस में पूरी डबडबाई आंखों की जंग जारी है आम जनता का आक्रोश भाजपा के चुप रहने वाले जिम्मेदारों से कई सवाल कर रहा है जिनके जवाब स्थानीय नेताओं के पास ना सही पर मुख्यमंत्री के पास जरूर सूबे के मुखिया को सब जानकारी हो गई है लेकिन नेता अभी अनजान हैं जानते हैं की जन आशीर्वाद यात्रा नरसिंह नगरी में लाने से पहले इंसाफ होना जरूरी है
शायद अब यहां के नेताओं को शर्म नहीं आती कि किसी बुजुर्ग के रोने पर उसके आंसू बहाने पर  कलेक्टर से भी यह पूछना गवारा नहीं करते कि आकर उस रोड का किया हुआ वही तो शिवराज जी की मंशा पर भी पलीता लगाने पर उतारू हैं अब तक तो किसी भी नेताओं ने किसि जिम्मेदार अधिकारी से भी बात नहीं की है इन हालातों में जनता के प्रति जनसेवकों की जवाबदारी और लोक सेवकों की बीमारी का अंदाजा लगाया जा सकता है फिलहाल यह सड़क भाजपा कांग्रेस को और ऊंचाई पर भी ले जाने का निमित्त हो सकती है

छतरपुर की डॉक्टर गायत्री नामदेव निलंबित, मेडिकल संचालक से रिश्वत मागने का ऑडियो हुआ था वायरल

डॉक्टर गायत्री नामदेव निलंबित, रिश्वत मागने का ऑडियो हुआ था वायरल।
छतरपुर की डॉक्टर गायत्री नामदेव निलंबित, मेडिकल संचालक से रिश्वत मागने का ऑडियो हुआ था वायरल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर // डॉ महेंद्र तिवारी : 9981157026 

रिश्वतखोर शासकीय डॉक्टर गायत्री नामदेव निलंबित,मेडिकल स्टोर से लगातार रिस्वत की मांग कर रही थी, डॉक्टर की रिश्वत का ऑडियो हुआ था वायरल, कलेक्टर रमेश भंडारी के प्रतिवेदन पर स्वास्थ संचालक ने किया निलंबित

छतरपुर, मध्यप्रदेश के छतरपुर में पदस्थ रिश्वत मांगने वाली शासकीय डॉक्टर गायत्री नामदेव को निलंबित कर दिया गया है , सागर रोड स्थित मेडिकल स्टोर संचालक रवि मोहन सिन्हा से दवाओं पर कमीशन मांगने की ऑडियो रिकॉडिंग वायरल होने के बाद हुई जांच में महिला डॉक्टर को दोषी पाते हुए स्वास्थ्य संचालक ने गुरुवार को उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया !
ज्ञातव्य है कि छतरपुर के जिला अस्पताल में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गायत्री नामदेव उक्त मेडिकल स्टोर संचालक से दवाओं के पर्चे भेजने के एवज में प्रतिमाह पैसों की मांग करती थी ,ज्यादा पैसे मांगने से तंग आकर मेडिकल संचालक ने अपने मोबाइल पर ऑडियो रिकॉडिंग कर उसे वायरल कर दिया था। मीडिया कवरेज और शिकायती आवेदन पर कलेक्टर रमेश भंडारी ने सीएमएचओ से जांच कराते हुए प्रतिवेदन स्वास्थ संचालक को भेजा था, जिस पर जिला अस्पताल छतरपुर में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गायत्री नामदेव को निलंबित कर दिया गया !

प्रतिभा सम्मान समारोह 2 को द्वारिकापुरी मनासा में

TOC NEWS @ www.tocnews.org

नीमच - समाज में छुपी हुयी प्रतिभाये जो कक्षा 10वीं, 12 वीं, बी.ए./एम.ए./ डिप्लोमा में वर्ष 2018 की परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओ सहित समाज के गौरव में प्रतिष्ठीत जन, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, चित्रकार, इंजीनियर, डॉक्टर, गायक, पुजारी आदि का भी सम्मान आगामी 2 सितम्बर, रविवार को प्रातः11 बजे द्वारिकापुरी धर्मशाला मनासा में दशनाम गोस्वामी समाज चेतना मंच के तत्वाधान में किया जायेगा। 

बबलू गोस्वामी व स्मरथगिर गोस्वामी ने प्रेस नोट जारी कर बताया की मालवा मेवाड़ क्षेत्र के लगभग 7 जिले की प्रतिभाओ के सम्मान में दशनाम गोस्वामी चेतना मंच द्वारा विराट आयोजन आयोजित किया जा रहा है। जिसमे 1 सितम्बर को रात्रि 8 बजे प्रतिभाओ का सांस्कृतिक कार्यक्रम, रात्रि 9 बजे समाज के महंत जन का आशीर्वचन व 2 सितम्बर को प्रातः 7 बजे स्वल्पाहार, प्रातः 9 बजे नगर में भव्य वाहन रैली, प्रातः 11 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह अतिथियो की उपस्थिति में व कैरियर मार्गदर्शन का विराट आयोजन आयोजित किया जायेगा। जिसमे हजारो समाज बन्धुओ की उपस्थिति में लगभग 300 से अधिक प्रतिभाओ का सम्मान किया जायेगा।

दोपहर 1 बजे सामूहिक स्नेह भोज रखा जायेगा। दशनाम गोस्वामी समाज चेतना मंच ने सभी गोस्वामी समाज बन्धुओ से अपील की है की सपरिवार पधारकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करे।

Thursday, August 30, 2018

रक्षा बंधन : मंत्री कार्यालय में मनाया गया रक्षा बंधन सरोज सिंह ने बाँधा




TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
मालथौन.  मध्य प्रदेश के ग्रह  एंव परिवहन मंत्री एवं इनके परिवार के लोग क्षेत्र की जनता के साथ हर कदम पर सहयोग की भावना से खड़े रहते हैं। इस परिवार में मंत्री द्बव की धर्म पत्नी श्रीमति सरोज सिंह तो हरदम जनता से जुड़ी रहती है जनता के बीच सहयोग की भावना से मदद के लिए तैयार रहती है 
प्रति  साल की भाँति  इस रक्षा बँधन पर्व पर मंत्री कार्यालय में क्षेत्रीय जनता से मुलाकात की एव रक्षा सूत्र वाँधा एव कहा कि हम अभी मिलकर एक दूसरे का सहयोग करे अन्याय के खिलाफ खडे़ होकर समग्र विकास की मुख्य धारा में शामिल हों।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल  मनोहर लाल सोनी  ब्रजेश पाँडे  मालथौन सरपंच नीलकमल राजपूत एवं हजारो की तादाद मे युवा एव  क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही। ए एन आई इंडिया न्यूज रिपोर्टर अनिल तिबारी को इस अवसर पर रक्षा वंधन बांधा।

पाकिस्तान: पंजाब प्रांत में अश्लील फिल्म के पोस्टर लगाने पर प्रतिबंध

अश्लील फिल्म के पोस्टर लगाने पर प्रतिबंध के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सूचना मंत्री फैयाजुल हसन चौहान ने गुरुवार को सिनेमाघरों के प्रदर्शित की जाने वाली अश्लील फिल्म के पोस्टर लगाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ-सात मंत्री ने सिनेमाघरों से कहा कि यदि कोई अश्लील पोस्टर लगाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा और थियेटर को बंद भी किया जा सकता है। सूचना मंत्री चौहान ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है जिसके साथ में वो लेटर भी है जो प्रांत के सिनेमाघरों को जारी किया गया है।
चौहान ने अधिसूचना के मुताबिक आदेश दिया है कि इंडेंट विज्ञापन जांच अधिनियम 1993 और पंजाब मोशन पिक्चर ऑर्डिनेंस 1979 के तहत अश्लील फिल्में आर साइनबोर्ड लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि मंत्री के इस अधिसूचना में अश्लील शब्द को स्पष्ट रूप से परिभाषित नहीं किया गया है। जिसको लेकर लोगों में गुमराह की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि जब तक अश्लील का परिभाषा सामने आएगा तब तक ये कैसे पता चलेगा कि कौन सा पोस्टर अश्लील है और कौन सा नहीं है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ नेता ने कहा कि है कि यदि पंजाब प्रांत को कोई सिनेमाघर अंदर या बाहर अश्लील पोस्टर लगाता है तो पहली बार में उस पर जुर्माना लगाया जाएगा इसके बाद भी अगर वो नहीं मानते हैं और पोस्टर लगाते हैं तो ऐसी स्थिति में सिनेमाघर को बंद कर दिया जाएगा। बुधवार को मंत्री का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वो अश्लीलता के लिए मीडिया को दोषी बताते हुए नजर आ रहा हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। पाकिस्तान की फिल्मों और मंच शो उद्योग के पतन के लिए जिम्मेदार हैं।

नोटबंदी पर आई इस रिपोर्ट ने मचाया राजनीतिक घमासान, राहुल को भाजपा का करारा जवाब

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
नोटबंदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि नोटबंदी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के कालाधन बेकार हो गया, इसी की वजह से राहुल निराश हैं.

नोटबंदी पर आई इस रिपोर्ट ने मचाया राजनीतिक घमासान, राहुल को भाजपा का करारा जवाब
 
 
राहुल गांधी ने नोटबंदी के आंकड़ों के आधार पर बोला जोरदार हमला. (फोटो : गूगल)

नोटबंदी पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट आने के बाद से राजनीति बवाल मच गया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने जिस काले धन पर हमले के नाम पर नोटबंदी की थी, कांग्रेस अब उसे सबसे बड़ा स्कैम करार दे रही है। सामने आए राहुल गांधी ने कहा कि देश के 10-15 धनाढ्यों को फायदा पहुंचाने के लिए नोटबंदी की गई। लेकिन, अब भाजपा की ओर से करारा हमला हुआ है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 2014 के बाद से कितने नए धनाढ्य पैदा हुए हैं, राहुल गांधी उसकी सूची लेकर आएं। जिनके नाम वे गिना रहे हैं, तमाम लोग पहले से ही धनाढ्य हैं।

 
 
संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष पर बोला जोरदार हमला. (फोटो : गूगल)

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के पुरखों ने पैसा लूट-लूट कर रखा था, जीप स्कैम से अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम से बनाए गए सारे पैसे नोटबंदी के बाद कागज बन गए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 15 उद्योगपतियों का नाम ले रहे है। उनमें से कोई एक उद्योगपति बता दीजिए जो 2014 के बाद अमीर बना हो? रोज-रोज घिसी पिटी बात करने से कुछ नहीं बदलता। सच तो ये है कि हमारी सरकार ने कालेधन के लिए एसआईटी बनाई, कांग्रेस इससे बचती रही। कांग्रेस की वजह से बैंकों का देश का एनपीए बढ़ा, फोन पर बिना किसी सिक्यॉरिटी के बांटे गए हजारों करोड़ के लोन दिए गए।पात्रा ने कहा कि नोटबंदी के दौरान ही सर्वाधिक नक्सलियों का समर्पण हुआ और राहुल नोटबंदी को ही गलत बता रहे हैं। नोटबंदी के बाद 3 लाख फर्जी कंपनियां बंद हो गईं। क्या ये सरकार की उपलब्धि नहीं है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इससे पहले नोटबंदी पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का मुख्य एजेंडा काला धन वापस लाना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नोटबंदी का फायदा भाजपा ने अपने निजी आर्थिक हित के लिए किया। इसके जरिए भाजपा ने अपने लोगों को फायदा पहुंचाया। और गरीबों का पैसा अमीरों को बांटा गया है। दरअसल नोटबंदी एक घोटाला है। जिसमें 15-20 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया है। राहुल ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए यहां तक कहा कि उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था बिगाड़ दी और अरुण जेटली लंबे-लंबे ब्लॉग लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी कोई गलती नहीं बल्कि भाजपा शासन की जानबूझकर की गई साजिश है। इसके बाद राहुल अंबानी की तरफ बढ़े और उन्होंने कहा कि राफेल पर उनकी पीएम मोदी से क्या डील हुई, ये पूरा देश जानना चाहता है।

 
 
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने नोटबंदी का किया बचाव. (फोटो : गूगल)

राहुल गांधी ने फिर दोहराया कि अंनिल अंबानी को ही राफेल का ठेका क्यों दिया गया। 500 करोड़ का विमान 1600 करोड़ में क्यों खरीदा गया। जब इतना सब हुआ तो राफेल सौदे पर जेपीसी जांच क्यों नहीं होनी चाहिए। आज ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल की इस मांग पर चुटकी ली थी। उन्होंने जेपीसी को झूठी पार्टी कांग्रेस की संज्ञा दी थी। वहीं, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है कि कौन कहता है कि नोटबंदी करेंसी को कम करने के लिए की गई थी। लोगों के घरों की तिजोरी में कैद तीन से चार लाख करोड़ बैंकिंग सिस्टम में आए हैं। इसे आप उपलब्धि नहीं मानेंगे। करेंसी को आप ब्लैक एंड व्हाइट में नहीं देख सकते। इसे रखने वालों तक सरकार की पहुंच हुई है। नोटबंदी का असली मकसद तो यही था कि कालेधन को किन लोगों ने दबाकर रखा था, उसे सामने लाया जाए।

राजद्रोह के मामले पर अदालत ने कहा- 14 सितंबर तक पेश हों हार्दिक पटेल

हार्दिक पटेल के लिए इमेज परिणाम
राजद्रोह के मामले पर अदालत ने कहा- 14 सितंबर तक पेश हों हार्दिक पटेल
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
अहमदाबाद: पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल से एक अदालत ने आज कहा कि वह राजद्रोह के मामले में 14 सितंबर को पेश हों. सत्र अदालत पटेल और उनके दो पूर्व सहयोगियों के खिलाफ मामले में 14 सितंबर से आरोप तय करना शुरू करेगी. बता दें आरोप तय करना एक प्रक्रिया है जिसके बाद मुकदमा शुरू हो जाता है.
हार्दिक की अनुपस्थिति में आरोप तय करने मांग
हार्दिक पटेल के वकीलों ने अदालत को सूचित किया कि उनके मुवक्किल आज उपस्थित नहीं हो पाए क्योंकि वह आरक्षण की मांग को लेकर अहमदाबाद के नजदीक अपने घर भूख हड़ताल पर हैं. चूंकि सह आरोपी चिराग पटेल और दिनेश बम्भानिया उपस्थित थे, इसलिए लोक अभियोजक सुधीर ब्रह्मभट्ट ने अदालत से हार्दिक की अनुपस्थिति में आरोप तय करने की शुरुआत करने का आग्रह किया.
हिंसा भड़काने पर हुआ था मामला दर्ज
हालांकि क्योंकि दोनों आरोपियों के वकील मौजूद नहीं थे, इसलिए सत्र न्यायाधीश डी पी महिदा ने सुनवाई 14 सितंबर तक के लिए टाल दी. अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने वर्ष 2015 में आरक्षण आंदोलन के दौरान ‘‘सरकार को हटाने के इरादे से’’ हिंसा भड़काने के आरोप में हार्दिक और अन्य के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया था. हार्दिक पटेल के नेतृत्व में अगस्त 2015 में हुए आंदोलन के दौरान गुजरात में कम से कम 13 लोग मारे गए थे. उच्च न्यायालय ने जून 2016 में हार्दिक को मामले में जमानत दे दी थी.

बता दें कि पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस दौरान पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को तृणमूल कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियों का समर्थन मिला. पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के प्रमुख पटेल पाटीदार समुदाय के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण के अलावा, राज्य के किसानों के लिए कर्ज माफी की भी मांग कर रहे हैं.

गाडरवारा : कलेक्टर के ख़िलाफ़ मौन होकर" मुखर" हुआ जनमानस

GADARWARA 02
गाडरवारा : कलेक्टर के ख़िलाफ़ मौन होकर" मुखर" हुआ जनमानस
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा : आम जनता ने कहा निर्दोष बुजुर्ग को अपनी व्यतिगत कुंठा के चलते कलेक्टर अभय वर्मा ने 4 दिन के लिए भेज जेल ..लोगो का बड़ा आरोप कलेक्टर स्वमं शराब पीकर करते हैं जनसुनवाई ..कलेक्टर को निलंबित करने और आपराधिक प्रकरण दर्ज करने आम जनता सड़कों पर ..मौन और अहिंसक ढंग से लोगो ने किया कलेक्टर का प्रतिवाद ...

मर्जी से शादी करने वाली लड़कियों की न्यूनतम उम्र 25 साल हो : जैन मुनि



रवीन्द्र जैन

भोपाल। दिगम्बर जैन आचार्य निर्भय सागर महाराज ने भारत सरकार को सुझाव दिया है कि देश में किसी भी धर्म या समाज की लड़की यदि अपनी मर्जी से शादी करना चाहे तो उसकी न्यूनतम उम्र कानूनन 25 साल तय की जाना चाहिए। वर्तमान में लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल होने से लाखों बच्चियां    अपनी मर्जी से शादी तो कर लेती हैं, लेकिन दिमागी तौर पर परिपक्व न होने से यह शादियां सफल नहीं हो पाती। जैन मुनि का कहना है कि इस मुद्दे पर सभी धर्म और समाज के धर्मगुरुओं को विचार करना चाहिए।

भोपाल के शाहपुरा जैन मंदिर में चातुर्मास कर रहे आचार्य निर्भय सागर महाराज जी ने अग्निबाण से एक खास बातचीत में कहा कि भारत के संविधान के अनुसार देश में चुनाव लडऩे की उम्र 25 साल तय है। संविधान निर्माता जानते थे कि 25 साल का व्यक्ति दिमागी तौर पर परिपक्व होता है इसलिए यह उम्र तय की है। उन्होंने कहा कि माता-पिता की अनुमति से और उनकी इच्छा से जो यदि लड़कियां शादी करती हैं  तो 18 साल की उम्र जायज है, क्योंकि माता-पिता अपने विवेक से लड़कियों के  लिए अच्छा वर तलाश लेते हैं। लेकिन जो लड़कियां भावुकता में आकर 18 की उम्र पूरी करते ही घर और परिवार, माता-पिता से विद्रोह करती शादी करती हैं तो ऐसी बहुत सी शादियां सफल नहीं हो पाती और परिपक्व होने पर यही लड़कियां अपने निर्णय पर पछताती करती दिखाई देती हैं।

संविधान में संशोधन हो :

आचार्य निर्भय सागर महाराज जी का कहना है कि यह एक गंभीर सामाजिक मुद्दा है जिस पर देशभर में जनजागरण अभियान चलाया जाना चाहिए। सत्ता में बैठे लोगों को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और सामाजिक संगठनों को इस मुद्दे पर संवाद करना चाहिए। आचार्यश्री ने कहा कि यदि सभी धर्म और समाज के लोग सहमत हो तो संविधान संशोधन कर इसे लागू किया जाना चाहिए।

भोपाल से करेंगे शुरूआत :

निर्भय सागर जी महाराज ने कहा कि वे पिछले  तीन चार साल से इस विषय पर चिंतन और मनन कर रहे हैं। अब भोपाल में उन्होंने इस विषय पर सभी धर्मों के धर्म गुरुओं से चर्चा करने का मन बनाया है। यदि सभी के विचार आपस में मिले तो इस अभियान की शुरुआत इसी साल भोपाल से करके पूरे देश में फैलाने का प्रयास करेंगे।

रिश्वत लेते जनशिक्षक को लोकायुक्त सागर की टीम ने पकड़ा

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर // डॉ महेंद्र तिवारी : 9981157026 
छतरपुर - किशनगढ़ में 5 हजार की रिश्वत लेते जनशिक्षक(समन्यवक) को लोकायुक्त ने पकड़ा, आवेदक त्रिलोक सिंह से स्वसहायता समूह का ठेका निरस्त ना करने एवं हर माह 500 रुपए फिक्स देने पर मांगी थी रिश्वत, 6 हजार रुपए की थी मांग, जनशिक्षक सुनील जैन संकुल किशनगढ़ में है पदस्थ, सागर लोकायुक्त निरीक्षक बीएम द्विवेदी एवं निरीक्षक संतोष जामरा की टीम की कार्यवाही।

11 वाहनो से 60 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला नेताओ के वाहन से निकाली नम्बर प्लेट


TOC NEWS @ http://tocnews.org/

आज भी जारी रही आरटीओ उडनदस्ते की कार्रवाई

होशंगाबाद । आरटीओ उडनदस्ते ने आज फिर भोपाल तिराहे पर जिला परिवहन निरीक्षक दीपक भललावी के मागॅदशॅन मे वाहनादि पर कार्रवाई की । ततसबंध मे उडनदस्ते के पप्पन मुद्गगल ने बताया कि आज भोपाल तिराहे पर 11 वाहनो से नम्बर प्लेट निकाली गई जिसमे पार्टी पदाधिकारी के पदनाम का उल्लेख था ।
वही राजनीतिक पार्टी के मोनो व नम्बर प्लेट मे अपने अपने पद लिखे गए थे।ऐसे वाहनो पर कार्रवाई कर लगभग 60 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला गया है । गौरतलब रहे कि अब तक आरटीओ उडनदस्ते के द्वारा ऐसे वाहनो पर कार्रवाई कर दो लाख से अधिक का जुर्माना वसूला जा चुका है ।


भारत ओमान रिफायनरी की गैस से आसपास के सेंकडो लोग है परेशान

Image may contain: outdoor

  
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी  : 9993159460
  • म.प्र प्रदूषण नियत्रण विभाग की रिपोर्ट पहुंची केंद्रीय वोर्ड
  • रिपोर्ट आने के बाद रिफायनरी प्रबंधन पर कार्रवाई की संभावनाये बड़ी
भारत ओमान रिफायनरी से आ रही गैस की बदबू से आसपास के सेंकड़ो लोगों को जल्द ही निजात मिल सकती है क्योंकि मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने सेंट्रल बोर्ड को जांच रिपोर्ट भेज दी है
दरअसल में देश  की वंबर वन भारत ओमान रिफायनरी के आसपास के गांव आगासोद,देहरी,कठाई, सेमरखेड़ी,किर्रोद सहित दर्जनो  गांव के सेकड़ो लोग आ रही गैस की बदबू से परेशान है गैस की बदबू से बच्चो के स्वास्थ पर सीधा असर पड़ रहा है और लोग सर दर्द ,उल्टी जैसी परेशानी से झूझ रहे है और बच्चे स्कूलों और घरों मे नाक बंद करके पड़ाई करने को मजबूर थे!
बर्षो से तकलीफ झेल रहे ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री ऑनलाईन से लेकर कलेक्टर,एसडीएम तक को दर्जीनो शिकायतें की है लगातार शिकायत होने के  बाद मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग सागर की टीम ने जगह जगह गांव वायू प्रदूषण की जांच की! प्रदूषण विभाग के इंजीनियर सतीष चौकसे के अनुसार की गई वायू की लीगल सेंपलिंग कर जांच रिपोर्ट सेंट्रल प्रदूषण नियंत्रण को भेजी गई है
अगर जांच रिपोर्ट मे प्रदूषण पाया जाता है तो रिफायनरी प्रबंधन पर लीगल एक्शन लेंगे! फिलहाल गांव के लोगों को रिफायनरी से आ रही गैस की बदबू से नजात मिलने की संभावनायें बड़ती नजर आ रहीं है और रिफायनरी के द्वारा  प्रदूषण की जा रही गांव गांव में जांच के बाद भी नियंत्रण नही कर पाना भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता!


इराक में आत्मघाती धमाका, 11 की मौत 40 घायल

इराक में आत्मघाती धमाका, 11 की मौत 40 घायल के लिए इमेज परिणाम
इराक में आत्मघाती धमाका, 11 की मौत 40 घायल
बगदाद: इराक पुलिस ने बताया है कि एक आत्मघाती हमलावर ने बुधवार को पश्चिमी इराक में अल-क़ैम शहर में एक वाहन, जिसमे वह बैठा था में विस्फोट कर लिया, इस धमाके में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं, जिनमें पांच सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. यह धमाका अल-क़ैम के बाहरी इलाके में चेकपॉइंट पर हुआ. पुलिस कप्तान महमूद जससेम ने इस खबर की पुष्टि की है.
उल्लेखनीय है कि अल-क़ैम शहर, इराक की राजधानी बगदाद से 340 किलोमीटर दूर सीरिया देश की सीमा पर स्थित है. इराक प्रशासन ने इराक और सीरिया के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) से पिछले साल नवंबर में इस शहर को आज़ाद करवा लिया था, जिसके एक महीने बाद इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल आबादी ने जिहादियों पर विजय की घोषणा की थी.
इसके बाद से इराक सेना ने इराक के आबादी भरे इलाकों से आतंकियों का सफाया करने के लिए कई अभियान चलाए थे, इन्ही अभियानों के चलते सेना ने आतंकियों पर कई हमले भी किए थे. माना जा रहा है कि इन्ही अभियानों से बौखलाए आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया है, हालांकि अभी तक आतंवादियों द्वारा इसकी जिम्मेदारी नहीं ली गई है. आपको बता दें कि इराक और सीरिया दोनों देशों ने आईएसआईएस के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है.

Wednesday, August 29, 2018

मनीष पांडे की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया

मनीष पांडे की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया
मनीष पांडे की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया
इंडिया बी ने ऑस्ट्रेलिया ए को चार टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज के फाइनल मुकाबले में 9 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया। ऑस्ट्रेलिया ए की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवरों में 225 रनों पर सिमट गई। भारत बी ने 36.3 ओवरों में सिर्फ एक विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। मनीष पांडे को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई ए टीम कोे सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट और उस्मान ख्वाजा ने 51 रनों की शानदार शुरूआत दिलाई, ख्वाजा ने 23 रनों का योगदान दिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 106-3 कर दिया था। कप्तान ट्रेविस हेड बिना खाता खोले आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए कई बल्लेबाजों को अच्छी शुरूआत मिली, लेकिन कोई भी लंबी पारी नहीं खेल पाया।
विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरे के 53 रन और डार्सी शॉर्ट के 72 रनों के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 200 का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुई। अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर खेलने में भी नाकाम रही। इंडिया बी टीम के लिए श्रेयस गोपाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, तो दीपक हूडा, नवदीप सैनी और सिद्धार्थ कौल ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को मयंक अग्रवाल और इशान किशन ने अच्छी शुरूआत दिलाई। हालांकि किशन (13) को रिटायर्ड हर्ट होने के कारण वापस जाना पड़ा। इसके बाद शुबमन गिल और अग्रवाल ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को दबाव में डाला। 110 के स्कोर पर अग्रवाल 69 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गिल ने कप्तान मनीष पांडे के साथ मिलकर 120 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को फाइनल में शानदार जीत दिलाई। गिल जहां 66, तो पांडे 73 रन बनाकर नाबाद रहे। मनीष पांडे ने छक्का मारकर मैच को खत्म किया। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए एकमात्र विकेट एश्टन एगार ने लिया।

पीएम मोदी की हत्या की साजिश में पांच माओवादी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार, छह राज्यों में छापे

पीएम मोदी की हत्या की साजिश में पांच गिरफ्तार, छह राज्यों में छापे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश के सिलसिले में पुणे पुलिस ने मंगलवार को देश के छह राज्यों में छापे मारकर पांच माओवादी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां इसी वर्ष जून में गिरफ्तार किए जा चुके पांच माओवादियों से पूछताछ के आधार पर की गई हैं। इन सभी पर प्रतिबंधित माओवादी संगठन व नक्सलियों से रिश्ते का आरोप है।
उधर, माकपा ने एक बयान जारी कर कहा है कि गिरफ्तारियों की निंदा की है। पार्टी ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्यकर्ता और वकीलों को भीमा कोरेगांव मामले में दलितों का केस लड़ने की वजह से निशाना बना रहीं हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयपाल रेड्डी ने भी गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा की है। कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने भी महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया है।
महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार को मुंबई और ठाणे के साथ-साथ फरीदाबाद, रांची, गोवा और हैदराबाद में भी छापे मारे। इस छापेमारी में हैदराबाद से वामपंथी रुझान वाले कवि वरवर राव, फरीदाबाद से एडवोकेट सुधा भारद्वाज, दिल्ली से गौतम नवलखा, मुंबई से वर्णन गोंजाल्विस और ठाणे से एडवोकेट अरुण परेरा को गिरफ्तार किया है।
गोवा में लेखक एवं प्रोफेसर आनंद तेलतुंबड़े के घर पर उनकी अनुपस्थिति में छापा मारकर उनके कंप्यूटर एवं पेन ड्राइव की छानबीन की गई।
रांची में वामपंथी बुद्धिजीवी स्टैन स्वामी के घर की तलाशी ली गई। हैदराबाद में वरवर राव सहित उनसे संबंधित करीब आधा दर्जन लोगों के घरों पर छापे मारे गए। ठाणे से गिरफ्तार किए गए अरुण परेरा को एक बार 2014 में भी गिरफ्तार किया जा चुका है। उसका कार्यक्षेत्र नासिक और नागपुर बताया जाता है।
भीमा कोरेगांव हिंसा के बाद हुआ था पर्दाफाश-
इसी वर्ष एक जनवरी को पुणे भीमा कोरेगांव दंगे की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को शनिवारवाड़ा के बाहर अजा-जजा कार्यकर्ताओं द्वारा यलगार परिषद का आयोजन किया गया था। इस परिषद के बाद महाराष्ट्र में तीन दिनों तक दंगों और बंद का सिलसिला चलता रहा था। इसी दौरान मुंबई और कल्याण से कई माओवादी कार्यकर्ता पकड़े गए थे। जिनसे पूछताछ में भीमा कोरेगांव दंगे में माओवादी साजिश का पता चला था।
इन धाराओं में केस दर्ज-
सभी आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा-153ए, 505 (1) बी, 117, 120बी, 13, 16, 18, 20, 38, 39, 40 और गैर कानूनी गतिविधि निवारक कानून।
पहले ये हुए थे गिरफ्तार-
भीमा कोरेगांव हिंसा की जांच के दौरान पुणे पुलिस ने इसी साल जून में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इन पर प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से संबंध रखने का आरोप है। तब सुधीर धवले, वकील सुरेंद्र गाडलिंग, कार्यकर्ता महेश राउत, शोमा सेन और रोना विल्सन को मुंबई, नागपुर और दिल्ली से गिरफ्तार किया था।
एम-4 राइफल व आठ करोड़ की जरूरत बताई-
दिल्ली में रोना विल्सन के घर से मिले पत्र में एम-4 राइफल और गोलियां खरीदने के लिए आठ करोड़ रुपए की जरूरत की बात भी लिखी मिली।
कौन कहां से गिरफ्तार और क्या है आरोप-
1. वरवर राव : हैदराबाद से गिरफ्तार राव कवि, वामपंथी विचारक और
एक्टिविस्ट हैं। नक्सलियों से जुड़े होने का आरोप है। इन्हीं आरोपों में उन्हें 1973 से 1975 के दौरान जेल हुई थी
2. सुधा भारद्वाज : दिल्ली से गिरफ्तार नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर सुधा भारद्वाज 38 साल से छत्तीसगढ़ में सक्रिय हैं। उनके लैपटॉप, फोन, पेन ड्राइव जब्त किए गए हैं। वह वकील, यूनियन नेता हैं। आठवें दशक में छत्तीसगढ़ के श्रमिक नेता शंकर गुहा नियोगी के साथ सक्रिय रहीं।
3. गौतम नवलखा : मानव अधिकार कार्यकर्ता व पत्रकार गौतम नवलखा को भी दिल्ली से पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन पर भी नक्सलियों से जुड़े होने के आरोप लगते आए हैं।
4. आनंद तेलतुमडे : गोवा के प्रो. आनंद तेलतुमडे अजा-जजा आंदोलन से जुड़े रहे हैं। नक्सलियों से जुड़े होने के आरोप लगते रहे हैं।
250 ईमेल से मिले सुराग-
पुलिस को करीब 250 ईमेल की छानबीन के बाद कई अहम सुराग मिले थे। इसी आधार पर पांच राच्यों में मंगलवार को छापेमारी की गई।
रांची में फादर स्टैन स्वामी के घर से 33 वस्तुएं जब्त-
महाराष्ट्र पुलिस ने झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम क्षेत्र के एटीसी, बगीचा टोली में फादर स्टैन स्वामी के घर घंटों तलाशी ली। वहां से 33 वस्तुएं जब्त की गईं। इनमें लैपटॉप, मोबाइल, दर्जनों सीडी, कैमरा तथा कई दस्तावेज जब्त किए हैं। फादर स्टेन स्वामी पर झारखंड के खूंटी थाने में 26 जुलाई, 2018 को आईटी एक्ट में एक केस दर्ज किया गया है।
नवलखा की ट्रांजिट रिमांड पर रोक-
दिल्ली हाई कोर्ट ने गौतम नवलखा की ट्रांजिट रिमांड पर रोक लगा दी। हाईकोर्ट की पीठ ने कहा कि मामले में बुधवार को सुनवाई होने तक गौतम नवलखा को उनके आवास पर पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में नजरबंद रखा जाए। उनके वकील वरीशा फरासत ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है। महाराष्ट्र पुलिस के पास गौतम नवलखा को 30 अगस्त तक ट्रांजिट रिमांड पर रखने का आदेश था।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news