TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर - अखिल भारतीय मानव अधिकार समिति के तत्वाधान में समिति के अध्यक्ष अजय पाण्डेय ने एक दिवसीय प्रवास पर देहरादून में राजभवन जाकर माननीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
श्री पान्डेय ने ज्ञापन में हत्या, बलात्कार तथा सरकार के मुखिया द्वारा कामर्मचारियों को प्रताड़ित करने की घटनाओं पर भी राजयपाल महोदय का ध्यानाकर्षण कराया।तथा विगत माहों में मुख्यमंत्री द्वारा महिला शिक्षक से की गई अभद्रता तथा निलंबन की कार्यवाही पर भी अंकुश लगाने मांग की,तथा देवभूमि में बढ़ रही धर्मान्धता की घटनाओं पर जिसमे बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री, यमनोत्तरी, ऋषिकेश, हरिद्वार अन्य हिन्दू देवालयों के समीप कतिपय तत्वों द्वारा जानबूझकर मदिरालय,मांसाहारी भोजन की दुकानें लगाने पर चिंता व्यक्त करते हुए देवभूमि की परिपक्वता तथा पूर्व में केदारनाथ में घटित जलप्लावन से हजारों जानें जाने तथा पूजा स्थलों लर निगरानी करने,व सभी प्रमुख देवालयों जो कि देश भर में बिना ट्रस्ट बनाये संचालित हो रहे है,उनका संचालन सरकार द्वारा कराने की माँग की है।
No comments:
Post a Comment