गाडरवारा : भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के मृत्यु की खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा । भाजपा के शिखर पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के मृत्यु की खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई। बलरामपुर संसदीय क्षेत्र से अपनी राजनीतिक पाठशाला की शुरुआत करने वाले अटल जी के चहेतों की आंखें नम हो गईं। जगह जगह शोक सभाएं आयोजित कर उन्हें लोगों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से भाजपा ही नहीं कांग्रेस के खेमे में भी शोक की लहर है।
नगर के कांग्रेसियों द्वारा पुरानी गल्ला मंडी में जय स्तंभ पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी जी बाजपेई को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें कांग्रेस के सभी बिगो के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मिनेंद्र डागा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अटल जी के मृत्यु के साथ ही एक युग का अंत हो गया। यह देश की अपूर्णनीय क्षति है। जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। डागा ने अटल जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए. अपने उद्बोधन में कहा की अटल जी ने हमेशा राजनीति से हटकर विपक्ष के साथ देश के विकास के मुद्दों पर हमेशा सहयोग दिया है हमने इस देश का एक महान रत्न खो दिया है हम हमेशा उनके बताए हुए रास्ते पर चले यह उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
नगरपालिका अध्यक्ष अनीता रवि शेखर जायसवाल ने कहा की हम सभी के श्रद्धेय इस देश की माटी के सपूत अटल जी हमारे बीच नहीं रहे. अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था. उनका जाना, एक युग का अंत है. जवाहर मंडलम अध्यक्ष सतीश सैनी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा ऐसे प्यार और लोगों की इतनी रिस्पेक्ट मिले ये दुर्लभ ही होता है। अटल जी सबसे दुर्लभ ही थे। वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक काबरा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कोई पत्थर नही हमने हीरा खोया है
सादगी की मिसाल था..वो कबीरा खोया है.
कोई ये ना समझे की..सिर्फ अटल गुजरा है.
हमने हुनर के हथियारों का..जखीरा खोया है
गांधी मंडलम अध्यक्ष रुपेश राय ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हमारे देश के लिए बड़ा नुकसान है आपकी देश के लिए निःस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद सर श्रद्धांजलि सभा मैं वरिष्ठ नेता रवि शेखर जायसवाल ने भी अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा देश के लिए सराहनीय कार्य देने पर पर प्रकाश डालते हुए उनको श्रद्धांजलि दी युवा नेता अभिनव ढिमोले द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई यह रहे मौजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवकुमार नीखरा, नरेंद्र खजांची बाबू सिंह ठाकुर, शरद सिंह ठाकुर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष तिलक राज चौहान, सतीश जाटव, अनिल साहू सुभाष राय प्रदीप पटेल मुकेश गुप्ता अबदेश रूसिया पप्पू गुप्ता बलवंत कौरव सुरेश नेमा रवींद्र जैन डॉ योगेश कौरव. कीर्ति राज लूनावत अजय राठोर पारूल शर्मा पार्षद सोमनाथ कौरव कार्यक्रम का संचालन सेवादल अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने किया। वही शहर के मध्य हृदय स्थल झंडा चौक पर शहर के सभी गणमान्य नागरिक सभी धर्म के एवं शहर के व्यापारी समाज सेवी संगठनों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी जी बाजपेई को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
No comments:
Post a Comment