Sunday, September 30, 2018

गाडरवारा : शाला सिद्दि हमारी शाला ऐसी हो कार्यक्रम मे शामिल हुये हल्के वीर पटैल

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा / साईखेङा-  गत दिवस 29-9-18 को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा आयोजित शाला सिद्धि हमारी शाला ऐसी हो अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक जिलों की चार चैम्पियन शालाओं को प्रसतुतिकरण हेतु उनके प्रधानपाठकों को आमन्त्रित किया गया था जिनमें किसी एक को प्रस्तुतिकरण किया जाना सुनिश्चित था !
जिला नरसिंहपुर से डाईट प्रतिनिधि राशेज सोनी डी आर जी के नेतृत्व में शा. प्रा. बालक शाला तूमड़ा से हल्केवीर पटैल, शास. प्रा. शाला सलगापुर से विपिन फौजदार शास.मा.शाला चावरपाठा से श्री भगवान उपाध्याय, शास. मा. शाला उमरिया से गणेश प्रसाद श्रीवास्तव राज्य स्तरीय सेमिनार में सम्मिलित हुये ,जिनमें से पूर्व से ही चयनित चैम्पियन शाला शास. प्रा.बा.शाला तूमड़ा से हल्केवीर पटैल ने अपने जिले की ओर से विद्यार्थियों की प्रगति और उपलब्धि शाला सिद्धि के आयाम तीन पर पी पी टी के माध्यम से प्रस्तुति दी!
जिला नरसिंहपुर की प्रस्तुति ने सेमीनार में उपस्थित सभी का मन जीत लिया और बारम्बार तालियों की करतल ध्वनि से सभागार गूँज उठा ! जहाँ राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के अधिकारियों ने तूमड़ा  की अनुपम शाला की सराहना की वहीं दूसरी ओर स्कूल शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने सेमीनार के प्रथम दिवस अपने उद्बोधन में शासकीय प्राथमिक शाला तूमड़ा का  उल्लेख  प्रदेश की सफलतम् शाला सिद्धि शालाओं में किया ज्ञात हो कि शासकीय प्राथमिक शाला तूमङा वह शाला है
जिसने सर्वप्रथम वर्ष 2016 में राज्य स्तर पर हमारी शाला ऐसी हो के अंतर्गत राजकीय मॉडल शाला के रूप में शिक्षा मंत्री एवं आयुक्त द्वारा सम्मान प्राप्त किया है और पूरे प्रदेश में प्रारंभिक रूप से इसे उदाहरण मानकर अपनाया जाता रहा है अब दूसरा अवसर है कि पुनः इसके सफल प्रयासों को प्रदेश स्तर पर सराहना मिली है और पूरे प्रदेश में बहुआयामी शाला के रूप में उदाहरण स्वरुप स्वीकृत किया है  
प्रदेश स्तर पर विकाशखंड साईखेङा की इस सफलता पर जिले के समस्त शिक्षा विभाग के अधिकारियो ने हर्ष व्यक्त किया हैऔर साथी शिक्षक वीआरसी चंदन शर्मा मनीराम मैहरा सुरेन्द्र पटेल प्रशांत राय राजकुमार पटेल ने हल्केवीर पटैल को वधाई दी है

श्री तुलसी के अनेक फायदे जानकर आप दंग रह जाएंगे


 *श्री तुलसी 5 तरह की तुलसी के पौधों का सत्*


पारंपरिक भारतीय चिकित्सा प्रणाली में तुलसी सर्व रोग नाशक के रूप में मानी जाती है जिसमे बहुत सारे मिनरल्स पाए जाते हैं जिसमें *विटामिन ए बीटा कैरोटीन पोटेशियम आयरन कोपर मैगनीज और मैग्नीशियम*

 तुलसी दिल के लिए बेहतरीन टॉनिक के रूप में कार्य करती है और भारत में हजारों सालों से इसकी पूजा होती आ रही है यहां तक कि संक्रमण का इलाज करने के लिए तुलसी से बढ़िया इस पूरे विश्व में कोई भी जड़ी-बूटी नहीं है।

*तुलसी हमको 200 बीमारियों में लाभदायक है*

 जैसे फ्लू स्वाइन फ्लू डेंगू बुखार खांसी जुखाम जोड़ों के दर्द ब्लड प्रेशर मोटापा शुगर एलर्जी पेशाब संबंधित समस्या वाक नकसीर फेफड़ों में सूजन अल्सर तनाव वीर्य की कमी थकान भूख में कमी उल्टी आदि।
 सिर दर्द बुखार जुखाम  दमा इत्यादि में तुलसी की दो बूंदें शहद में मिलाकर देने से बहुत लाभ होता है।

 *कैंसर में श्री तुलसी की दो बूंदें एक गिलास छाछ के साथ सवेरे शाम पिलाएं*

 श्री तुलसी का रस दाद खुजली एग्जिमा इत्यादि चर्म रोगों में तथा गाव को भरने में एक बेहतरीन औषधि है। आग से जलने पर किसी जहरीले कीड़े के काटने पर श्री तुलसी को लगाने से विशेष लाभ मिलता है ।
सिर दर्द बाल झड़ना बाल पकना मे तुलसी का सेवन अवश्य करें तुलसी की 8 से 10 बूंदें मिलाकर एलो जेल के साथ मिलाकर सिर पर कनपटियों पर बालों की जड़ों में मालिश करें *कान का दर्द एवं कान का बहना*
 श्री तुलसी की एक बूंद हल्की सी गर्म करके कान में डालें *दांतों में दर्द कीड़ा लगना खून आना*

तुलसी की बूंदे पानी में डालकर कुल्ला करना चाहिए मुंह की दुर्गंध तुरंत दूर हो जाएगी *गले में दर्द गले में छाले आवाज बैठ जाना* गर्म पानी में डालकर गरारे करें श्री तुलसी के साथ में बोडी ओयल मिलाकर लगाने से मच्छर नहीं काटेंगे *जुएं और लिखे*
 तुलसी और नींबू का रस समान मात्रा में मिलाकर बालों की अच्छी तरह से लगाएं रात्रि में लगाकर सोए सुबह सिर धो लें जुएं और लिखे मर जाएगी

 यूं तो तुलसी अनेक रोगों में लाभदायक  है लेकिन मैंने मुख्य बातें आप को बताई है उपयोग रोजाना श्री तुलसी की एक बूंद एक गिलास पानी में डालकर इस्तेमाल करें प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन श्री तुलसी की 8 से 10 बूंद अवश्य करनी चाहिए

*नोट* श्री तुलसी का सेवन दूध में डालकर कभी नहीं करें श्री तुलसी के उपयोग के बाद आधे घंटे बाद दूध का सेवन करें

बिजावर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित भटनागर गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित भटनागर गिरफ्तार के लिए इमेज परिणाम

TOC NEWS @ http://tocnews.org/


  • शिवराज सरकार कर रही लोकतंत्र की हत्या: अमित भटनागर
  • पूरे प्रदेश में आप कार्यकर्ताओं ने की भत्र्सना, एक दिन पहले दो युवा नेताओं को भी किया था गिरफतार
  • क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के घरों पर दी जा रही दबिश, कार्यकर्ताओं को किया जा रहा है परेशान


*बिजावर, 30 सितंबर।* आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित भटनागर को पुलिस ने शांति भंग की आशंका के चलते गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छतरपुर आगमन के दौरान विरोध-प्रदर्शन के चलते की गई। इसके पहले शुक्रवार को पुलिस ने आप के युवा नेता केश कुमार राजपूत और राजेश लोधी को धारा 107 एवं 116(3) के तहत गिरफ्तार कर जमानत निरस्त कर जेल भेज दिया था। अपनी गिरफ्तारी के वक्त मीडिया से बातचीत करते हुए श्री भटनागर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और जनहित के मुद्दों पर किये जा रहे लगातार प्रदर्शनों से भाजपा सरकार डरी गई है और हमें कुचलने के लिए अलोकतांत्रितक तरीकों का इस्तेमाल कर रही है। शिवराज सरकार लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है, लेकिन आम आदमी पार्टी हर हालात में जनहित के मुद्दों पर सरकार को बनकाब करने का काम करती रहेगी। गौरतलब है कि 30 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम के मौके पर आम आदमी पार्टी ने जनहित के विभिन्न मुद्दों पर प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी, जिसे प्रशासन ने निरस्त कर दिया था।

इस बारे में श्री भटनागर ने कहा कि जनमुद्दों पर सरकार की असफलता के विरोध में आम आदमी पार्टी ने शांति पूर्वक विरोध का फैसला लिया था, जिसकी विधिवत अनुमति के लिए एस.डी.एम महोदय को आवेदन दिया गया। हमारी पुलिस एस.डी.ओ.पी से बिजवार थाने में मुलाकात हुई। अनुमति की मांग को प्रशासन ने सरकार के दबाव में निरस्त कर दिया। इसके पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के घरों पर पुलिस दबिश दे रही है और कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस बदसलूकी कर रही है। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों को कुचलने की इस कार्यवाही का हम विरोध करते हैं, और अपने संवैधानिक मौलिक अधिकार के तहत प्रदर्शन कर रहे थे। श्री भटनागर ने कहा कि हमने शिवराज सरकार की जन विरोधी व बिजवार की जनता से छल करने पर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध स्वरूप मौन व्रत की बात कही, लेकिन सरकार हमें प्रताडि़त कर जनता की आवाज को दबाना चाहती है। अमित भटनागर ने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। पुलिस प्रशासन की इन कायराना हरकतों से आप कार्यकर्ता व जनता में आक्रोश है। साथ ही अमित भटनागर ने प्रशासन पर उनके कार्यकर्ताओं को भड़काने का आरोप भी लगाया।

*शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं, व्यापक भ्रष्टाचार*
उन्होंने कहा कि बिजावर समेत पूरे बुंदेलखंड के साथ शिवराज सिंह चौहान ने धोखा किया है। उन्होंने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया है। पिछले चुनाव के दौरान शिवराज सिंह ने घोषणा की थी कि वे बिजावर को गोद लेंगे और विकास करेंगे, लेकिन आज तक बिजावर को जिले से जोडऩे वाली और लाइफलाइन कहलाने वाली बिजवार से मधगांव की सड़क सिंगल है। उन्होंने विभिन्न जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए कहा कि बिजावर के किसी अस्पताल में महिला डॉक्टर नहीं है। यहां के अस्पताल डॉक्टरों की गंभीर कमी से जूझ रहे हैं। किशनगढ़, नगरा, देवरा आदि अधिकांश अस्पताल बंद हैं। उन्होंने बताया कि बिजावर के कॉलेज में एमए और बीकॉम की कक्षाएं नहीं चल रही हैं। यहां सिर्फ बीए का संकाय है। अधिकांश स्कूलों में 1 या 2 शिक्षक है। सालों में यहां के ग्रामीणों को पीने का पानी सरकार उपलब्ध नहीं करा पाई है। आज भी पीने के पानी के लिए लोगों को 3 से 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। पानी की कमी के बावजूद शिवराज सरकार के विधायक-मंत्री घोटालों में लिप्त हैं। टैंकर खरीद में जो टैंकर 60 हजार का है, उसे 1 लाख 85 हजार रुपए में खरीदा गया। क्षेत्र में कुपोषण चरम पर है। किसानों को लूटा जा रहा है, उन्हें मुआवजे के नाम पर भटकाया जा रहा है। राशन की बंदरबांट की जारी है और इसमें लगातार गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना में व्यापक भ्रष्टाचार सामने आया है। श्री भटनागर ने बताया कि इन सभी जनहित के मुद्दों पर हमने कई बार प्रशासन को ज्ञापन दिया, मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में मुख्यमंत्री के आगमन के वक्त सारी अव्यवस्था और भ्रष्टाचार को सामने लाने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसे कुचला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों पर प्रदर्शन करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है।

*गिरफ्तारी की पूरे प्रदेश में भत्र्सना, देश के कई हिस्सों में आलोचना*
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष की गिरफ्तारी की पूरे प्रदेश में भत्र्सना की जा रही है। सोशल मीडिया पर शिवराज सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है और वे लगातार इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं। भोपाल समेत दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, गुजरात, कर्नाटक, बिहार, झारखंड़ आदि प्रदेशों से शिवराज सरकार की आलोचना की गई है।

*पूरे प्रदेश में किया जाएगा प्रदर्शन: आलोक अग्रवाल*
उधर भोपाल में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने पुलिस की कार्रवाई को कायराना करार देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी दबावों में झुकने वाली पार्टी नहीं है। हमारे सभी कार्यकर्ता आंदोलन की आग से तपकर बाहर निकले है। बिजावर से हमारे प्रदेश उपाध्यक्ष की गिरफ्तारी का पूरा प्रदेश में विरोध किया जाएगा और हर विधानसभा क्षेत्र में इसके खिलाफ विरोध दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि डरी हुई भाजपा सरकार आम आदमी के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के हक को भी छीन लेना चाहती है लेकिन आम आदमी पार्टी ये होने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के हितों के मुद्दे पर हर दमन को सहने के लिए तैयार है। पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखती है और हम गलत नीतियों का हर हाल में शांतिपूर्ण विरोध करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार आप कार्यकर्तओं का दमन करेगी तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

*मीडिया सेल*
*आम आदमी पार्टी, बिजावर*

मंत्रि-परिषद की बैठक में शहरी तथा अर्न्तशहरी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के उददेश्य से 'हब एण्ड स्पोक' मॉडल स्वीकृति










TOC NEWS @ http://tocnews.org/

आज मंत्रालय, भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हुई, जिसका विवरण मीडिया को प्रदान किया. फैसले इस प्रकार हैं- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में शहरी तथा अर्न्तशहरी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के उददेश्य से 'हब एण्ड स्पोक' मॉडल आधारित बस सेवा प्रदेश के 20 शहरों में आरंभ करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

इसके अन्तर्गत लगभग 1600 बसों का संचालन किया जायेगा। शहरी लोक परिवहन को अधिक सुविधाजनक, आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल और सुरक्षित बनाने के लिये इफिशिएन्ट एण्ड सस्टेनेबल सिटी बस सर्विस प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी गई। मंत्रि-परिषद द्वारा भोपाल, इन्दौर 6- लेन एक्सेस कंट्रोल ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे तथा भोपाल बायपास मय सर्विस लेन के भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत निर्माण को स्वीकृति दी गई। इसकी कुल लम्बाई 146.40 किलो मीटर होगी। भू-अर्जन तथा वन भूमि व्यपवर्तन के लिये रूपये 529.90 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदान की गई।

मंत्रि-परिषद ने कोठा बैराज वृहद परियोजना के कुल सिंचाई क्षेत्र 20 हजार हेक्टेयर के लिये 515.18 करोड़, मूंझरी सिंचाई परियोजना के कुल सिंचाई क्षेत्र 11 हजार 575 हेक्टेयर के लिये  414.79 करोड़, आपचंद सिंचाई परियोजना के सिंचाई क्षेत्र 4 हजार 830 हेक्टेयर के लिये 162.66 करोड़, कोपरा सिंचाई परियोजना के कुल सिंचाई क्षेत्र 9 हजार 990 हेक्टेयर के लिए 292.38 करोड़, सरकुला सिंचाई परियोजना के 6 हजार 500 हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र के लिए 226.62 करोड़, हनौता सिंचाई परियोजना के 40 हजार हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र के लिए 1392.42 करोड़, ताप्ती चिल्लुर परियोजना के 81 हजार 600 हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र के लिए 2627.95 करोड़ और मेंढ़ा सिंचाई परियोजना के 5 हजार 800 हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र के लिए 268.71 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी।

आज रायसेन तथा पन्ना जिला मुख्यालयों में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में ढीमरखेड़ा जिला कटनी और मेहगॉव जिला भिण्ड में नवीन आईटीआई स्थापित करने का निर्णय भी लिया गया। मंत्रि-परिषद ने पिछड़ा वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के लिए प्रदेश के सभी विकासखंड मुख्यालय में एक बालक तथा एक कन्या छात्रावास आरंभ करने का निर्णय लिया। छात्रावास निर्मित होने तक इन्हें किराये के भवन में संचालित किया जायेगा। मंत्रि-परिषद ने आयुष विभाग के शासकीय आयुर्वेद, होम्योपेथी, यूनानी महाविद्यालयों में स्नातक-स्नातकोत्तर पाठयक्रम में अध्ययनरत छात्रों को वर्तमान में दी जा रही शिष्यवृत्ति और गृह चिकित्सकों को दिये जा रहे वेतन के स्थान पर नई दरों को स्वीकृति प्रदान की।

अब स्नातक पाठयक्रम इंटर्नशिप के लिए 7 हजार रूपये, गृह चिकित्सक का वेतन 25 हजार रूपये समेकित, स्नातकोत्तर पाठयक्रम शिष्यवृत्ति प्रथम वर्ष के लिए 28 हजार 500, द्वितीय वर्ष के लिए 30 हजार रूपये और तृतीय वर्ष के लिए 32 हजार रूपये तय की गई है। इस स्वीकृति पर 4 करोड़ 78 लाख 16 हजार 184 रूपये का अतिरिक्त व्यय भार आयेगा।  विद्यार्थियों द्वारा बैंक से उच्च शिक्षा हेतु लिये गये ऋण के निपटान के लिए राज्य शासन द्वारा संचालित योजना में संशोधन को अनुमोदन प्रदान किया गया।

मंत्रि-परिषद ने भिण्ड जिले की तहसील मौ की ग्राम पंचायत इटायदा और गिरगांव को तहसील गौहर में सम्मिलित करते हुए तहसील गौहद और मौ का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया। अब गोहद तहसील में 62 पटवारी हल्के और 140 ग्राम तथा तहसील मौ में 30 पटवारी हल्के और कुल 80 ग्राम होंगे। राज्य में भू-अभिलेखों के कुशल प्रबंधन तथा राजस्व विभाग की सूचना प्रौधोगिकी से जुड़ी परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश भू-अभिलेख प्रबंधन सोसायटी के सुदृढ़ीकरण के उददेश्य से नवीन पदों के सृजन संबंधी प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। मंत्रि-परिषद द्वारा मध्यप्रदेश राज्य वित्तीय सेवा (भर्ती तथा सेवा की शर्ते) नियम 2018 में वर्तमान प्रचलित पदीय संरचना में युक्तियुक्तकरण पश्चात संशोधित पदीय संरचना का अनुमोदन किया गया।

आज मंत्रि-परिषद ने उद्योग संर्वधन नीति 2014 के अन्तर्गत सुविधाओं की गणना के लिए संयत्र  मशीनरी की परिभाषा में निवेश सम्मिलित करने संबंधी संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन  किया। भारत ओमान रिफायनरी लिमिटेड बीना जिला सागर द्वारा उत्पादित नेफ्था के उपयोग और ट्रेडिंग की सहमति भारत ओमान रिफायनरी लिमिटेड को देने का निर्णय भी लिया गया।  मंत्रि-परिषद ने नीमच, आगर और शाजापुर में कुल 1500 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा पार्क स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रि-परिषद ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की नई तकनीक के लिए मैप-आईटी अथवा अन्य संस्थाओं को सहायता/अनुदान को वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक निरंतर जारी रखने और साइबर सिक्यूरिटी लेब की स्थापना का अनुमोदन किया। इसके लिए कुल 6 पद भी स्वीकृत किये गए।

जेलों और न्यायालयों के मध्य वीडियो काँफ्रेंस की व्यवस्था के लिए 126 प्रहरी के पद और 126 तकनीकी सुपरवाईजर के पदों के निर्माण की स्वीकृति दी। नगर तथा ग्राम निवेश मध्यप्रदेश भोपाल के अधीन 420 नियमित अस्थाई पदों को वर्ष 2017-18 से 2021-22 तक 5 वर्ष के लिए निरंतर रखने का निर्णय भी लियागया।

मप्र मंत्रि-परिषद ने नगर पालिका परिषद दमोह को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 1356 आवासों के निर्माण हेतु 65 करोड रूपये का ऋण लेने के लिये शासकीय प्रत्याभूति नि:शुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया।

मंत्रि-परिषद द्वारा घुम्मकड और अर्धघुम्मकड़ जनजाति की सूची के क्रमाँक 30, जिस पर धनगर उल्लेखित है, में उपजाति के रूप में गडरिया कुरमार, हटकर, हाटकर, गाडरी, धारिया, गोसी, ग्वाला (गड़रिया), गारी, गायरी, गडरिया (पाल बघेले) को शामिल करने का निर्णय लिया गया।

आज ही आयुष्मान भारत योजना तथा मध्यप्रदेश राज्य बीमारी सहायता निधि के परस्पर समन्वय तथा सुचारू संचालन के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव को अनुमोदन भी प्रदान किया गया।
मंत्रि-परिषद ने निवाड़ी को नया जिला बनाने का अनुसमर्थन किया । यह प्रदेश का 52वाँ जिला होगा।

आगामी चुनाव एव त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुऐ  डीआईजी द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी एव थाना प्रभारियों की बैठक

Image may contain: 3 people, people sitting
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
आगामी चुनाव एव त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुऐ  डीआईजी द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी एव थाना प्रभारियों की बैठक  स्थाइ र्/गिरफ्तारी वारंटो की तामीली व पेंडिंग अपराधों का शीघ्र करें  निराकरण : डीआईजी  
भोपाल : डीआईजी भोपाल शहर श्री धर्मेन्द्र चौधरी द्वारा आज पुलिस कंट्रोल रूम में समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी  व यातायात के अधिकारियो ं की समीक्षा बैठक ली गई।   डीआईजी श्री धमे र्न्द्र चौधरी द्वारा आगामी चुनाव एवं त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था  को दृष्टिगत रखते हुए बैठक मे ं निर्देषित किया गया कि सभी एएसपी एवं सीएसपी अपन े  संभाग के थानो ं मे ं घटित गंभीर अपराधां की विवेचना की नियमित समीक्षा करें एवं विवेचना  अधिकारी को समय-समय पर मार्गदर्षन देवे ं ताकि पेंडिंग अपराधा ें का शीघ्र निराकरण किया  जा सके।
साथ ही विषेष टीम बनाकर पेंडिंग मामलों में फरार आरोपियों व गिरफ्तारी/स्थाइ र्  वारंटियों की पतारसी कर गिरफतारी करना सुनिष्चित करें े ं एवं थानों में इसका रजिस्टर  बनाये व तामीली/निकाल संबंधी नियमितरूप से दर्ज करते रहें।   समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थानों मे ं आगामी नवरात्रि त्यौ  हार पर शांति  व्यवस्था बनाये रखने हेतु डीजे संचालको ं की बैठक आयोजित कर जिला दण्डाधिकारी द्वारा  दिये गये दिषा निर्देषों का पालन करनें हेतु बतायें एवं झांकी आयोजकों की बैठक आयोजिक  कर आवष्यक दिषा-निर्देष देवें।
ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्यों की नियमित बैठक आयोजित कर त्यौहार के  दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करनें हेतु ब्रीफ करनें साथ ही नऐ सदस्यो ं को समिति मे ं  जोडने हेतु प्रेरित करें ताकि त्यौहारों के साथ साथ असामाजिक गतिविधियों एवं अपराधो ं क े  नियंत्रण में भी उनका सहयोग लिया जा सके जिससे आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना  जागृत हो सके, साथ ही यातायात अधिकारी व थानाप्रभारी यातायात चैकिंग के दौरान आम  जनता से नम्रतापूर्वक व्यवहार करें व विवेकपूर्ण/उचित कार्यवाही करें।
डीआईजी श्री चौधरी ने निर्देषित किया कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये  रखनें एवं शांतिपूर्ण तरीके मतदान करानें हेतु आसामाजिक तत्वों एवं सक्रिय गुण्डे बदमाषों  के विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 107,116(3), 151, 110 जा0फौ0, आबकारी एक्ट,  आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, जिला बदर, बाउण्ड ओव्हर, रासुका आदि प्रतिबंधात्मक  कार्यवाही लगातार की जावे।
उक्त बैठक मे ं डीआईजी श्री चौधरी द्वारा मतदान केन्द्रो ं की विधानसभावार  जानकारी एवं चिन्हित क्रिटिकल मतदान केन्द्रो ं की सूची, वल्नरेवल ऐरिया मे ं प्रभावित करन ें  वाले व्यक्तियों के विरूद्ध की गई बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही, विधान सभा चुनाव हेतु पुलिस  अधिकारी/कर्मचारियों को दिये प्रषिक्षण के ंसंबंध मे ं एवं पूर्व विधान सभा चुनाव के समय  दर्ज प्रकरणों की खारिजी/खात्मा आदि बिन्दुओ पर समीक्षा की गई ।
थाना क्षेत्र के आतदन अपराधी/ गुण्डां/ बदमाषो ं के बारे में जानकारी रखें एवं  इनकी गतिविधियां पर नजर रखें, थानों में अपराधों की रोकथाम के लिए बीट प्रणाली मे  सुधार करें। वाहन चोरी पर अंकुष लगाने हेतु थाना क्षेत्र में पार्किग स्थल एवं अन्य व्यवसायिक  व संवेदनषील जगहो पर लगातार भ्रमण करते रहे, साथ ही वाहन पार्किंग ठेकेदारों व पार्किग  कर्मियों को सख्त हिदायत देवें। नकबजनी और चोरी की घटनाओं पर अंकुष लगाने के लिये  प्रेट्रोलिंग बढायें एवं बीट में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को समय-समय पर ब्रीफ करें।   उक्त बैठक में एसपी साउथ श्री राहुल कुमार लोढ़ा, एसपी नार्थ श्री हेमन्त चौहान,  एसपी हेडक्वाटर श्री धर्मवीर सिंह यादव एवं समस्त एएसपी, सीएसपी/डीएसपी/एसडीओपी  तथा थाना प्रभारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गाडरवारा कल्पतरु अभियान ; जन्मोत्सव पौधरोपण कर मनाया



TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
साईंखेड़ा नगर की सामाजिक, साहित्यिक एवं पर्यावर्णिक संस्था एस वी आई पी कल्पतरु अभियान के अविरल 89 वे सप्ताह में विकाश कठल व दुर्गेश राजपूत एवं स्वामी विद्यानंद आइडियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने अपने जन्मोत्सव को पौधरोपण कर यादगार बनाया।
इस अवसर पर प्रफुल्ल दीक्षित  ने अपने गीत गजलों से समा बांधा। कार्यक्रम का सफल संचालन पंडित प्रफुल्ल दीक्षित ने एवं आभार अरविंद सिह राजपूत ने किया कल्पतरु अभियान ना केवल एक पर्यावरणीय संस्था है अपितु साहित्य, पर्यावरण और सामाजिक सेवा गतिविधियों को भी निरंतर अंजाम दे
क्षेत्रवासियों एवं युवा साहित्यकारों के लिए एक मंच प्रदान किया है वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर के सभी जिसमें नीरज श्रीवास्तव, सुरेन्द्र पटैल,प्रफुल्ल दीक्षित,अनीश शाह,कीरत सिह पटैल विकास शर्मा मोनू दुवे आदि बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

विवेक तिवारी मर्डर में नहीं मिलेगा इंसाफ, एफआईआर से सिपाही का नाम गायब ?

विवेक तिवारी मर्डर में नहीं मिलेगा इंसाफ, एफआईआर से सिपाही का नाम गायब ? के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस की गोली का शिकार हुए एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. आरोपी पुलिसवालों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.
यूपी डीजीपी ओपी सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसे एनकाउंटर मानने से इंकार कर हत्या का मामला बताया है. लेकिन इस घटना की एकमात्र चश्मदीद गवाह सना के हवाले से जो एफआईआर गोमतीनगर थाने में लिखाई गई है उसमें आरोपी पुलिसमकर्मियों का नाम तक नहीं है.
इस मामले में गोली चलाने के मुख्य आरोपी के तौर पर प्रशांत चौधरी का नाम सामने आ रहा है. लेकिन थाने में जो एफआईआर दर्ज की गई है उसमें किसी भी सिपाही का नाम नहीं है. इसके अलावा एफआईआर में सिर्फ गोली चलने की बात कही गई है. डीजीपी ने भी बयान में कहा था कि गोली चली. लेकिन गोली कहां से चली, किसने चलाई इसके बारे में एफआईआर में एक शब्द नहीं लिखा गया है.
सना के हवाले से लिखी गई एफआईआर में लिखा है, ‘मैं अपने सहकर्मी विवेक तिवारी के साथ घर जा रही थी. सीएमएस गोमती नगर विस्तार के पास हमारी गाड़ी खड़ी हुई थी तब तक सामने से दो पुलिस वाले आये, हमने उनसे बचकर निकलने की कोशिश की तो उन्होंने हमें रोका. इसके बाद अचानक से मुझे ऐसा लगा जैसे कि गोली चली, हमने वहां से गाड़ी आगे बढ़ाई आगे हमारी गाड़ी अंडर पास दीवार से टकराई और विवेक के सिर से काफी खून बहने लगा. मैंने सबसे मदद लेने की कोशिश की, थोड़ी देर में पुलिस आई जिसने हमें हॉस्पीटल पहुंचाया. अभी सूचना मिली है कि विवेक सर की मृत्यु हो चुकी है.’
इसके इतर सना ने मीडिया के सामने जो बयान दिया है उसमें वह स्पष्ट तौर पर कहती नजर आ रही हैं कि एक पुलिसवाला मेरी तरफ खड़ा होकर गाड़ी में डंडा घुसाने की कोशिश कर रहा था. दूसरा थोड़ी सी दूर पर था. उसने गोली चलाई और विवेक से मुंह के नीचे से खून निकलने लगा. गोली लगने के बाद भी विवेक ने कार चला दी लेकिन थोड़ी दूर जाकर ही वे लुढ़क गए. इसके बाद मैंने कार से बाहर निकलकर वहां खड़े ट्रक वालों से फोन मांगा और मदद मांगी. इसके बाद पुलिस आई और विवेक को अस्पताल लेकर गई. बाद में मुझे पता चला कि विवेक की मौत हो चुकी है. ऐसे में विवेक हत्याकांड की चश्मदीद के मीडिया के सामने दिए बयान और एफआईआर से साफ हो रहा है कि पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मियों को बचाने का खेल एफआईआर से ही शुरू कर दिया है.

रेप पीड़िता ने बदला बयान तो उसके खिलाफ भी होगा केस दर्जः सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट raip के लिए इमेज परिणाम
रेप पीड़िता ने बदला बयान तो उसके खिलाफ भी होगा केस दर्जः सुप्रीम कोर्ट
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
सुप्रीम कोर्ट ने 14 साल पुराने एक मामले की सुनवाई करते हुए स्पष्ट किया है कि अगर किसी मामले में रेप पीड़िता आरोपी को बचाने के लिए उससे समझौता करती है और अपना बयान बदलती है तो उसके खिलाफ भी मुकदमा चालाया जाएगा। कोर्ट ने कहा कि अगर रेप के मामले में आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, तब भी रेप पीड़िता बयान बदलती है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस नवीन सिन्हा और जस्टिस केएम जोसेफ की बेंच ने एक मामले की सुनवाई करते हुए दोषी को 10 साल की सजा सुनाई। जबकि इस मामले में रेप पीड़िता ने अपना बयान बदला था। उसने कहा था कि उसके साथ रेप नहीं हुआ था। बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि अगर रेप के आरोपी को मेडिकल रिपोर्ट के अलावा किसी भी आधार पर क्लीन चिट दे दी जाती है, तब भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।
सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि क्रिमिनल ट्रायल का मकसद सच को सामने लाना होता है। किसी को अुनमति नहीं है कि वह अपने बयान से पूरी तरह पलट जाए या न्याय व्यवस्था का मजाक बनाए। कोर्ट 2004 के एक मामले की सुनवाई कर रहा था।
जिस वक्त पीड़िता के साथ रेप हुआ वह 9 साल की थी। उसकी मां ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। लेकिन मात्र 6 महीने बाद ही पीड़िता और मामले की मुख्य गवाह उसकी बहन ने बयान पलट दिया और कहा कि पीड़िता को गिरने के कारण चोट लगी थी। जिसके बाद ट्रायल कोर्ट ने आरोपी को बरी कर दिया।
हालांकि, गुजरात हाईकोर्ट ने इस फैसले को पलट दिया और रेप पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी को दोषी करार दिया गया। जिसके बाद आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। लेकिन उसकी याचिका खारिज हो गई। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पीड़िता का परिवार गरीब था और वह 5-6 भाई बहन हैं। उसने रेप के 6 महीने बाद ही बयान पलट दिया तो ऐसे में हो सकता है कि पीड़िता को बयान बदलने के लिए मजबूर किया गया हो।
चुप नहीं बैठेगा कोर्ट
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई पीड़ित या फिर पीड़िता न्यायिक प्रक्रिया को पलटने की कोशिश करते हैं तो कोर्ट चुप नहीं बैठेगा। सच को सामने लाने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। अगर आरोपी को दोषी साबित करने वाले सभी सबूत हैं, फिर भी बयान बदलना स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह मामला 14 साल पुराना था इसलिए पीड़िता को छोड़ दिया गया लेकिन अगर पीड़िता ने बयान बदला तो उसके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।

पुष्पराजगढ़ के कई स्कूलों में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था एकदम रद्दी शिक्षा विभाग मौन

पुष्पराजगढ़ के कई स्कूलों में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था एकदम रद्दी शिक्षा विभाग मौन

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
बृजेन्द्र सोनवानी // 9584621252

पुष्पराजगढ़ ब्लॉक के PS व MS विद्यालयों में बन रही मध्यान्ह भोजन में जबरदस्त हेराफेरी नैनिहालो को भी सही भोजन मिलना मुशक्कत हो गया है

पुष्पराजगढ़. जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के संकुलों के अंतर्गत आने वाले ऐसे कई स्कूल हैं जहाँ मध्यानभोजन की जबरदस्त हेराफेरी किया जा रहा है पुष्पराजगढ़ तहशील में कई समूहों के माध्यम से मध्यानभोजन संचालित किया जाता है लेकिन बनाने मे हेरफेर करने में कसर नही छोड़ती इन समूहों के अध्यक्ष व सचिव के द्वारा मनमानी ढंग से खाना बनवाया जाता है सांथ ही आंगन वाड़ी, प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के भोजन को एक साथ ही बनवाया जाता है 

इस प्रकार की रवैया से नैनिहोलो का जीवन यापन किस तरह प्रभावित होगा या फिर शारीरिक,मानशिक व आर्थिक विकास का संचार कहा से हो पायेगा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में सभी विभाग के कर्मचारियां उपलब्ध हैं लेकिन किसी तरह की कार्यवाही नहीं करते इससे साफ अंदाज लगा सकते है कि निम्न अधिकारी से लेकर उच्च अधिकारियों तक की आंखों में पट्टी बंधी हुई है, जो कि नैनिहोलो की तरह ध्यान नही दिया जा रहा है अधिकांश स्कुलो में आगनवाड़ी, पीएस,एमएस, विद्यालय की भोजन एक सांथ बनाया जाता है, जिसमें प्रतिदिन एक ही प्रकार के दाल सब्जी बनाई जाती है 

यहां तत्कालीन उपलब्ध सामग्री नही दी जाती है, जिनमें से मीनू के हिसाब से भोजन नही बना रहे है इन आला अधिकारियों की लापरवाही की वजह से नैनिहोलो बच्चों को भुगतना पड़ रहा है आंगनवाड़ी वाले छोटे छोटे बच्चों के स्वास्थ के बारे मे बिल्कुल भी अधिकारी का ध्यान आकर्षित नही है और न ही विचारो में व्यक्त किया जाता है, जब्कि मध्यानभोजन के लिए अलग अलग  सामग्री उपलब्ध कराया जाता है इसके लिये लाखों रु खर्च किया जाता है परंतु बच्चों तक सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं कराया जाता पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मध्यानभोजन को लेकर सारी व्यवस्था चरमराई हुई है 

इनमे से कुछ स्कुलो के नाम मिडिल स्कूल गिरारी,ps पटना,ps,ms,और आंगनवाड़ी कछराटोला, में एक सांथ,ps और आंगनवाड़ी कोड़ार में एक सांथ,पीएस,एम एस,और आंगनवाड़ी,गढ़ीदादर,एम एस बाधार,हर्षवाह,पीएस,एम करोंदा टोला,जैसे गिरारी खुर्द,बेल डोंगरी,खुजुर वार, ऐसे कई स्कूलों में मीनू के हिसाब से नही बनाया जाता है यदि माना जाय तो पुष्पराजगढ़ ब्लॉक के सभी स्कुलो में मध्यानभोजन में अनिमियता किया जाता है किसी स्कुलो में बनाया भी नही जाता है

शहायक आयुक्त अनूपपुर
डी. एस. राव
*अभी तक तो हमारे संज्ञान में नही था,यदि इस प्रकार के स्थिति पाया जाता है तो कार्यवाही किया जाएगा*
BRCC पुष्पराजगढ़

एच.पी.तिवारी
*हमारे पास ऐसे कोई शिकायत नही आई है अगर ऐसा शिकायत आता है तो हमारे द्वारा समूह के अध्यक्ष,व सचिव के ऊपर कार्यवाही किया जाएगा*

सपाक्स संरक्षक त्रिवेदी का आरोप, सपाक्स की क्रांति रैली विफल करने केन्द्र सरकार ने की कई ट्रेनें निरस्त

भोपाल, 29.09.2018। सपाक्स समाज की 30 सितंबर को भोपाल के कलियासोत एडवेंचर ग्राउंड पर क्रांति रैली आयोजित है। इस रैली के एक दिन पूर्व शनिवार को रेलवे ने कटनी, बीना, गुना, ग्वालियर आदि स्थानों से आने वाली कई ट्रेनें निरस्त या स्थगित कर दी हैं। सपाक्स के संरक्षक श्री हीरालाल त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि सपाक्स की रैली में लाखों कार्यकर्ताओं के आने का फीडबैक मिलने के बाद केन्द्र सरकार ने रैली को विफल करने का कुचक्र रचा है। श्री त्रिवेदी ने बताया कि रेलवे ने 29 सितंबर को प्रेस नोट जारी कर कटनी—मुड़वारा—बीना पैसेंजर, बीना—मुड़वारा—कटनी पैसेंजर, भोपाल—बिलासपुर तथा बिलासपुर—भोपाल पैसेंजर, बीना—गुना व गुना—बीना पैसेंजर, बीना—कोटा, कोटा बीना, झांसी—बीना, बीना—झांसी पैसेंजर 29 व 30 सितंबर के लिए निरस्त कर दी गई हैं। साथ ही ग्वालियर—भोपाल, भोपाल—ग्वालियर तथा ग्वालियर—बीना, बीना ग्वालियर पैसेंतर गुना बीना व गुना भोपाल के मध्य निरस्त कर दी हैं।
श्री त्रिवेदी ने कहा कि इसके लिए रेलवे ने घटिया सा कारण देते हुए कहा गया है कि कटनी—बीना—गुना रेलखंड पर कोल सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए 12 ट्रेनें निरस्त, 4 आंशिक निरस्त तथा एक को री—शेड्यूल किया जा रहा है। श्री त्रिवेदी ने रेलवे तथा केन्द्र सरकार की इन ट्रेनों को निरस्त करने पर निंदा की है।

मनोज सिंह राजपूत
प्रांतीय मीडिया प्रभारी
सपाक्स समाज

Saturday, September 29, 2018

आधार कार्ड पर लागू हुए 4 बड़े नियम, हर भारतीय नागरिक जरूर जान लें

संबंधित इमेज
आधार कार्ड पर लागू हुए 4 बड़े नियम, हर भारतीय नागरिक जरूर जान लें
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
आप सभी को पता होगा कि आधार कार्ड की वजह से सुप्रीम कोर्ट में काफी दिनों से सुनवाई चल रही थी ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आधार कार्ड पर ऐसे चार नए नियम लागू हुए हैं. जिसके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है और आखिर के नियम को जरूर पढ़िएगा. क्योंकि वह आपके लिए जानना बेहद जरूरी है.
1. सुप्रीम कोर्ट के बड़े फैसले के बाद आपको म्यूचुअल फंड और टेलीकॉम इंडस्ट्री में आधार कार्ड लिंक कराने की कोई जरूरत नहीं है. आप सभी को पता होगा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले कई बायोमैट्रिक और आधार लिंक हुए थे लेकिन अब आपको इन चीजों में आधार लिंक कराने की कोई जरूरत नहीं हैं.
2. हाईकोर्ट के बड़े फैसले के बाद अब आपको प्राइवेट कंपनियों में आधार लिंक कराने की या आधार बायोमैट्रिक करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी आप चाहे तो आधार डिलीट करवा सकते हैं.
3. अब आपको बैंक का नया खाता खुलवाने के लिए या फिर सिम कार्ड खरीदने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं माना जाएगा जिसके तहत आप नया बैंक खाता भी करवा सकते हैं. लेकिन आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए.
4. आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि सरकार की तरफ से निकली हुई सरकारी सुविधाओं के लिए आपको आधार कार्ड लिंक कराना जरूरी हो जाएगा. लेकिन प्राइवेट कंपनियों में आपको आधार कार्ड लिंक कराने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.

दूध के साथ बस 1 चम्मच इस चीज का सेवन कर ले और फिर देखें कमाल, पुरुष इसे जरूर पढ़ें

दूध के साथ बस 1 चम्मच इस चीज का सेवन कर ले और फिर देखें कमाल, पुरुष इसे जरूर पढ़ें
दूध के साथ बस 1 चम्मच इस चीज का सेवन कर ले और फिर देखें कमाल, पुरुष इसे जरूर पढ़ें
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
चमनप्राश का सेवन वैसे तो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है लेकिन खासतौर से सर्दी के दिनों में इसका प्रयोग बेहद लाभदायक होता है. आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को मिलाकर बनाया गया चमनप्राश की तरह की बीमारियों से आपको जाता है और आपको रखता है सेहतमंद.
एक या दो बड़े चम्मच चमनप्राश को सुबह ठंडे या गर्म दूध के साथ मिलाकर रोज सुबह नाश्ते से पहले ले. चमनप्राश के सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, पाचन शक्ति बढ़ती है और याददाश्त तेज होती है. शरीर में नई ऊर्जा का संचार कर जल्द बुढ़ापा आने से रोकता है और जुकाम से आपकी रक्षा करता है.
आजकल खाने में कोलेस्ट्रोल की मात्रा ज्यादा होती है इससे दिल की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है. इससे युवकों में हृदय रोग होने का खतरा बढ़ जाता है. इसमें ऐसी जड़ी बूटियां होती हैं जो शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालते हैं और ब्लड सरकुलेशन को बेहतर बनाती हैं. यह अद्भुत जड़ी बूटियों से बना होता है जो रक्त को साफ करके शरीर के नेचुरल प्रोसेस को संतुलित करने में मदद करता है.

US ने दिए भारत को राहत के संकेत, कहा- ईरान पर लगे बैन से बचाने में 'दोस्‍त' की करेंगे मदद

US ने दिए भारत को राहत के संकेत, कहा- ईरान पर लगे बैन से बचाने में 'दोस्‍त' की करेंगे मदद
US ने दिए भारत को राहत के संकेत, कहा- ईरान पर लगे बैन से बचाने में 'दोस्‍त' की करेंगे मदद
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
अमेरिका ने ईरान पर लगे प्रतिबंध के बीच भारत को राहत देने के संकेत दिए हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि ईरान पर चार नवंबर से अमेरिका के कड़े प्रतिबंध लागू होने के बाद भारत में तेल के आयात की जरूरत को अमेरिका समझता है. वैकल्पिक आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बातचीत की जा रही है ताकि ‘हमारे दोस्त भारत की अर्थव्यवस्था पर इसका बुरा असर नहीं’ पड़े.
इस साल की शुरुआत में अमेरिका 2015 के ईरान परमाणु संधि से पीछे हट गया था और ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे. पहले चरण का प्रतिबंध पहले से ही प्रभावी है और चार नवंबर से यह प्रतिबंध पूर्ण रूप से लागू हो जाएगा. अमेरिका उम्मीद करता है कि भारत सहित सभी देश ईरान से तेल का आयात शून्य तक ले आएंगे. अमेरिका ने यह साफ कर दिया है कि ईरान के साथ जो भी देश व्यापार करेगा, उसे अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली और वित्तीय प्रणाली से बहिष्कृत कर दिया जाएगा.
इस प्रतिबंध पर संयुक्त राष्ट्र की मुहर नहीं लगी है. भारत की हमेशा से यह पारंपरिक नीति रही है कि वह सिर्फ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को ही प्रभावी करता है. ईरान से तेल का आयात करने वाले देशों में से एक भारत ने पहले ही ईरान से तेल का आयात कम कर दिया है लेकिन ऐसे संकेत दिए हैं कि वह अपनी ऊर्जा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उसे शून्य तक नहीं लाएगा.
ब्यूरो ऑफ साउथ एंड सेंट्रल एशिया रीजन की मुख्य उप सहायक सचिव ने बताया, 'अमेरिका अपने सभी मित्रों और सहयोगियों के साथ प्रतिबंध लागू होने पर चर्चा कर रहा है. हम भारत के तेल आयात की जरूरत को समझते हैं. इस चर्चा का हिस्सा भारत को तेल की वैकल्पिक आपूर्ति सुनिश्चित करना है ताकि भारत की अर्थ व्यवस्था पर इसका बुरा असर न पड़े.'

सुप्रीम कोर्ट ने राम की जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद पर दिया अहम फैसला

संबंधित इमेज
सुप्रीम कोर्ट ने राम की जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद पर दिया अहम फैसला
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
सुप्रीम कोर्ट ने राम की जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद से जुड़े एक अहम मामले में 1994 के फ़ैसले पर पुनर्विचार से इनकार किया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस्माइल फ़ारुक़ी मामले को पांच जजों की संवैधानिक पीठ के पास भेजने से भी इनकार कर दिया है. तीन जजों की पीठ ने 2-1 के बहुमत से यह फ़ैसला दिया गया है. इस मामले पर अपनी राय देते हुए कैबिनेट मंत्री उमा भारती ने कहा कि यह किसी भी तरह से धार्मिक टकराव का मसला है ही नहीं.
मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुओं के लिए यह राम की जन्मभूमि है. लेकिन मुस्लिम समुदाय के लिए यह कोई महत्वपूर्ण धार्मिक या कोई ऐतिहासिक महत्व की जगह नहीं है, क्योंकि उनका महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल तो मक्का-मदीना है, और ईसाइयों का वेटिकन सिटी है, इसी प्रकार हिंदुओं का राम का जन्मभूमि है. मीडिया से मुख़ातिब हुई उमा ने कहा कि यह कहीं से भी आस्था के टकराव का मसला था ही नहीं बल्कि इसे ऐसा बना दिया गया था और अब ये ज़मीन के विवाद में बदल गया है.
"अब अयोध्या में दो मामले सामने हैं. पहला कि यह ज़मीन आख़िर किसकी है. अब ज़मीन का मामला तो ऐसा है, कि इसे दोनों पक्ष कोर्ट के बाहर भी सुलझा सकते हैं. क़ानूनी रास्ते के साथ-साथ इसे बातचीत से भी सुलझाया जा सकता है. " उन्होंने कहा, "ज़मीन विवाद मामले के अलावा दूसरा मामला 6 दिसंबर वाला भी है. जो लालकृष्ण आडवाणी पर है, मुरली मनोहर जोशी पर है और ख़ुद मुझ पर है. इसलिए जब भी इस तरह का कोई फ़ैसला आ जाता है, तो मैं ख़ुद आश्चर्य में पड़ जाती हूं कि कोई कैसे इसे साज़िश या षड्यंत्र से जोड़कर देख सकता है जबकि सब कुछ साफ़ साफ़ स्पष्ट है." वहीं, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि जहां राम का जन्म हुआ, वहां पूजा करना हिंदुओं का मौलिक अधिकार है, और क्योंकि बाबरी मस्जिद इस्लामी धर्म का एक अनिवार्य हिस्सा नहीं है, तो इसे स्थानांतरित किया जा सकता है और किसी दूसरी जगह पर उन्हें स्थान दिया जा सकता है.

मुंह में राम बगल में छुरी, मुंह में राम दिल में नाथूराम'

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने अयोध्या मामले पर कहा कि कांग्रेस हमेशा से यह कहती आई है कि इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट जो भी फ़ैसला करेगी, पार्टी उसका समर्थन करेगी. लेकिन सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने ये कहा कि ये तो दुर्भाग्य की बात है, कि मौजूदा सरकार पिछले 20 सालों से लगातार राम मंदिर के मुद्दे का राजनीतिक का इस्तेमाल कर रही है. प्रियंका ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी एक पार्टी है, जो बोलती तो राम-राम है, लेकिन बगल में छुरी भी रखती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भगवान राम के नाम पर सिर्फ वोट बटोरती है. वहीं, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस फ़ैसले पर अपनी राय ज़ाहिर करते हुए कहा कि बतौर मुस्लिम वह यह कह सकते हैं कि मस्जिद इस्लाम का एक अभिन्न हिस्सा है, इसका ज़िक्र क़ुरान में है, हदीस में है.
उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ़ एक अहम सवाल पूछना चाहता हूं कि अगर मस्जिद इस्लाम का ज़रूरी हिस्सा नहीं है तो बाकी धर्मों और धार्मिक जगहों का क्या, न्यायालय ये तय नही कर सकता है, कि किस धर्म के लिए क्या ज़रूरी है. "हालांकि, उन्होंने ये ज़रूर कहा कि अगर ये मामला पांच जजों की संवैधानिक बेंच देखती जो बेहतर होता लेकिन अब जबकि कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुना दिया है, तो अब जब याचिकाएं सुनीं जाएंगी तो देखा जाएगा. आज सुप्रीम कोर्ट की बेंच के फ़ैसले के दौरान अदालत में वहां मौजूद वरिष्ठ पत्रकार जी. वेंकटेशन ने बीबीसी को बताया, "सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में मुसलमानों के एक पक्ष की अपील को ख़ारिज कर दिया है. इसमें मुसलमानों ने अपील की थी कि तीन जजों के ज़रिए सुने जा रहे मामले को पांच जजों की संवैधानिक पीठ को सौंपा दिया जाए. "तीन जजों की बेंच में शामिल चीफ़ जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस अशोक भूषण ने कहा कि यह केस राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मामले से अलग है और मुख्य मामले पर इसका कोई असर नहीं होगा.
फिर तीसरे जज जस्टिस अब्दुल नज़ीर ने कहा कि इसे बड़ी बेंच के पास जाना चाहिए. जस्टिस नज़ीर ने ये भी कहा कि मैं अपने साथी जजों की राय से सहमत नहीं हूं. अदालत ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के ज़मीन विवाद पर कहा कि टाइटल सूट को आस्था से जोड़ा न जाए. कोर्ट ने कहा कि 1994 का फ़ैसला ज़मीन अधिग्रहण के संदर्भ में था. अदालत ने कहा था कि राज्य किसी भी धार्मिक स्थल का अधिग्रहण कर सकता है, और ऐसा करने में संविधान का उल्लंघन नहीं माना जायेगा. सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले के बाद मुख्य मामले की सुनवाई का रास्ता साफ़ हो गया है. कोर्ट ने कहा है कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में टाइटल सूट पर 29 अक्तूबर से शुरू के हफ़्ते में सुनवाई होगी.

चार राज्यों के साथ तेलंगाना चुनाव की खबरों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया गलत

चार राज्यों के साथ तेलंगाना चुनाव की खबरों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया गलत के लिए इमेज परिणाम
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
नई दिल्ली। तेलंगाना राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उस रिपोर्ट के सिरे से खारिज कर दिया है कि जिसमें कहा जा रहा था कि राज्य का विधानसभा चुनाव मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और छत्तीसगढ़ के साथ ही करवाया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह रिपोर्ट पूरी तरह से तथ्यहीन है, इसमें किसी भी तरह से कोई सच्चाई नहीं है। इसके साथ-साथ उन्होंने प्रेस और मीडिया हाउस को भी ऐसे रिपोर्ट से बचने का सलाह दिया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई खबर है भी तो मीडिया हाउस सीधे विभागीय अधिकारी से बात कर सकते हैं।
8 महीने पहले ही भंग हो गई विधानसभा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस्तीफा देकर विधानसभा भंग कर दिया है। उनके इस्तीफे को राज्यपाल ने स्वीकार भी कर लिया है। सीएम के इस्तीफे के बाद से ही राज्य में राजनीतिक हलचलें तेज हो गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री केसीआर ने 8 महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया और विधानसभा भंग करा दिया। इसके बाद से राज्य में विधानसभा चुनाव की को लेकर चर्चाए भी तेज हो गई है। अब देखना है कि यहां चुनाव कब कराया जाता है। लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से प्रचार में दम लगा दी है।
राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
राष्ट्रपति शासन की मांग इन तमाम दलों ने एकजुट होकर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। विपक्ष का कहना है कि जबतक प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय नहीं आ जाता है तब तक यहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। इस बाबत टीडीपी, कांग्रेस, तेलंगाना जन समिति और सीपीआई के नेताओं ने राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से मुलाकात की और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के अनुसार यह महागठबंधन आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव की राह तय करेगा और हम एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव में भी मैदान में उतरेंगे।

एटीएम कार्ड के जरिए लोगो के एकाउंट से रूपये उडाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

HOSANGABAD ATM CHORE _ ANI NEWS INDIA

TOC NEWS @ http://tocnews.org/

29 एटीएम कार्ड सहित  4 लाख से ज्यादा की राशि बरामद, तीसरा आरोपी कार छोड़कर भागा

होशंगाबाद । सिवनी मालवा /  पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के मागॅदशॅन मे एव एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व मे व एसडीओपी एस एल सोनिया के कुशल निर्देशन मे थाना प्रभारी अजय तिवारी व उनकी टीम ने आज एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसने अलग अलग स्थानो पर एटीएम बदलकर लोगो के एकाउंट से रूपये उडाकर लाखो की चपत लगाई है। 

ततसबंध मे बताया  गया  कि प्रार्थी दिनेश  के साथ कुछ युवको नै मारपीट कर 20 हजार रूपए छुड़ाकर कार मे बैठकर भागने लगे इसी बीच प्रार्थी ने  अपने दोस्त के साथ कार का पीछा किया तभी थाने के समीप से एसडीओपी का वाहन निकला तो उन्होने माजरा देखा और  कार का  पीछा किया तभी  दो युवक कार के अंदर से एक बेग लेकर नीचे कूद गये जिसे एसडीओपी के ड्राइवर व प्रार्थी के दोस्त ने पकडा तीसरा आरोपी अमलाडा के पास कार छोड़कर भाग गया। कार को जब्त कर थाने लाया गया ।

वही पकडे गये दोनो आरोपियो ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि दोनो ही हरियाणा के रहने वाले है। एक का नाम सुमेर सिंह व दूसरे का नाम संजय बताया गया है । थाना प्रभारी अजय तिवारी का कहना है कि तीसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है । आरोपियो के पास  29 एटीएम कार्ड, 4,70,000 रूपये नगद बरामद किए गए है ।

जब्त कार भी हरियाणा की पासिंग बताई जा रही है । आरोपियो ने सिवनी मालवा, पिपरिया, बाबई आदि स्थानो पर एटीएम कार्ड बदल कर लोगो के साथ ठगी की है। आरोपियो को नौ दिन की रिमांड पर लिया गया है । और भी मामले के खुलासा होने की संभावना है ।

थाने से चोरी गया रेत ट्रक को बाबई पुलिस ने उज्जैन से बरामद कर लिया, आरोपी पकडाये स्कार्पियो जब्त



TOC NEWS @ http://tocnews.org/
होशंगाबाद / बाबई . आज पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के मागॅदशॅन मे एव एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व मे व एसडीओपी अनिल त्रिपाठी के कुशल निर्देशन मे बाबई थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया व उनकी टीम ने बाबई थाना द्वारा  जब्त ट्रक को चुराकर ले जाने वाले आरोपियो को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया है । 
बताया गया कि ट्रक बरामद किया गया है । आरोपी ट्रक मालिक अजय वर्मा, कययूम शाह,राजेश मौर्य को गिरफ्तार किया गया है । साथ ही चोरी मे उपयोग की गई स्कार्पियो को भी मय कागजात के जब्त किया गया । ततसबंध मे एसडीओपी अनिल त्रिपाठी ने बताया कि इस पूरे मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।

भारत ओमान रिफाइनरी : जहरीला पानी पीने से 200 बकरियों की मौत


भारत ओमान रिफाइनरी : जहरीला पानी पीने से 200 बकरियों की मौत

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी  : 9993159460
  • भारत ओमान रिफाइनरी से निकल रहा है प्रदूषित पानी
  • ग्रामीणो ने एसडीम को सौंपा ज्ञापन
भारत ओमान रिफाइनरी में शट डाउन के चलते निकल रहे प्रदूषित पानी को पीने से आगासोद चक बंजारों की बस्ती में 200 बकरियों की मौत हो गई जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम डीपी दुवैदी से  की है
दरअसल में भारत ओमान रिफाइनरी मे शट डाउन चल रहा है जिसकी वजह से रिफाइनरी से काफी मात्रा में प्रदूषित पानी वह रहा है और रिफाइनरी की बाउंड्री से लगा  गांव आगासोद चक जो बंजारों की बस्ती के नाम से जाना जाता है  गांव के बंजारे अपने परिवार का पालन पोषण बकरियां पाल कर करते हैं लेकिन रिफाइनरी से निकल रहे जहरीले पानी को पीने से करीब 3 दिन में 200 से ज्यादा बकरियां मर चुकी हैं .
जिसकी वजह से गांव के बंजारों के परिवार को भूखे मरने का खतरा मंडराने लगा है भूखे मरने के खतरे के चलते एक दर्जन बंजारों के परिवारों ने किसान नेता इंदर सिंह के नेतृत्व में तहसील के बाहर प्रदर्शन किया और रिफाइनरी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद रिफाइनरी प्रबंधन के खिलाफ एसडीएम डीपी दुबेदी को ज्ञापन सौंपा। 
ज्ञापन में कहा गया है कि रिफाइनरी के दूषित पानी को पीने से जो 200 बकरियों की मौत हुई है उसकी छतिपूर्ति रिफायनरी प्रबंधन से कराई जाए हालांकि एसडीएम डीपी द्विवेदी ने ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया है की मरी हुई बकरियों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी

भारत में दलित वर्गों के लिए सबसे पहले आरक्षण किसने और कब प्रारंभ किया?

भारत में दलित वर्गों के लिए सबसे पहले आरक्षण किसने और कब प्रारंभ किया?
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के आरक्षण सम्बन्धी मुद्दे पर अक्सर देश में वातावरण गर्म होता रहता है. कभी राजनैतिक संगठन द्वारा, कभी सरकार के किसी निर्णय के कारण तो कभी न्यायलय के फैसलों के चलते. 26 सितम्बर, बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण मिलेगा. भारत में दलित वर्गों के लिए सबसे पहले आरक्षण किसने और कब प्रारंभ किया?
गूगल इमेज हालाकी इस फैसले से अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के नेताओं ने प्रसन्नता जाहिर की है, पर एक वर्ग ऐसा भी है जो इस फैसले को देश हित में नहीं मानता. कुछलोग इस फैसले को राजनीति प्रेरित कह रहे हैं. आज यह फैसला सभी के बीच एक बहस का मुद्दा बना हुआ है. ऐसे में यह जानना प्रासंगिक है कि 'आरक्षण' भारत में कब और कैसे शुरू हुआ. दरअसल भारत में आरक्षण की आजादी से बहुत पहले शुरू हुई थी
जब 1882में हंटर आयोग बना. उस समय विख्यात समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले ने सभी के लिए नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा तथा अंग्रेज सरकार की नौकरियों में आनुपातिक आरक्षण की मांग की थी. बड़ौदा और मैसूर की रियासतों ने तो आरक्षण पहले से ही लागू कर रखा था. गूगल इमेज इसी दशक में, सन1891 में त्रावणकोर के सामंत के खिलाफ स्थानीय लोगों ने अपने लिए आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया क्योंकि उस समय रियासत की नौकरियों में स्थानीय योग्य लोगों की उपेक्षा करके विदेशियों को नौकरी दी जाने लगी थी.
पिछड़े वर्ग से गरीबी दूर करने और राज्य प्रशासन में उन्हें उनकी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र में कोल्हापुर के महाराजा छत्रपति साहूजी महाराज ने 1902 में आरक्षण का प्रारम्भ किया था. गूगल इमेज उन्होंने कोल्हापुर राज्य में पिछड़े वर्गों/समुदायों को नौकरियों में आरक्षण देने के लिए 1902 की अधिसूचना जारी की थी. यह अधिसूचना भारत में दलित वर्गों के कल्याण के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने वाला पहला सरकारी आदेश है.
शाहू जी महाराज ने कहा था ' उच्चवर्गीय लोगों को दलितों के साथ मानवीय व्यवहार करना ही पड़ेगा. जबतक मनुष्य को मनुष्य नहीं समझा जायेगा, तबतक मानव समाज का विकास संभव नहीं है.'

डिंडोरी : थाना गाड़ासरई प्रभारी अपनी टीम के साथ रेड कारवाही करते हुए 5 जुआरी पकड़े



TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ डिंडोरी // एज़ाज़ खान : 75092 11976
डिंडोरी. माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी के निर्देश पर एवम अति.पु.अधि. शिव कुमार सिंह तथा अनु.अधि.पुलिस भगत सिंह गोठरिया के उचित मार्गदर्शन में आज दिनांक 29/9/18 को थाना गाड़ासरई प्रभारी अखिलेश दाहिया द्वारा अपनी टीम के साथ रेड कारवाही करते हुए 5 जुआरी पकड़े.
जानकारी के अनुसार गाड़ासरई में सरकारी अस्पताल के सामने छाकरार नदी के किनारे घर की आड़ में जुआ खेलने की सूचना प्रभारी अखिलेश दाहिया को प्राप्त हुई जिस पर तत्काल टीम बना कर मौके पर भेजा गया जहां पर 5 जुआरी  पिंकू उर्फ संदीप साहू पिता रामफल साहू उम्र 33 साल, शाहिद खान पिता मुन्ना खान उम्र 34 साल , श्याम साहू पिता मुश्कीलाल साहू उम्र 35 साल, राजकुमार पिता लल्लूराम साहू उम्र 35 साल, राकेश साहू पिता नन्हेलाल साहू उम्र 55 साल सभी निवासी गाड़ासरई को जुआ खेलते पाया गया.
जुए से 41370/- इकतालिश हजार तीन सौ सत्तर रुपए ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया जिस पर  थाना गाड़ासरई में अपराध क्रमांक 212/18 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया उक्त कारवाही में थाना प्रभारी अखलेश दाहिया के साथ टीम में परि.उप नि. अनुराग जामदार, प्रधान आर. जुबैर अली, आरक्षक श्याम तिवारी, प्रभाकर सिंह, गुलाब वालरे की रेड  कार्यवाही में मुख्य भूमिका रही.

बड़वाह : शहीदे आज़म भगतसिंह की मनाई जयंती


TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ बड़वाह, जिला खरगौन // लोकेश कोचले  : 77728 28778 

बड़वाह- अम्बेडकर पेरियार मिशन एवं डॉ. अम्बेडकर स्टुडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में अम्बेडकर वाचनालय भवन बड़वाह में शहीदे आज़म भगतसिंह की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में बड़वाह नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से सेकड़ो छात्र छात्राऐ एवं समाजजन सम्मिलित हुये ।
कार्यक्रम की शुरुआत अम्बेडकर पेरियार मिशन के संस्थापक मान्य यशवंत मंसोरे एवं अजाक्स तहसील बड़वाह के सचिव मान्य  पुस्पेन्द्र रावल के द्वारा शहीद भगतसिंह एवं बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्रो पर माल्यार्पण करते हुए की गई । तत्पश्चात वक्ताऔं द्वारा शहीदे आज़म भगतसिंह के जिवन संघर्ष एवं उनके समानतावादी विचारों पर प्रकाश डालते हुए, उन्हें याद किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि म. प्र समता सैनिक दल के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मान्य एम डी चौबे, महेश्वर रहे  जिन्हें सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम चौबे के द्वारा सम्मानित किया गया य़ कार्यक्रम में जनपद सदस्य द्वारकाप्रसाद सिटोले, रोशन वर्मा, बिहारी सिटोले, सौरभ सावले, प्रियंका चौहान, सुनिल चौहान आदी उपस्थिति रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता दस्फी छात्र संगठन के खरगोन जिलाअध्यक्ष सावन यादव ने की तथा संचालन सामाजिक कार्यकर्ता महेश सोनगिरे के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का आभार मान्य राधेश्याम चौबे जी ने माना ।

माउंट आबू से वापस आए पत्रकारों का किया सम्मान

arun shiriwastava
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
 
गाडरवारा.  विगत दिवस माउंट आबू में  पत्रकारों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें देश के अलावा 24 देशों के पत्रकार सम्मिलित हुए थे उस में भाग लेने के लिए जबलपुर एवं नरसिंहपुर जिले से पत्रकार गए जिनमें जबलपुर से प्रशांत बेस नरसिंहपुर जिले से अरुण श्रीवास्तव पिपरिया कला शामिल है उन्होंने माउंट आबू में पत्रकारों की कान्फ्रेंस में भाग लिया था वापसी में जब पत्रकार वापस लौट कर आए तो ''ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर आइसना संगठन'' के पदाधिकारियों ने भाग लेने गए पत्रकारों का रेलवे स्टेशन गाडरवारा में स्वागत किया जिसमें मध्य प्रदेश ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन के महासचिव पहलाद कौरव जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह छाबड़ा तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र जैन ( शिल्पी) एवं कैलाश रजक व अन्य पत्रकार शामिल रहे

पॉलसी के नाम पर 20 लाख रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपी पकडे गये


पंजीबद्ध अपराध -  थाना गोहलपुर अपराध क्रमांक  414/18 धारा 420 भा.द.वि.

गिरफ्तार आरोपी -
1- फिरोज शेख पिता यासिन शेख उम्र 24 वर्ष निवासी न्यू शीलमपुर पूर्वी दिल्ली, (आठवीं तक पढा है, कपडे की दुकान मे काम करता है)

2- सौरभ कुमार पिता सतीष कुमार  उम्र 24 वर्ष निवासी न्यू उस्मानपुर पूर्वी दिल्ली
 (बारहवीं तक पढा है, सिलाई का काम करता है )

 घटना का विवरण  - थाना गोहलपुर में संतोष कुमार कोष्टा निवासी गणेश चौक कटरा ने लिखित शिकायत की थी कि अधारताल मे उसकी कपडे की दुकान है। 14 जून 2013  को एचडीएफसी लाईफ इनश्यारेंस से 10 वर्षिय  80 लाख रूपये की पॉलसी करायी थी जिसका प्रीमियम 80 हजार रूपये प्रतिवर्ष देना था।  उसने केवल एक ही बार 80 हजार रूपये जमा किये दुबारा किन्ही कारणों से पैसा जमा नहीं कर पाया । दिसम्बर 2017 में उसके फोन पर लगातार फोन आने लगे कि मैं एचडीएफसी लाईफ इन्श्योरेंस से बोल रहा हूॅ आपकी पॉलसी लैप्स हो जायेगी और आपके 80 हजार रूपये खत्म हो जायेंगे इसलिये आप तुरंत पैसे भेजे , उसके द्वारा ली हुई पॉलिसी की पूरी जानकारी उनके पास थी, जिससे उसे विश्वास  होने लगा कि एचडीएफसी लाईफ इन्श्योरेंस के ही कर्मचारी है,  पॉलसी को बचाने के लिये उन्होने 20 हजार रूपये ओबीसी सर्विस के नाम से चैक भेजने को कहा तो उसने एचडीएफसी बैक का 20 हजार रूपये का चैक दिनॉक  14-12-17 को विश्वास नगर सहदरा दिल्ली के एड्रेस पर भेज दिया, जिसका भुगतान 20-12-17 को हो गया। उसके बाद उसे दूसरे मोबाईल नम्बर से मनोज नाम के व्यक्ति ने फोन कर बताया कि आपकी पॉलसी ठीक हो गयी है, उसके बाद जनवरी 2018 से लगातार फोन पालसी के सम्बंध में आने लगे कि पॉलसी के ये फायदे है, आपको इतना फायदा होने वाला है, आप इसका फायदा, ज्यादा से ज्यादा ले सकते हैं, उसके पास दो माह तक लगातार फोन आते रहे, उन लोगो के पास मेरी व्यक्तिगत एवं व्यापारिक पूरी जानकारी थी जो उसने एचडीएफसी लाईफ इंश्योरेंस पालसी लेते समय दी थी, उसने विश्वास कर उनके खाते में 20 लाख 20 हजार रूपये डाल दिये यह सभी रकम बैंक आनंद नगर छम्थ्ज् के द्वारा जमा की गयी। अब पैसे वापस मांगने पर पॉलसी पूरी करने के लिये 5 लाख रूपये और मांग रहे हेै। उसके मोबाईल पर अपने आपको एचडीएफसी लाईफ इंन्श्योरेस पॉलसी के अधिकारी कर्मचारी होना बताकर  मनोज सिंह, श्वेता मैडम, जोशी मैडम, एस पी अरोरा नाम के व्यक्तियो के द्वारा अलग-अलग नम्बरो से फोन कर 20 लाख 20 हजार रूपये की धोखाधडी की है।  शिकायत पर दिनॉक 11-7-18 को अज्ञात खाताधारक के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेश कुमार त्रिपाठी तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री सीताराम यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री प्रवीण सिंह धुर्वे के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गयी।   उप निरीक्षक सत्य नारायण कुशवाहा के द्वारा आरोपियो के द्वारा दिये गये बैंक एकाउंट की डिटेल, केवायसी फार्म, पैन कार्ड, अधार कार्ड आदि  की जानकारी दौरान विवेचना के प्राप्त की जाकर दिल्ली मे ंदबिश देकर आरोपी फिरोज शेख एवं सौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशादेही पर नगद 2 लाख 47 हजार रूपये, बैंक की चैक बुक एवं पास बुक आदि जप्त कर आरोपियों को टं्राजिक्ट रिमाण्ड पर जबलपुर लाया गया है।  आरोपियों को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर सघन पूछताछ की जाना है। पकडे गये आरोपियो से इनके साथीदारानों एवं और भी इसी प्रकार की घटनाओं के सम्बंध में पूछताछ की जाना है।

 महत्वपूर्ण भूमिका - आरोपियो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री प्रवीण सिंह धुर्वे उनि सत्यनारायण कुशवाहा आरक्षक आशीष असाटी,  . प्रिंस यादव. सुरेश उईके  महिला आरक्षक प्रेमलता उईके  की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

Friday, September 28, 2018

गौतम गंभीर की हुई वापसी, क्रिकेट फैन्स के बीच खुशी की लहर

BREAKING महान गौतम गंभीर की हुई वापसी, क्रिकेट फैन्स के बीच खुशी की लहर
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
कप्तान गौतम गंभीर (151) की बेहतरीन पारी के दम पर दिल्ली ने शुक्रवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में केरल को 165 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में तीन विकेट खोकर 392 रन बनाए। केरल की टीम पूरे 50 ओवर खेल कर भी आठ विकेट पर 227 रन ही बना सकी।
गौतम गंभीर ने 151 रन की पारी खेलकर हर क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि गंभीर के करियर में अभी काफी कुछ बचा है। एक तरफ से क्रिकेट के मैदान पर पुराने गंभीर की वापसी हुई है।फैन्स भी गंभीर के द्वारा खेली गई शानदार पारी को ट्विटर पर सलाम कर रहे हैं।
गंभीर ने अपनी तेज पारी में 104 गेंदों का सामना किया और 18 चौकों के अलावा चार छक्के लगाए। वह 295 के कुल स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। ध्रुव शौरे 69 गेंदों पर चार चौके और सात छक्कों की मदद से 99 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के अलावा गंभीर के साथ सलामी बल्लेबाजी करने उतरे उन्मुक्त चंद ने 88 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 69 रनों की पारी खेली।
उन्मुक्त ने गंभीर के साथ पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी कर टीम के बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। केरल के लिए वी.ए.जगदीश ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 69 गेंदों का सामना किया और चार चौके मारे। संजू सैमसन और कप्तान सेचिन बेबी 47-47 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली के लिए पवन नेगी ने तीन, नवदीप सैनी और नीतीश राणा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। ललित यादव को एक सफलता मिली। स्कोर अपडेट
इसी ग्रुप में पालम बी स्टेडियम में खेले गए एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश ने ओडिशा को रोचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया। मध्य प्रदेश ने यश दुबे 75 और अंशुल त्रिपाठी के 52 रनों की मदद से 49.3 ओवरों में 277 रन बनाए। ओडिशा की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 276 रन बना सकी। उसके लिए सबसे ज्यादा 78 रन अनुराग सारंगी ने बनाए। बिपल्ब समांत्री ने 53 रनों का योगदान दिया। सारंगी ने अपनी पारी में 97 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। समांत्री ने 72 गेंदों का सामना किया और तीन चौकों के अलावा एक छक्का लगाया।
अभिषेक राउत 53 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे। मध्य प्रदेश के लिए रमीज खान ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। पालम ए स्टेडियम में खेले गए इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में हैदराबाद ने मेहंदी हसन के पांच विकेटों के दम पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश को 39.1 ओवरों में 130 रनों पर ही ढेर कर दिया। उत्तर प्रदेश के लिए कप्तान सुरेश रैना सर्वोच्च स्कोरर रहे जिन्होंने 64 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली।
इस आसान से लक्ष्य को हैदराबाद ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह इकलौता विकेट उसके सर्वोच्च स्कोरर अक्षत रेड्डी का था जिन्होंने 89 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली। उनका विकेट शिवा सिंह ने 124 के कुल स्कोर पर लिया। रेड्डी के साथ उतरे दूसरे सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल 101 गेंदों पर चार चौके एक छक्के की मदद से 62 रनों पर नाबाद रहे। रोहित रायडू एक रन बनाकर नाबाद रहे।

कलेक्टर ने विक्टोरिया अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से ली दवाओं की उपलब्धता की जानकारी

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर | कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने आज शाम जिला अस्पताल (विक्टोरिया हॉस्पिटल) पहुंचकर महिला वार्ड का निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा कर मिल रहे उपचार के बारे में जानकारी ली। श्रीमती भारद्वाज ने इस अवसर पर मरीजों से दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी पूछताछ की।
मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि अस्पताल से उन्हें दवाएं मिल रहीं हैं। श्रीमती भारद्वाज ने इस अवसर पर अस्पताल के वार्ड नंबर दो में चल रहे निर्माण कार्यों का तथा बच्चा वार्ड के सामने पेवर ब्लाक लगाने के काम का भी मुआयना किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता के तथा समय-सीमा के भीतर इन कार्यों को पूरा करने की हिदायत दी।
कलेक्टर ने बाद में आरसीएच के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कायाकल्प योजना के तहत विक्टोरिया अस्पताल में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने अस्पताल और अस्पताल परिसर के आसपास की साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देने के निर्देश बैठक में मौजूद नगर निगम के अधिकारी को दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुरली अग्रवाल तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news