सिंधिया को जान से मारने की धमकी देने वाला बीजेपी विधायक उमा देवी के बेटे प्रिंसदीप लालचंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को जान से मारने की धमकी देने वाला बीजेपी विधायक के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीजेपी विधायक उमा देवी के बेटे प्रिंसदीप लालचंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि बीजेपी विधायक के बेटे ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को जान से मारने की धमकी दी।
बीजेपी विधायक का बेटा गिरफ्तार
बीजेपी विधायक के बेटे ने अपने फेसबुक पोस्ट में आपत्तिजनक बातें लिखी। उसने धमकी दी कि यदि सिंधिया हटा आते हैं तो वह उन्हें गोली मार देगा। दरअसल स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने विधायक के पुत्र के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रिंसदीप को गिरफ्तार किया है। वहीं बीजेपी विधायक ने अपने बेटे की करतूत पर अफसोस जताया है।
सिंधिया ने बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज पर साधा निशाना
वहीं इस धमकी को लेकर कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि इससे बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने बीजेपी सरकार, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका लक्ष्य कांग्रेस को ध्वस्त करना है। उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि हम इस तरह की धमकियों से झुकने वाले नहीं है।
5 सिंतबर को सिंधिया की सभा
आपको बता दें कि 5 सितंबर ज्योतिरादित्य सिंधिया हटा जिले में जनसभा को संबोधित करने आने वाले हैं। इस स भा से पहले उन्हें इस तरह की धमकी मिली है। वहीं खुद विधायक उमा देवी खटीक ने अपने बेटे द्वारा की गई पोस्ट दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि सिंधिया सम्मानीय सांसद हैं, इस तरह की पोस्ट नहीं की जानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment