TOC NEWS @ http://www.tocnews.org/
मध्य प्रदेश के सतना जिले के भाजपा विधायक शंकरलाल तिवारी को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ के गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। पिछले 20 वर्षों से विधायक फरार चल रहे थे,सतना कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी हैI बता दें कि शंकरलाल तिवारी पर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने का आरोप था। उन्हें इस मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था।
आरोप है कि उन्होंने वर्ष 1997 में सतना में एक पुलिसकर्मी पर हमला किया था है, जिसके बाद से वे फरार चल रहे थे। उन पर पुलिस थाने में बलवा और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला दर्ज है।इससे पहले मामले में सीजेएम न्यायालय ने शंकरलाल तिवारी सहित 20 नेताओें को फरार घोषित किया था। कोर्ट ने सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा था। इसमें आठ लोग बरी हो चुके हैं जबकि विधायक सहित बीस लोग थे स्थाई रूप से फरार थे, जिसमें विधायक शंकरलाल तिवारी भी शामिल थे।शंकरलाल तिवारी बीते 15 सालों से सतना के विधायक रहे है।
पिछले तीन विधानसभा चुनावों के आंकड़ों पर नजर डाले तो बीजेपी के टिकट पर शंकरलाल तिवारी जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं।2003 में शंकर लाल तिवारी ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा, तब से सतना सीट पर शंकर लाल तिवारी चुनाव जीत रहे हैं। इस साल भी वे अपनी दावेदारी पेश करने वाले है, ऐसे में बीस साल पुराने मामले ने विधायक की मुश्किलें बढ़ा दी है। फिलहाल पुलिस द्वारा उन्हें आज अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई।
अदालत ने जिनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। उनमें शंकरलाल तिवारी, पुष्पेन्द्र सिंह, केशव भारती, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व सदस्य रामदास मिश्रा, राजकुमार यादव, राजेश चौरसिया, छत्रपाल सिंह छत्तू, राजेन्द्र शुक्ला, लोकेश त्रिपाठी, शंकर प्रजापति गिब्बा, अजय समुंदर, ददोली पाण्डेय, विनोद जायसवाल, गिल्लू यादव, विनय सिंह, जवाहर जैन, योगेन्द्र अग्रवाल के द्वारा कांग्रेस नेता मनीष तिवारी व पप्पू मिश्रा शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment