जबलपुर : पेशी के दौरान हथकडी हाथ से निकालकर जिला न्यायालय से फरार हुआ आरोपी मुम्बई में पकडा गया |
TOC NEWS @ http://www.tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
- थाना सिविल लाईन, अपराध क्रमांक 146/18 धारा 224 भादवि
- गिरफ्तार आरोपी - उमेश पिता मुन्नालाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी बडा पत्थर रांझी (वर्ष 2014 से हत्या के प्रकरण में जेल में निरूद्ध था)
जबलपुर । थाना राझी अंतर्गत ग्राम मोहनिया निवासी भगवानदास यादव की दिनांक 20/6/14 को उमेश पिता मुन्ना यादव ने अपने साथियो के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। प्रकरण में उमेश यादव एवं उसके साथियो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे वर्ष 2014 मे जेल निरूद्ध कराया गया था।
उमेश यादव को अन्य आरोपियों के साथ दिनांक 20/6/18 को केन्द्रीय जेल जबलपुर से जिला न्यायालय पुलिस अभिरक्षा मे पेशी पर लाया गया था, जिला कोर्ट परिसर से हथकडी हाथ से निकालकर उमेश यादव फरार हो गया था। घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा तत्काल शहर एवं देहात मे नाकेबंदी कराते हुये रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टैण्डें की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया साथ ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी।
रिपोर्ट पर उप निरीक्षक रमेश कुमार बेलवंशी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में अप.क्र 146/18 धारा 224 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया। दौरान पतासाजी के विश्वसनीय से थाना प्रभारी माढोताल श्री एन.के. पाण्डे को जानकारी प्राप्त हुई कि फरार आरोपी उमेश यादव मुम्बई परधा में इकबाल की दूध डेयरी में काम कर फरारी कट रहा है। सूचना से पुलिस पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया।
अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेश त्रिपाठी एवं नपुअ अधारताल श्री कौशल सिंह के मार्ग दर्शन में आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु थाना माढेताल की एक टीम मुम्बई रवाना की गयी, टीम के द्वारा बताये स्थान पर दबिश देकर उमेश यादव को गिरफ्तार कर जबलपुर लाकर सिविललाइन थाना के सुपुर्द किया गया।
आरोपियो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी माढोताल एन.के.पाण्डेय प्रधान आरक्षक पंचमलाल आरक्षक महेश पाण्डेय , दिलीप दुबे, धीरेन्द्र तोमर की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार निगरानी बदमाश लोडेड पिस्टल के साथ पकडा गया
थाना माढोताल अपराध क्रमांक 330/18 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं
थाना हनुमानताल के अप क्र 636/18 धारा 307,34 भादवि
गिरफ्तार आरोपी -
नीरज पिता चंद्रभान ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा थाना कोतवाली
(थाना कोतवाली का निगरानी बदमाश है, जिसके विरूद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, अवैध वसूली, के
लगभग 54 प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है)
थाना प्रभारी माढोताल श्री एन.के. पाण्डे को विश्वसनीय मुखबिर से दिनॉक 2-9-18 को रात लगभग 10 बजे सूचना मिली कि थाना हनुमानताल के हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार आरोपी नीरज ठाकुर कटंगी बाईपास तरफ कमर में पिस्टल खोंसे हुये अपराध करने की नीयत से घूम रहा है।
सूचना से पुलिस पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया। आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेश कुमार त्रिपाठी एवं नपुअ अधारताल श्री कौशल सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी माढोताल द्वारा हमराह स्टाफ को लेकर घेराबंदी कर दबिश देते हुये नीरज ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा थाना कोतवाली को पकडा गया तलाशी ली गयी तो कमर मे एक लोडेड पिस्टल जिसमे 2 कारतूस लोड थे खोंसे हुये मिला, थाना माढेताल में अपराध क्रमांक 330/18 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर थाना हनुमानताल को अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचित किया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका - आरोपियो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी माढोताल श्री एन.के.पाण्डेय, प्रधान आरक्षक पंचमलाल आरक्षक महेश पाण्डेय ,संदीप, धीरेन्द्र तोमर की उल्लेखनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment