TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
कटनी. ढीमरखेड़ा में पूर्व सचिव संघ के अध्यक्ष लखन शुक्ला से हैरान परेशान होकर सचिव संघ ने शीघ्र समस्त सचिवो की बैठक लेकर विचार-विमर्श किया एवं यह निश्कर्श निकाल की पूर्व अध्यक्ष को बदल कर नया अध्यक्ष नियुक्त किया जाये क्योंकि पूर्व अध्यक्ष में अनगिनत कमी जैसे कभी भी अपने मन से बैठक न लेना एवं सचिव के कहने पर भी बैठक न लेना और यह भी कहना कि आप लोग मुझे आवेदन दे तब कार्यकारिणी की बैठक लेंगे इसके बावजूद भी ब्लाक संगठन कमेटी की बैठक न लेना।
इन बिंदुओं को देखते हुए समस्त सचिव संघ ढीमरखेड़ा ने रोष दिखाते हुए अध्यक्ष लखन शुक्ला को पद से अलग कर निर्णय लिया कि इस पद के लिए अनिल दीक्षित से अच्छा कोई नहीं है क्योंकि दीक्षित जी पूर्व से ही सचिव संघ का दिल से सहयोग करते आ रहे हैं एवं सचिवयों को दिशा-निर्देश देते रहे हैं। इसलिए सचिव संघ ढीमरखेड़ा सर्व सम्मति से निर्णय लेंकर अनिल दीक्षित को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया एवं बसरूलहक मंशूरी को संगठन सचिव की नियुक्ति की गई ।
सोने सिंह क्षत्रिय को उपाध्यक्ष, सुशील बर्मन सहसचिव, आदित्य भूषण दुबे को कोषाध्यक्ष, राकेश, साकेत को मीडिया प्रभारी, वीरेंद्र प्यासी,लखन बागरी, ब्रजमोहन गिरी, रामदास बर्मन, राजेश सिंह परते,इंद्रेश सिंह को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया ।कमलेश मिश्रा, रमेश झारिया, काशीराम,ब्रजेश गौतम, हरभजन सिंह, रामचंद्र यादव, राजकुमार पटेल,सोने सिंह,को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया एवं सतीश गौतम, पुष्पेंद्र मिश्रा,उदय यादव,उमेश पाण्डे, शंकर पटेल, जगदीश पटेल, नरेंद्र राजपूत, लल्लू राम, सुरेश , गोपाल सिंह, गनपत सिंह, राजेंद्र सिंह, दीनू राम, शारदा, रामदयाल,देवी प्रसाद, हिम्मत सिंह, उमेश, शैलेन्द्र, सुनीता, सुरेंद्र, जितेंद्र, पटेल सहित अन्य लोगों की मोंजूदगी रही।
No comments:
Post a Comment