हरदा : शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण एवं कॉल सेन्टर की स्थापना |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ सिराली, जिला हरदा // शेख अफरोज : 76101 80313
हरदा. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. विश्वनाथन ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला कार्यालय भवन के प्रथम तल पर स्थापित अल्प बचत कार्यालय रूम नम्बर 57 में शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण एवं कॉल सेन्टर स्थापित किया है।
शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण एवं कॉल सेन्टर का दूरभाष क्रमांक 07577-225004 रहेगा। शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण एवं कॉल सेन्टर में नियुक्त प्रभारी अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी 01 सितम्बर से निर्वाचन सम्पन्न होने तक दायित्वों का निर्वहन करेंगे। डिप्टी कलेक्टर (परि.) सुश्री अंकिता त्रिपाठी को कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होने सहायक ग्रेड-3 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री चंदनसिंह भलावी एवं सहायक ग्रेड-3 ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री सुजीत कुमार मेहरा को प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, पम्प ऑपरेटर नगर पालिका हरदा श्री संदीप राजपूत, अनुरेखक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री अशोक सांवनेर एवं भृत्य जलसंसाधन विभाग श्री पूनमचन्द को दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा सहायक ग्रेड-3 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हरदा श्री विनोद रोलास्या, सहायक मानचित्रकार लोक निर्माण विभाग श्री कमलचन्द्र इन्दौरे तथा
भृत्य नगर पालिका हरदा श्री रसीद खाँ को रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक का दायित्व सौंपा है। कॉल सेन्टर पर नियुक्त कर्मचारियों की ड्यूटी की शिफ्ट प्रभारी अधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक 15 दिवस में परिवर्तित होती रहेगी।
No comments:
Post a Comment