सुमित्रा महाजन |
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
इंदौर, किसी को दी गई चीज तुरंत कोई छीनना चाहे तो विस्फोट हो सकता है। एट्रोसिटी एक्ट के संशोधन पर उपजे विवाद पर टिप्पणी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने यह बात कही।
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक में उन्होंने कहा- यदि मैंने अपने बेटे को बड़ी चॉकलेट दे दी है और कुछ देर बाद लगा कि उसे इतनी बड़ी चॉकलेट नहीं खाना चाहिए। हम जबरदस्ती उससे छीनेंगे तो वह रोएगा, नाराज होगा। दो--तीन लोग उसे समझाएं, फिर चॉकलेट उसके हाथ से धीरे से निकाली जा सकती है। एक्ट पर भी समाज में विचार विमर्श होना चाहिए।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि एससी-एसटी का कानून तो बहुत पुराना था। उसमें कुछ जोड़ने-बदलने का अधिकार तो संसद का था। अचानक सुप्रीम कोर्ट ने उस पर कोई निर्णय दे दिया तो संसद ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता। सरकार तो चलाना है।
महाजन ने यह भी कहा कि हमारे यहां पुरानी परंपराएं-मान्यताएं ऐसी थीं कि जिसके चलते हमने नहीं तो हमारे पूर्वजों ने जाने-अनजाने में कभी कुछ लोगों पर अत्याचार किया हो। पहले हम पर अन्याय हुआ है तो अब सामने वाले पर अन्याय हो, यह भी नहीं हो सकता। इस पर बात हो। सभी पार्टी मिलकर चर्चा करे। इस पर राजनीति नहीं होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment