TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर | राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार समस्त न्यायालयों के साथ-साथ उच्च न्यायालय जबलपुर में भी आज शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
मुख्य न्यायाधिपति श्री एस.के. सेठ के आदेशानुसार एवं श्री न्यायमूर्ति आर.एस. झा अध्यक्ष उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित नेशनल लोक अदालत हेतु चार खण्डपीठों का गठन किया गया।
जिसमें श्री न्यायमूर्ति सुजय पॉल एवं अधिवक्ता श्री श्रेयश पंडित, श्री न्यायमूर्ति विजय शुक्ला एवं अधिवक्ता श्री आकाश चौधरी, श्री न्यायमूर्ति श्री संजय द्विवेदी एवं अधिवक्ता श्री संजय अग्रवाल एवं श्री न्यायमूर्ति आर.के. श्रीवास्तव एवं अधिवक्ता श्री विवेकानंद अवस्थी की खंडपीठ शामिल थी।
नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा के प्रकरण, वैवाहिक मामलों से संबंधित प्रकरण, सम्पत्ति संबंधी प्रकरण तथा चैक अनादरण की प्रकरणों सहित कुल 1 हजार 729 प्रकरण आपसी समझौता हेतु रखे गये। जिसमें कुल 580 प्रकरणों का अंतिम रूप से निराकरण किया जाकर बड़ी मात्रा में क्षतिपूर्ति के प्रकरण भी निराकृत किये गये।
सचिव उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर ने सभी पक्षकारों, अधिवक्ताओं सहित समस्त कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करने हेतु आभार प्रस्तुत किया है एवं आगे भी इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा करते हैं।
No comments:
Post a Comment