TOC NEWS @ www.tocnews.org
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल की गिरफ्तारी से मचे हाहाकार के बाद कांग्रेस पार्टी अपने बचाव में उतर आई है।
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने राफेल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा देश की जनता को जवाब दे। बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के वकील और कांग्रेसी नेता अल्जो जोसेफ पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के वकील है। किसी का केस लड़ना उनका निजी मामला है, लेकिन उन्हें पार्टी से अनुमति लेनी चाहिए थी। यह अनुशासनहीनता है, इसलिए पार्टी ने उनकी छुट्टी कर दी है।
जयवीर शेरगिल ने कहा कि बीजेपी एक हारी हुई पार्टी है। साढ़े चार साल से बीजेपी की सरकार है। अगस्ता वेस्टलैंड केस में अब तक ईडी और सीबीआई को कांग्रेस के किसी नेता के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल पाया। अब वह कांग्रेस की ओर से निकाले गए एक नेता के बहाने हम पर इल्जाम लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा भगोड़ा भगाओ योजना चला रही है।
दरअसल इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता का हाथ मिशेल के साथ। मिशेल के भारत आने से एक परिवार की नींद उड़ गई है। कांग्रेस ने मिशेल को बचाने की कोशिश की है। संबित पात्रा ने कहा कि अल्जो जोसेफ ने बुधवार को कहा था कि किसी ने उनको मिशेल का केस लड़ने को कहा था। ऐसे में हमारा सवाल है कि वो कोई कौन है। सिर्फ एक ही जो कांग्रेस में कोई है। बाकी कांग्रेस में कोई नहीं है।
No comments:
Post a Comment