नरसिंहपुर/ विगत दिवस साले चौका नगर के रेता मोहल्ला में मकान एवं जमीन के घरेलू विवाद में एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़की को आग के हवाले कर दिया जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है घटना शुक्रवार की शाम 7:00 बजे की है घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड्डी बाई पति स्वर्गी हरिप्रसाद लोधी अपने मायके आडेगांव मैं रहती थी.
बीते 2 दिनों से रेता मोहल्ला में मकान को लेकर विवाद चल रहा था इसी बात को लेकर स्वर्गीय श्रीलाल लोधी के पुत्रों से विवाद हो गया श्री लाल के दोनों पुत्रों ने गुड्डी बाई एवं उसकी दो पुत्रियों को मकान से बाहर निकाल दिया जिसकी शिकायत गुड्डी बाई ने स्थानीय पुलिस चौकी में की थी शुक्रवार को भी मकान को लेकर नीलेश लोधी एवं मुकेश लोधी से विवाद हो गया तभी गुड्डी बाई की छोटी पुत्री पूजा लोधी उम्र 17 वर्ष आग से जलती हुई.
मकान के सामने चिल्ला पुकार मचाने लगी सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड के आरक्षक संतोष शर्मा ने जलती हुई लड़की को कपड़ा डालकर आग बुझाई जिससे आरक्षक के हाथ भी झुलस गए वह तत्काल अस्पताल पहुंचाया 17 वर्षीय नाबालिक लड़की 50 परसेंट आग से झुलस गई जिसका उपचार जबलपुर अस्पताल में चल रहा है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि लड़की को आग के हवाले किसने किया या लड़की ने स्वयं आग लगा ली क्या उसकी मां ने आग लगा दी या फिर जिन से विवाद चल रहा था.
उन्हीं ने लड़की को आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की परंतु बाद में पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटी घटना के समय पूरे मोहल्ले के लोग मौजूद थे इस पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते एक नाबालिक लड़की पूजा लोधी द्वारा अपने चचेरे भाइयों पर आग लगाने की बात कही गई थी जब पुलिस ने वहां पर मौजूद लोगों से पूछताछ की तो जांच के मुताबिक जो बात निकल कर सामने आई वह बेहद चौंकाने वाली है.
दरअसल विवाद के चलते परिवार के ही विरोधी पक्ष को फसाने के लिए नाबालिक ने खुद अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया और पीड़िता की सगी मा ने माचिस की तीली से आग लगा दी और मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह नाबालिक को बचाने की कोशिश की हालांकि 50 परसेंट जल चुकी थी और उसे जबलपुर पर किया गया इस संवेदनशील मामले को लेकर पुलिस ने भी दोषियों पर मामला कायम किया है
बाईट चोकी प्रभारी
ए एन आई न्यूज़ इंडिया के जिला ब्यूरो घटित हुई घटना के संबंध में क्योंकि पर भारी ईमेल मरावी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मकान में रहने के विवाद कौन से दिनांक 7:00 12 2018 को शाम 7:00 बजे पूजा लोधी के जलने की सूचना पर उसके बताए अनुसार नीलेश वर्मा मुकेश वर्मा एवं नीलेश की पत्नी और मुकेश की पत्नी के ऊपर धारा 307 34 आईपीसी का मामला कायम किया गया है उन्होंने कहा कि इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है जो भी इस मामले में दोषी होगा विधिवत समस्त कार्यवाही की जावेगी पुलिस पूरी ईमानदारी के साथ मामले की जांच कर रही है
No comments:
Post a Comment