TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर. जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना कृषि उपज मण्डी परिसर नरसिंहपुर में मंगलवार 11 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना की सभी तैयारियां निर्वाचन आयोग के मापदंडों और दिशा निर्देशों के अनुरूप पूर्ण कर ली गई हैं।
सुचारू मतगणना के लिए सभी प्रबंध पुख्ता कर लिये गये हैं। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा। कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से मतगणना केन्द्र के भीतर नहीं जा सकेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभय वर्मा ने कृषि उपज मंडी पहुंचकर मतगणना की व्यवस्थाओं का मुआयना किया और आवश्यक निर्देश दिये।
मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित
कलेक्टर ने बताया कि कृषि उपज मण्डी प्रांगण में मतगणना के दिन मोबाइल ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। जिन मीडिया प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा प्रवेश पत्र जारी किये गये हैं, केवल वही मीडिया प्रतिनिधि मीडिया सेंटर तक ही मोबाइल ले जा सकेंगे। प्राधिकृत मीडिया प्रतिनिधि भी मतगणना स्थल के भीतर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। मतगणना स्थल पर बीड़ी- सिगरेट, गुटखा- पाउच, नशे की सामग्री, ज्वलनशील पदार्थ माचिस आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल पर धूम्रपान करना पूर्णत: निषिद्ध होगा।मतगणना के कार्य में जिन अधिकारियों- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनसे कहा गया है कि वे 11 दिसम्बर को प्रात: 6 बजे तक मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी परिसर नरसिंहपुर में अनिवार्य रूप से पहुंच जावें। मतगणना परिसर के बाहर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
मतों की गणना
मतों की गणना चार प्रकार से होगी। इसमें सेवा नियोजित मतदाताओं से प्राप्त ईटीपीबी इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट की गणना, निर्वाचन कत्र्तव्य पर नियोजित शासकीय सेवकों द्वारा डाले गये डाक मत की गणना, विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों पर वोटिंग मशीन में डाले गये मतों की गणना और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में किसी एक मतदान केन्द्र पर उपयोग में लाये गये वीवीपैट की वोट की पर्चियों की गणना शामिल है।सबसे पहले शुरू होगी डाक मत की गणना
मतगणना के दिन सबसे पहले डाक मत की गणना शुरू की जायेगी। ईवीएम में डाले गये मतों की गिनती का कार्य 30 मिनिट बाद शुरू किया जायेगा। फिर दोनों तरह की गिनती का कार्य साथ- साथ चलता रहेगा, लेकिन मशीन में डाले गये मतों की गिनती का आखिरी राउंड डाक मतों की गिनती पूरी होने के बाद ही शुरू की जा सकेगी।प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में होंगी 14 मतगणना टेबल, राउंडवार होगी मतों की गिनती
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम मशीन में डाले गये मतों की गणना के लिए 14 मतगणना टेबल लगाई गई हैं। मतों की गिनती राउंडवार होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डाक मतों की गणना के लिए दो टेबल लगाई जायेंगी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोटेगांव के 267 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना के लिए 19 पूर्ण राउंड चलेंगे। इसके बाद शेष एक मतदान केन्द्र के मतों की गणना होगी।
इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नरसिंहपुर के 282 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना के लिए 20 पूर्ण राउंड चलेंगे। इसके बाद शेष दो मतदान केन्द्र के वोट गिने जायेंगे।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तेंदूखेड़ा के 225 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना के लिए 16 पूर्ण राउंड चलेंगे। इसके बाद शेष एक मतदान केन्द्र के मतों की गणना होगी।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गाडरवारा के 238 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना के लिए 17 पूर्ण राउंड चलेंगे।
मतगणना के दौरान राउंडवार परिणाम दिया जायेगा
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना के दौरान प्रत्येक राउंड की समाप्ति पर ईवीएम मशीनों से की गई मतगणना के परिणामों की प्रेक्षक और संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर कर घोषणा की जायेगी। इसके साथ ही घोषणा को मतगणना कक्ष में स्थापित डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित किया जायेगा। राउंडवार मतगणना परिणाम की उद्दघोषणा भी की जायेगी। राउंडवार रिजल्ट शीट भी अभ्यर्थी और उसके अभिकर्ता को दी जायेगी। साथ ही मीडिया को अवगत कराने के लिए प्रत्येक राउंड के परिणाम की प्रति मतगणना परिसर में बनाये गये मीडिया सेंटर को दी जायेगी।मतगणना परिणाम की घोषणा
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना परिणाम की राउंडवार घोषणा की जायेगी। परिणाम की घोषणा के लिए मंडी परिसर के बाहर और स्टेशन तिराहे पर लाऊड स्पीकर लगाये जायेंगे।मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे
मतगणना स्थल पर अधिकृत कार्डधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना के दौरान मतगणना हाल के अंदर केवल अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जायेगा। इनमें गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक, निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन के संबंध में कत्र्तव्यारूढ़ लोकसेवक एवं उम्मीदवार तथा उनके निर्वाचन और गणना अभिकर्ता शामिल रहेंगे।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे समीर लकरा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, एसडीएम नरसिंहपुर महेश कुमार बमनहा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग आदित्य सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी जेके मेहर, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी प्रभात कनौजे, एसडीओ ईएण्डएम आरडी प्रजापति, मुख्य नगर पालिका अधिकारी केएस ठाकुर, जिला प्रबंधक ई- गवर्नेंस राघव रूसिया और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment