'लोकसभा निर्वाचन- 2019' चुनाव में प्रयुक्त सामग्रियों की अधिसूचित दरें निर्धारित |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर. लोकसभा निर्वाचन- 2019 के अंतर्गत व्यय अनुवीक्षण के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने विभिन्न सामग्रियों की अधिसूचित दरें निर्धारित की हैं।
इस सिलसिले में हलवा के लिए 10 रूपये प्रति प्लेट, गमछा के लिए 30 रूपये प्रतिनग, ढोल के लिए 300 रूपये प्रति व्यक्ति प्रति दिन, पानी टेंकर के लिए 500 रूपये प्रति टेंकर, पानी वाटल/ जार के लिए 25 रूपये प्रतिनग, पानी डिस्पेंसर के लिए 10 रूपये प्रतिदिन, पार्टी/ प्रत्याशी बैजेज- बिल्ला के लि ए 10 रूपये प्रतिनग, नील से बाल पेंटिंग के लिए 10 रूपये प्रति वर्गफुट व गेरू से 5 रूपये प्रतिवर्ग फुट, साफा/ पगड़ी के लिए 30 रूपये प्रतिनग, कपड़े की टोपी के लिए 15 रूपये प्रतिनग, कागज की टोपी के लिए 5 रूपये प्रतिनग, टीशर्ट के लिए 50 रूपये प्रतिनग, नुक्कड़ नाटक मंडली में कुशल कालाकार के लिए प्रतिदिन 350 रूपये, पेडेस्टल फेन के लिए 50 रूपये प्रतिदिन, बूथ एजेंट के लिए 350 रूपये प्रतिदिन, पोलिंग एजेंट के लिए 350 रूपये प्रतिदिन, मतगणना एजेंट के लिए 350 रूपये प्रतिदिन, व्यय लेखा संधारण एजेंट के लिए 350 रूपये प्रतिदिन, टू व्हीलर चालक के लिए 300 रूपये प्रतिदिन, डिजिटल बोर्ड के लिए 150 रूपये प्रतिदिन, प्रोजेक्टर के लिए 1500 रूपये प्रतिदिन, डिस्प्ले सहित प्रोजेक्टर के लिए दो हजार रूपये प्रतिदिन, वुडन मानव कट- आउट के लिए 15 रूपये प्रति फुट, प्लास्टिक मानव कट- आउट के लिए 10 रूपये प्रति फुट, गुलदस्ता 40 रूपये प्रति नग,
डायस स्पीच स्टेंड 500 रूपये प्रतिदिन, डिस्पोजल गिलास 30 रूपये प्रति सैकड़ा, 32 इंच एलईडी टीव्ही 800 रूपये प्रतिदिन, 48 इंच एलईडी टीव्ही 1600 रूपये प्रतिदिन, 600 फटाके की लड़ 200 रूपये, एक हजार फटाखे की लड़ 250 रूपये, दो हजार फटाखे की लड़ 500 रूपये, 5 बम वाला एक पैकेट 50 रूपये, 10 बम वाला एक बम पैकेट 100 रूपये, टाटासोमो व स्विफ्ट गाड़ी 1200 रूपये प्रतिदिन, महिन्द्रा कैम्पर 1200 रूपये प्रतिदिन, टाटा एसीई 1200 रूपये प्रतिदिन, टवेरा 1800 रूपये प्रतिदिन, जीप/ बुलेरो/ मेक्स 1200 रूपये डीजल सहित प्रतिदिन, लक्सरी सफारी/ इनोवा/ पजेरो/ स्कार्पियो 1800 रूपये डीजल सहित प्रतिदिन, बस (48 प्लस 2) 9300 रूपये 300 किमी डीजल सहित प्रतिदिन, साईकिल 40 रूपये प्रतिनग प्रतिदिन, मोटरसाईकिल 150 रूपये प्रतिनग प्रतिदिन, साईकिल रिक्शा 200 रूपये प्रतिनग प्रतिदिन, आटो रिक्शा 500 रूपये प्रतिनग प्रतिदिन, ट्रेक्टर ट्राली सहित 800 रूपये प्रतिनग प्रतिदिन, ट्रक वाहन 3500 रूपये प्रति 100 किमी, 407, 609, 709 मिनी ट्रक 2 हजार रूपये प्रति 100 किमी, छोटा हाथी मैजिक 1200 रूपये प्रति 100 किमी, मिनी बस (18 प्लस 2) 2500 रूपये प्रति 100 किमी, मिनी बस (24 प्लस 2) 3500 रूपये प्रति 100 किमी और मिनी बस (32 प्लस 2) 4500 रूपये प्रति 100 किमी की दरें निर्धारित की गई हैं।
इसी तरह प्रति नग कपड़े के बैनर 10 फुट गुणा 3 फुट हेतु 150 रूपये, 8 फुट गुणा 3 फुट हेतु 120 रूपये, 6 फुट गुणा 3 फुट हेतु 110 रूपये, कपड़े के झंडे एक गुणा डेढ़ फुट हेतु 6 रूपये, प्लास्टिक के झण्डे- झालर एक किलो 160 रूपये, एक हजार हैण्ड बिल 400 रूपये, पोस्टर प्रति वर्गफीट 10 रूपये, होर्डिंग्स किराया प्रतिदिन 50 रूपये व छपाई प्रतिवर्ग फुट 8 रूपये, कट आउट प्रतिवर्ग फुट 15 रूपये, वीडियो कैसेट/ सीडी 60 मिनिट की मेन कापी एक नग 300 रूपये व अन्य कापियां 20 रूपये प्रति नग, ऑडियो कैसेट/ सीडी 60 मिनिट की मेन कापी एक नग 100 रूपये व अन्य कापियां 20 रूपये प्रति नग, वाल पेंटिंग प्रति नारा 50 रूपये, नारा आयल पेंटिंग प्रति वर्गफुट 20 रूपये, फ्लेक्स प्रति वर्ग फुट 8 रूपये तथा कपड़े का बैनर प्रति वर्ग फुट 5 रूपये की दरें निर्धारित की गई हैं।
इसी तरह प्रतिवर्ग फुट वाटर प्रूफ पंडाल हेतु 25 रूपये, 3 इंची पाईप स्ट्रक्चर आधुनिक पंडाल हेतु 10 रूपये व दो इंची पाईप फ्रेम पंडाल हेतु 3 रूपये, प्रति नग स्टील कुशिंग ग्रेण्ड चेयर 150 रूपये, स्टील व्हीआईपी चेयर 50 रूपये व प्लास्टिक चेयर 4 रूपये प्रतिनग प्रतिदिन, प्रतिवर्ग फीट लकड़ी/ प्लाईबुड स्टील फ्रेम स्टेज हेतु 15 रूपये प्रति नग प्रतिदिन, प्रति नग स्टील/ लोहे की टेबिल हेतु 5 रूपये, साईड वाल मंच/ 15 गुणा 15 फीट पंडाल प्रति पर्दा 40 रूपये प्रतिदिन, प्रति नग हेलोजन लाईट 50 रूपये प्रतिदिन, जनरेटर प्रतिदिन डीजल सहित 10 किलोवाट हेतु 2 हजार रूपये व 15 किलोवॉट हेतु 2500 रूपये, माईक व्यवस्था एक हजार व्यक्यिों की आमसभा हेतु 2 हजार रूपये, दो हजार व्यक्तियों की आमसभा हेतु 5 हजार रूपये व 5 हजार व्यक्तियों की आमसभा हेतु 15 हजार रूपये प्रतिदिन, बिजली का प्रभार एमपीईबी की दरों के अनुसार निर्धारित किया गया है, जबकि पिं्रट व इलेक्ट्रानिक मीडिया में विज्ञापन तथा विभिन्न चैनलों में प्रदर्शित पट्टी की दरें जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा निर्धारित दर के अनुसार होंगी। कारपेट/ मेट एक रूपये प्रति वर्ग फुट, गद्दा व चादर 12 रूपये सेट प्रतिदिन, तकिया 5 रूपये प्रति नग प्रतिदिन की दरें निर्धारित की गई हैं। सभी प्रकार के भाड़ा एवं सरकारी टेक्स अतिरिक्त देय होगा।
इसी तरह द्वार का निर्माण प्रति वर्गफीट 150 रूपये, मेहराब का निर्माण प्रतिवर्ग फीट 200 रूपये, होटल एवं गेस्ट रूम का किराया गुणवत्ता के अनुसार प्रतिदिन 200 रूपये से 3 हजार रूपये तक, कुर्सियां 100 नग 400 रूपये प्रतिदिन, सोफा एक नग 150 रूपये प्रतिदिन, व्हीआईपी चेयर 50 रूपये प्रति नग प्रतिदिन, प्रति नग माला 15 रूपये, सामान्य/ मध्यम 25 रूपये, बड़ी माला गेंदा फूल वाली 2 हजार रूपये प्रतिनग, प्रति व्यक्ति सामान्य समय के लिए बैंड, नगाड़ा 200 रूपये व सायं 6 से 9 बजे तक के लिए 400 रूपये, चाय प्रति कप 4 रूपये, पानी पाऊच एक रूपये प्रति पाउच, पानी की छोटी बॉटल 7 रूपये व बड़ी 12 रूपये प्रति नग, नास्ता समोसा/ आलूबंडा/ कचौड़ी/ पोहा- जलेबी 8 रूपये प्रति नग, सब्जी पुड़ी का प्रति पैकिट 20 रूपये व भोजन का पैकिट 25 रूपये की दर निर्धारित की गई हैं। लाउड स्पीकर 2 नग, एम्प्लीफायर एक नग, माईक्रोफोन एक नग लेवर चार्ज सहित वाहन उपयोग के लिए 500 रूपये प्रति वाहन की दर तय की गई है।
No comments:
Post a Comment