यूपी में BJP को बड़ा झटका, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय की बहू ने थामा कांग्रेस का हाथ! |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद आरोप प्रत्यारोप और दल-बदल की सियासत शुरू हो गई है. कोई नेता कभी विपक्ष पर निशाना साधता है तो कोई किसी को सुझाव देता नजर आ रहा है.
तो वहीं इस क्रम में लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी का प्रभाव अभी से दिखने लगा है. लेकिन जब मामला उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ा हो तो इसके मायने कई गुना बढ़ जाते है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान में बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय की बहू अमृता पांडेय ने आज प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की बहू अमृता ने कहा कांग्रेस पार्टी से हमारा पुराना रिश्ता है, ऐसे में जब प्रियंका गांधी राजनीति में आ चुकी हैं तो मैंने भी कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है.
आपको बता दें कि अमृता ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि, बीजेपी ने समाज के सभी वर्गों को ठगने का काम किया है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि भाजपा गैर-जिम्मेदार सरकार है और इस वजह से आज देश का किसान, व्यापारी और युवा वर्ग संकट के दौर से गुजर रहा है.
महेंद्रनाथ पांडेय के भाई जितेंद्रनाथ पांडेय की पुत्रवधू हैं अमृता पांडेय
दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस समय तीन दिवसीय गंगा यात्रा पर हैं। प्रयागराज से वाराणसी तक की उनकी इस यात्रा के दौरान वो लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में आम लोगों से मिल रही हैं, साथ ही जनसभा के जरिए अपनी बात भी रख रही हैं। इस दौरान प्रियंका गांधी के निशाने पर बीजेपी ही है। अपनी इस यात्रा के तहत बुधवार को प्रियंका गांधी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रही हैं। माना जा रहा है कि वहीं पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय की बहू अमृता पांडेय बुधवार को प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थाम सकती हैं।
No comments:
Post a Comment