तस्करों से पकडा 52 तोला सोने के आभूषणों की कीमत करीब 16 लाख 50 हजार रूपये |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़। जिले के अंदर तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है । पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के होटल, ढाबा, लॉज की नियमित रूप से चेकिंग करने तथा वारंटियों की धरपकड़ करने के निर्देश दिये है । साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना/चौकी में प्रतिदिन की कार्यवाहियों की समीक्षा स्वत: की जा रही है ।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 27.03.19 को थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक आशीष वासनिक अपने हमराह स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग करते हुये दोपहर करीब 01:00 बजे ग्राम कंचनपुर पहुंचे और स्टाफ के साथ आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे । इसी दरम्यान दो व्यक्ति मोटरसाइकिल हौंडा यूनिकान OD 17 Q – 1798 में आये जो हाथ में झोला पकड़े हुये थे । कर्मचारियों द्वारा झोले के चेक करने पर उसमें सोने के नये आभूषण मिला । थाना प्रभारी निरीक्षक वासनिक ने दोनों व्यक्तियों से आभूषण के संबंध में पूछताछ किया तो दोनों गोलमोल जवाब देने लगे तथा आभूषणों के संबंध में कोई बिल, दस्तावेज मौके पर पेश नही किये । पुलिस दोनो व्यक्तियों को लेकर थाने आयी है जिनके विरूद्ध थाना सरिया में अप.क्र. 01/19 धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर आभूषणों को जप्त किया गया है ।
*आरोपीगण के नाम*
1 -शेख मुकरमुद्दीन पिता अनवर उम्र 34 वर्ष निवासी मिदनापुर वेस्ट बंगाल
2 -शेष हकीमुद्दीन पिता आजीमुद्दीन उम्र 22 वर्ष निवासी झाड़ग्राम वेस्ट बंगाल
*आरोपियों से जप्त सम्पत्ति*
520 ग्राम ( 52 तोला) सोने के नये आभूषण जिनमे कान के लटकन हार व चूड़ियां है, कीमत 16 लाख 50 हजार
No comments:
Post a Comment