वीरासन माता की महिमा दान पेटी में निकले 95000 हजार रूपए |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
कटनी-ढीमरखेड़ा-जनपद तहसील क्षेत्र में स्थित वीरासन माता मंदिर में गुरुवार को चैत्र नवरात्र उत्सव प्रारंभ होने से पहले तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व कमेटी की टीम ने दान पेटी खोली गई।
जिसमें 95000 हजार रूपए प्राप्त हुए इस संबंध में नायब तहसीलदार एलपी अहिरवार ने बताया कि नवरात्र पर मंदिर प्रांगण में पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से क्षेत्रीय उत्सव माता के दरबार में मनाया जाएगा एवं वाहन स्टैंड निशुल्क रहेगा दान पेटी खोलने के दौरान आर आई, पटवारी, रामनाथ हल्दकार, अशोक सिंह बागरी, नीरज झारिया, सचिव विनोद बागरी, प्रशांत राय, बालकृष्ण बागरी, राजेश दहिया, रामचरण दहिया, प्रकाश दहिया, प्रेम सिंह, मिश्रीलाल दहिया, भैयालाल, सोनू दुबे, लवलेश सेन, इमरत बागरी, कमल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment