देशी-विदेशी मदिरा दुकानों के निष्पादन हेतु लाटरी आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि आज |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री दुकानों एवं एकल समूहों के वर्ष 2019- 20 हेतु निष्पादन की कार्यवाही गत वित्तीय वर्ष 2018-19 के वार्षिक मूल्य में 20 प्रतिशत की वृद्धि कर निर्धारित आरक्षित मूल्य पर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा प्रक्रियाधीन है।
इसके तहत पहले नवीनीकरण एवं नवीनीकरण के आवेदन पत्र रहित दुकानों अथवा एकल समूहों पर इच्छुक पात्र आवेदकों को लॉटरी आवेदन द्वारा तथा नवीनीकरण एवं लॉटरी आवेदन के अभाव में अथवा नवीनीकरण या लॉटरी आवेदन के पश्चात शेष बची मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों एवं एकल समूहों का निष्पादन ई-टेंडर (क्लोज बिड एवं ऑक्शन) के माध्यम से किया जायेगा ।
कलेक्ट्रेट की आबकारी शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक इच्छुक पात्र आवेदकों द्वारा लाटरी आवेदन पत्र 19 मार्च की दोपहर 2.30 बजे तक जमा किए जा सकेंगे। जबकि दोपहर 3 बजे से कार्यवाही पूर्ण होने तक जिला समिति द्वारा आवेदन पत्रों का परीक्षण किया जाएगा। प्रथम राउंड के ई-टेण्डर (क्लोज बिड) हेतु ऑनलाइन टेंडर प्रपत्र एवं ई-टेंडर ऑफर 20 मार्च को प्रात: 11 बजे से 22 मार्च को अपरान्ह 2 बजे तक सबमिट किया जा सकेगा।
ई- टेंडर (क्लोज बिड) हेतु ऑनलाइन टेंडर प्रपत्र 22 मार्च को अपरान्ह 4 बजे से खोले जाएंगे। ई-टेंडर (ऑक्सन) का प्रथम चक्र 23 मार्च को, द्वितीय चक्र 24 मार्च को तथा तृतीय चक्र 25 मार्च को संपन्न होगा। प्रथम राउंड में आरक्षित मूल्य से कम राशि प्राप्त होने पर द्वितीय राउंड की पूरी प्रक्रिया 26 मार्च से 28 मार्च तक तथा द्वितीय राउंड में निष्पादन से शेष रहे समूहों की प्रक्रिया 30 मार्च को पूरी की जाएगी।
इससे संबंधित पूरी जानकारी वेबसाइट www.govtpressmp.nic.in एवं आबकारी विभाग की वेबसाइट www.mpexcise.org से डाउनलोड की जा सकती है। ई-टेंडर (क्लोज बिड एवं ऑक्सन) की जानकारी NIC के पोर्टल https://mptenders.gov.in पर अपलोड की जाएगी।
No comments:
Post a Comment