स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो निर्वाचन प्रक्रिया : जिला निर्वाचन अधिकारी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
- स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो निर्वाचन प्रक्रिया- जिला निर्वाचन अधिकारी
- मतदाता बगैर भय, लोभ या पक्षपात के वोट डालें
नरसिंहपुर. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने लोकसभा निर्वाचन- 2019 को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों की बैठक ली। बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि अधिकारी लगातार भ्रमण करें।
निर्वाचन प्रक्रिया स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जावें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि मतदाता बगैर किसी भय, लोभ या पक्षपात के वोट डालें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, एसडीएम महेश कुमार बमनहा व सोनम जैन, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर डीएस तोमर, राजेश शाह व संघमित्रा बौद्ध, जिला परिवहन अधिकारी जितेन्द्र शर्मा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में बल्नरेविलिटी मैपिंग एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के चिन्हांकन की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने कहा कि एफएसटी और एसएसटी प्रभावी तरीके से कार्रवाई करें। इन टीमों के साथ वीडियोग्राफर रहें। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों से मतदान केन्द्रों के भ्रमण की जानकारी ली। उन्होंने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जाने पर जोर दिया। उन्होंने क्रिटिकल एवं बल्नरेविल मतदान केन्द्रों, नाके, चैक पोस्ट, एफएसटी, एसएसटी आदि के बारे में आवश्यक निर्देश दिये।
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
No comments:
Post a Comment