TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039513465
गाडरवारा से संपन्न तहसील मानी जाने वाली गाडरवारा में तहसील मुख्यालय पर एक यात्री प्रतीक्षालय तक नहीं है। जिससे यात्रियों को हर मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जन प्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
यात्री प्रतीक्षालय के अभाव में लोगों को जहां तहां चबूतरों या दुकानों पर बैठकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। प्रतिदिन विभिन्न कारणों से हजारों लोग शहर आते हैं। वहीं नगर के रेलवे स्टेशन पर उतर कर समीपी गांवों को जाने वाले लोग भी सैकड़ों की तादाद में होते हैं। तहसील मुख्यालय एवं जिले का महत्वपूर्ण नगर होने के बाद भी यहां एक भी यात्री प्रतीक्षालय नहीं है। इससे ठंड के दिनों में शीतलहर एवं ठंड, गर्मी में तपन तथा बरसात में भीगते हुए लोगों को सफर करने मजबूर होना पड़ता है। यात्री प्रतीक्षालय न होने से सबसे अधिक परेशानी महिलाओं एवं बच्चों को होती है।
नगर में जमाड़ा रोड पर लोगों के घरों के पास एवं पलोटनगंज चौराहे पर शक्तिधाम परिसर, चबूतरे, तहसील के पास की दुकानों, अस्पताल, राठी तिराहा, आमगांव नाका, बाइपास एवं पुल के पास कहीं भी बस यात्रा करने वालों के बैठने की सुविधा नहीं है। जबकि लोग बरसों से मांग कर रहे हैं कि नगर के प्रमुख स्थानों पर सुविधायुक्त यात्री प्रतीक्षालय बनाए जाएं। दुकानदार भी लोगों को ज्यादा देर नहीं बैठने देते। वहीं प्रसाधनघर के अभाव में महिला वर्ग को अधिक परेशानी एवं शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।
एनटीपीसी से प्रतीक्षालय के अलावा अन्य मांगें भी की गई थीं। जिसमें आमगांव नाका तिराहे का सौंदर्यीकरण शीघ्र आरंभ कराया जाएगा। नगर पालिका द्वारा भी प्रस्ताव पारित कर यात्री प्रतीक्षालय बनाने का प्रयास करेंगे।
अनीता जायसवाल, नपाध्यक्ष गाडरवारा
अनीता जायसवाल, नपाध्यक्ष गाडरवारा
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
No comments:
Post a Comment