TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
गुरुग्राम: देश मे एक तरफ लोग रंगों से होली खेल रहे थे तो वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में कुछ दबंगों ने एक मुस्लिम परिवार के साथ खून की होली खेली. सरेआम हुई गुंडागर्दी वीडियो में कैद हो गई है. वीडियो में कुछ युवक लाठी डंडों को बेरहमी से 2 युवकों पर बरसा रहे हैं, वहीं परिवार की एक महिला दबंगों से रहम की भीख मांग रही है.
मामला बढ़ने पर पुलिस ने केस दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है. पुलिस ने परिवार को इंसाफ का पूरा भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को पकड़कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
मिली जानकारी के अनुसार विवाद की शुरुआत क्रिकेट बॉल लगने से हुई थी. दरअसल घटना से पहले मुस्लिम परिवार के बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान उनकी बॉल होली खेल रहे युवकों को जा लगी. इस बात पर युवक भड़क गए और घर पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद कुछ और लोग आ गए और लाठी डंडों के साथ घर और हमला बोल दिया.
हरियाणा में दबंगों ने मुस्लिम परिवार के साथ खेली खून की होली 😡 #Gurgaon#Gurugrampic.twitter.com/vFYGEFd9SL— Showaib (@showaib1020) March 22, 2019
इस मामले में अब तक एसीपी क्राइमशमशेर सिंह गुरुग्राम पुलिस ने बताया है कि हमलावरों के खिलाफ धारा 307,452,427,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. दर्जनों लोगों के खिलाफ इस केस में मामला दर्ज किया गया है, वहीं गुरुग्राम पुलिस ने भी इस बात की जानकारी अपने ट्विटर के जरिए दी है.
दिनांक 21.03.2019 को थाना भोंडसी एरिया में बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने की बात पर हुए झगड़े बारे FIR No. 82 u/s 148, 149, 307, 323, 427, 452, 506 IPC थाना भोंडसी में अनजान व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज की गई। इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा तफ्तीश जारी है।— Gurugram Police (@gurgaonpolice) March 22, 2019
पुलिस से इस मामले में ये भी बताया कि पुलिस ने कहा कि शाहिद नाम के पीड़ित ने बताया कि छह से सात शराबी पुरुषों ने भूप सिंह नगर में अपने घर के बाहर सड़क पर क्रिकेट नहीं खेलने के लिए कहा था. जब परिवार ने क्रिकेट खेलना जारी रखा, तो 40 से अधिक लोगों ने उसके घर पर डंडों, लोहे की छड़ों, हॉकी स्टिक और पानी के पाइप से हमला किया और बेरहमी से उनकी पिटाई की. जब पीड़ित परिवार ने पुलिस की मदद के लिए फोन किया तो पुलिस 40 मिनट बाद आई और तब तक हमलावर भाग गए थे.
No comments:
Post a Comment