pm NARENDRA modi writes to imran khan |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पाकिस्तान दिवस' के मौके पर शुभकामना संदेश भेजा है और वहां की जनता को बधाई दी है. इमरान खान ने ट्वीट कर कहा, ‘पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा है कि अब वक्त है उप-महाद्वीप में लोकतंत्र, शांति के लिए एक साथ आया जाए. जिस माहौल में आतंक और हिंसा की कोई जगह न हो.’
Received msg from PM Modi: "I extend my greetings & best wishes to the people of Pakistan on the National Day of Pakistan. It is time that ppl of Sub-continent work together for a democratic, peaceful, progressive & prosperous region, in an atmosphere free of terror and violence"— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 22, 2019
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने प्रधानमंत्री मोदी के संदेश का स्वागत करते हुए भारत से बातचीत की पेशकश की. खान ने कहा कि भारत के साथ व्यापक बातचीत होनी चाहिए और कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर बात होनी चाहिए.
इमरान के ट्वीट पर कांग्रेस का रिएक्शन
इमरान खान के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी मोदी सरकार पर हमलावर दिखीं. लगे हाथ उन्होंने पीएम मोदी से जवाब भी मांग लिया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है किएक तरफ तो भारत सरकार नेशनल डे पर पाकिस्तान का बहिष्कार कर रही है, वहीं दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इमरान खान को ट्वीट कर बधाई दे रहे हैं. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, देश जानना चाहता है पीएम मोदी अपना रुख साफ करें.
I would hope the @PMOIndia clarifies that what Imran Khan has tweeted is the correct version of greetings exchanged or whether if they have been exchanged at all, especially after the function was boycotted in India by the govt. The nation would want to know... https://t.co/zqDVf2lUuK— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) March 22, 2019
इससे पहले ये खबर थी कि भारत दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में होने वाले 'पाकिस्तान दिवस' के कार्यक्रम में किसी भी ऑफिशियल को नहीं भेजेगा.
वाह @narendramodi जी वाह
एक बार फिर
आप के पाक प्रेम की
पोल खोल दी @ImranKhanPTI इमरान खान ने
चुपके चुपके पाक को आप ने लव लेटर भेजे
सुविधा के राष्ट्रभक्त जो ठहरे
@BJP4India यह वीडियो देखो रंगा सियार
बता दें, पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है. पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था. पाकिस्तान के सबूत मांगने के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक की थी, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया था.
हालांकि, पाकिस्तान में बंदी बना लिए गए भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान को छोड़ देने के बाद से हालात ठहरे हुए हैं.
No comments:
Post a Comment