TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
हरियाणा के करनाल में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीति आयोग पर करारा हमला बोला है. साथ ही इसको खत्म करने की बात कही है.
हरियाणा के करनाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने कहा कि अगर इस बार उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव जीतकर सत्ता में आती है, तो वो नीति आयोग को भंग कर देंगे. राहुल गांधी ने कहा कि नीति आयोग को भंग करने के साथ ही योजना आयोग को बहाल किया जाएगा. इसमें चुनिंदा अर्थशास्त्रियों और 100 से कम स्टाफ को रखा जाएगा.
इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि नीति आयोग के पास प्रधानमंत्री के लिए मार्केटिंग करने और फर्जी आंकड़े तैयार करने के सिवाय कोई काम नहीं हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद एक जनवरी 2015 को योजना आयोग को भंग कर दिया था और इसकी जगह नीति आयोग का गठन किया था. नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री हैं.
नीति आयोग की संचालन परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, सभी केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, कई मामलों के विशेषज्ञ और पेशेवर शामिल हैं. नीति आयोग के सांगठनिक ढांचे में प्रधानमंत्री के अलावा एक उपाध्यक्ष, पूर्ण कालिक सदस्य, अंशकालिक सदस्य, पदेन सदस्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एक सचिवालय की भी व्यवस्था की गई है.
हाल ही में नीति आयोग के अध्यक्ष राजीव कुमार ने कांग्रेस की न्याय यानी न्यूनतम आय योजना को देश के लिए अनुचित बताया था. उन्होंने कहा था कि न्याय से राजकोषीय घाटा 3.5 फीसदी से बढ़कर 6 फीसदी हो जाएगा. ये स्कीम चांद को तोड़कर लाने जैसी है, जिसको पूरा कर पाना मुमकिन नहीं है. इसके बाद चुनाव आयोग ने इस बयान को लेकर राजीव कुमार को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है.
शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने करनाल से पहले यमुनानगर में चुनावी रैली की. यहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले 15 लाख रुपये देने के वादे से उनको गरीबों के लिए न्याय यानी न्यूनतम आय योजना का विचार मिला. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश के गरीबों के लिए कांग्रेस का चुनावी वादा ‘न्याय’ यानी न्यूनतम आय योजना ऐतिहासिक है. जब से इसकी घोषणा हुई है, तब से प्रधानमंत्री हिल गए हैं.
उन्होंने कहा कि न्याय योजना के तहत देश के 20 फीसदी गरीबों के बैंक खाते में हर साल 72 हजार रुपये जमा कराए जाएंगे. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी अमीरों की सुरक्षा करते हैं, जबकि कर्ज से लदे किसानों की मदद से बच रहे हैं. यह चौकीदार चोर है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों, कमजोर वर्गों और किसानो के लिए काम करती है. 2019 के लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है. इसमें एक तरफ बीजेपी, आरएसएस और पीएम नरेंद्र मोदी हैं, तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है. आपको बता दें कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण में 12 मई को लिए वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 23 मई को वोटों की गणना होगी और चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
No comments:
Post a Comment