नई दिल्ली। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के रविवार को निधन के बाद गोवा में गहराए सियासी संकट के बीच बड़ी खबर आ रही है. बीजेपी के गोवा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है अभी बीजेपी कोर कमिटी की मीटिंग चल रही है.
फिर शाम 3 बजे शपथ ग्रहण होगा. नए सीएम के लिए ये दो नाम चर्चा में बीजेपी की ओर से सीएम के लिए प्रमोद सावंत और विश्वजीत राणे के नाम सुझाए गए हैं. प्रमोद सावंत गोवा विधानसभा के अध्यक्ष हैं. विश्वजीत राणे मनोहर पर्रिकर कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री थे. वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी प्रमोद सावंत को सीएम के तौर पर देखना चाह रही है.
उधर, सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के सुदीन धावलिकर भी मुख्यमंत्री बनना चाह रहे हैं. यही वजह है कि नए सीएम का नाम फाइनल करने में देरी हो रही है. गोवा का सियासी गणित 40 सीटों वाले गोवा विधानसभा की 3 सीटें फिलहाल खाली है, जिनपर 23 अप्रैल को उपचुनाव होना है.
No comments:
Post a Comment