जय श्री दादाजी की गुरु, पौर्णिमा को खंडवा जाने वाले, भक्तों के लिये विशेष सूचना |
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान : 9595917473
पांढुरना (छिंदवाड़ा) कोरोना कोविट 19 बीमारी महामारी ने पूरे विश्व मे आतंग फैला दिया है लाखो लोग इस बीमारी से परेशान हैं और लाखों लोग मर चुके हैं इस महामारी को देखते हुये खंडवा प्रसाशन ने इस बार यह निर्णय लिया है कि गुरुपुर्णिमा को होने वाले दादाजी दरबार खंडवा में गुरुपौर्णिमा महोत्सव नही किया जायेगा इसी और 15 जुलाई तक मंदिर बंद रहेगा जिसके चलते कोई भक्त खंडवा ना पहुचे,
इसी निर्णय को समझाने और बताने श्री मदन भाऊ ठाकरे अध्यक्ष पटेल सेवा समिति दादा दरबार खंडवा
पांढुर्ना (छिंदवाड़ा ) पहुचे और दादा दरबार (टपरिया) तीन शेर चौक में पांढुर्ना क्षेत्र के सभी दादाजी भक्तों को एकत्रित कर मीटिंग ली गई क्षेत्र के सभी दादाजी भक्त मीटिंग में मौजूद थे.
सभी को यह संदेश दिया गया कि इस बार होने वाले गुरुपौर्णिमा पर्व पर कोई भक्त खंडवा ना जाये महामारी को देखते हुए खंडवा प्रशासन ने खंडवा में भक्तों को प्रवेश पर पाबंदी लगाई है जिसके देखते हुए सभी भक्त गुरुपौर्णिमा महोत्सव पर्व इस बार अपने अपने घर पर ही मनाए और जो भक्त खंडवा में गुरुपौर्णिमा पर्व पर निशान लेकर जाते हैं उन्हें भी खंडवा में प्रवेश पर मनाई है वह भी इस बार पर्व अपने घर पर ही मनाए
No comments:
Post a Comment