दरिंदों की निगाहों में किसी रिश्ते नाते का कोई महत्व नहीं होता. यहाँ तक की ये दरिंदें पिता पुत्री के पवित्र रिश्ते को भी कलुषित कर सकते हैं. राजस्थान पुलिस ने भरतपुर जिले में एक 63 वर्षीय ऐसे पिता को गिरफ्तार किया है जो पिछले 20 सालों से पांच बेटियों को अपनी हवस का शिकार बना रहा था.
बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला यह मामला तब सामने आया जब उसकी चौथे नंबर की बेटी ने नौ पेज का बयान लिखकर अपने बाप के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. इस लड़की ने आरोप लगाया है कि उसका बाप उसके और उसकी चार बहनों का रेप करता था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया है कि पूछताछ के दौरान इस शख्स ने दो बेटियों के साथ बलात्कार का गुनाह कुबूला है.
भरतपुर के एसपी अनुष्मान भोमिया ने कहा, ‘आरोपी पिता ने कुबूल किया है कि वह कुछ सालों से अपनी बेटियों को अपनी हवस का शिकार बना रहा था.’
भोमिया ने कहा, ‘आरोपी की पांच बेटियों में दो शादीशुदा हैं. इन्ही लड़कियों ने अपने बाप के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि इनका बाप इनकी तीन साल की बच्ची के साथ भी छेड़छाड़ की कोशिश कर रहा था.’
उन्होंने कहा, ‘इस मामले में लड़कियों की मां अपने पति का साथ दे रही है. इनमें से एक लड़की को अपनी शादी से 15 दिन पहले ही गर्भपात कराना पड़ा है. लड़कियों ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनका बाप उन्हें शारीरिक रूप से प्रताडि़त कर रहा था और धमकी देता था कि अगर वह इस बारे में किसी को बताएंगी तो उनके साथ अच्छा नहीं होगा.’
http://www.tocnewsindia.blogspot.in/
No comments:
Post a Comment