प्रतिनिधि // शेख अज्जू (नरसिंहपुर// टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94243 05086
toc news internet channel
आसपास रखें सफाई
डॉक्टरों का कहना है कि नागरिक अपने प्रयास से यह सुनिश्चित करें कि उनके घर के आसपास पानी जमा न हो। क्योंकि भरे हुए पानी में मच्छर पनपते हैं जो बाद में नागरिकों के लिए ही परेशानी का सबब बनते हैं। इसके साथ घरों में रखे पानी को भी अधिक दिनों तक नहीं रखना चाहिए उसे भी बदलते रहना चाहिए।
वायरल बुखार के मरीज
अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि जुलाई माह शुरू होने के बाद से ही वायरल बुखार के मरीज की संख्या बढ़ रही है। परिवार में यदि एक को बुखार आता है तो फिर शेष परिजनों को सावधानी बरतनी चाहिए। बरसात मे होने वाली अधिकांश बीमारियां वायरल संक्रमित होती हैं। प्रतिदिन दो सौ लोग इलाज कराने के लिए अस्पताल आ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment