मेनरोड पर लग रहे थिगडे़
Present by : toc news internet channal
करेली / मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक नहीं अनेकों बार करेली के मुख्य मार्ग पर माडल रोड बनाए जाने की घोषणा कर गए। चीथड़े - चीथड़े हो रही मेनरोड के उद्धार के लिए मुख्यमंत्री के वायदे के अमल का इंतजार नागरिक साल भर से बडी बेसर्बी से कर रहे हैं। यह साल चुनावी होने के कारण नागरिकों को अधिक भरोसा था कि विधानसभा चुनाव के पहले मुख्य मार्ग माडल रोड में तब्दील हो जावेगी। नगर माडल रोड के निर्माण को लेकर रोजाना कहीं न कही नागरिकों की बहस छिड़ी ही रहती है और लोग कयासों के पुल बांधते रहते है कि हो न हो माडल रोड प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पहले और बारिश के पहले बन ही जावेगी।
कब बनेगी माडल रोड
बारिश भी शुरू हो गई और मेन रोड जगह जगह गडडों से सज गई परंतु निर्माण का कहीं अता पता तक नहीं है और नगर पालिका द्वारा मेन रोड में बारिश के गडडों को भरने थेगड़ाकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सीएम की घोषणा को थेगडों में बदलते देखकर नागरिकों में मायूसी है और नागरिक माडल रोड की आस में हैं। लोगों ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे षीघ्र नगर को माडल रोड की सौगात दें।
भाजपा को एनएच की चिंता
नगर के मुख्य मार्ग में निरंजन चौक से प्रेस बरमान चौराहे तक मार्ग में दोनों ओर बड़े-बड़े गड्डे हो गये हैं। जिनको भरने का काम पहले रोरा पथरा डालकर किया गया व चचरी तक डाली और अब डामल रोड पर सीमेंट के पेंच भरे जा रहे हैं। मुख्य मार्ग के बडे़-बडे़ गड्ढों से आमजन हलाकान हैं। पिछले वर्ष पेंचवर्क का आधा अधूरा कार्य किया गया था। शहर भाजपा के पदाधिकारी एनएच की चिंता तो करते हैं लेकिन वह नगर के मुख्य मार्ग के लिये उनके पास वक्त नहीं है।
कांग्रेस चुप, पार्षद मौन ?
चुनाव सिर पर हैं और बीते नौ बर्षों में कांग्रेस सरकार को घेर नहीं पाई परन्तु इस साल बार बार सरकार को घेरने का दंभ भरने वाली कांग्रेस ऐसे जनहित के मुददों पर लापता है और नगर के कांग्रेसियों को लगता है कि सांप सूंघ गया है जिसके चलते वे चुप हैं। नगर पालिका में कांग्रेसी पार्षद भी इस मुददे पर मौन साधे हैं।
No comments:
Post a Comment