toc news internet channel
बाजारों में बढी रौनक ईद की तैयारियां जोरों पर
नरसिंहपुर । माह -ए-रमजान के पन्द्रह रोजे पूरे हो जाने के बाद अब बाकी बचें रोजाओं का हिसाब होने लगा है। मुस्लिम धर्मालंबी नमाज रोजों इबादत तिलावत में मशगूल है। साथ ही चंद दिनों बाद आने वाली ईद के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है । बाजारों में इनकी मौजूदगी से चहल-पहल बढ गई है । गुरूवार को रमजान माह का पन्द्रहवां रोजा रखा गया। इसके बाद अब ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। इस्लामी 29 तारीख को चांद दिखाई देने पर 9 अगस्त को ईद मनाई जाएगी। इस दिन चांद न दिखने पर त्यौहार 10 को मनाया जाएगा । अगले सप्ताह जुमातुल विदा- 26 जुलाई को रमजान माह का तीसरा जुमा मनाया गया। इसके बाद अगले शुक्रवार को जुमातुल विदा की नमाज अदा की जाएगी। नरसिंहपुर में रमजान के आखिरी जुमा को खासतौर पर मनाने का रिवाज है। इसके बाद पडने वाले 9 अगस्त के शुक्रवार को ईद भी मनाई जा सकती है। या चांद दिखाई न देने पर इस दिन आखिरी रोजा रखा जाएगा। बाजार हुए गुलजार- ईद करीब आने के साथ लोगों ने इसकी तैयारियों में जुटना शुरू कर दिया है। बाजार में कपडे जूते चप्पल चूडी मेंहदी के अलावा सिवैया शीर खुरमा आदि की बिक्री तेज हो गई है। रमजान में आगे क्या- मस्जिदों में हो रही तरावीह की नमाज पूरी होने लगी है। 7 10 और 14 दिनी तरावीह पूरी हो चुकी। अब 20 21 25 और 27 दिनी तरावीह का समापन होगा। दूसरा अशरा जारी है। बीसवें राजे से रमजान का तीसरा अशरा शुरू होगा। तीसरे अशरे में पाक रातों की खास इबादतें होंगी। इसमें 21 2& 25 27 और29 रात शामिल है। 29 रमजान को देखा जाएगा चांद।
No comments:
Post a Comment