toc news internet channel
नरसिंहपुर से सलामत खान की रिपोर्ट....
(टाइम्स ऑफ क्राइम)
नरसिंहपुर। करेली तहसील के ग्राम नंदवारा में 18 एकड़ जमीन की पिछले दिनों हुई नीलामी पर बसपा ने आरोप लगाया है कि जमीन को तहसीलदार की मिलीभगत से महज 70 लाख रु. में नीलाम करवा दिया गया। जबकि बाजार मूल्य से यह रकम कम है। नीलामी प्रक्रिया करने के पूर्व अधिकारियों ने इश्तहार भी नहीं निकलवाया।
बसपा के प्रांतीय महासचिव एड. नारायण सिंह पटैल ने ग्राम नंदवारा की 18 एकड़ जमीन को नीलाम करने की कार्रवाई में तहसीलदार पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। श्री पटैल का कहना है कि नंदवारा हार की जमीन को खैरी पंचायत भवन में कुछ लोगों को बुलाकर नीलाम कर दिया गया। जबकि जानकारी लगने के बाद जो लोग पहुंचे, उन्हें बोली लगाने का मौका नहीं दिया गया। जिससे करोड़ों रु. मूल्य की जमीन मात्र 70 लाख रु. में नीलाम करवा दी गई। बसपा ने कहा है कि उक्त भूमि को यदि वैधानिक तरीके से मुनादी कराकर इश्तहार जारी कर नीलाम किया जाता तो ढाई से तीन करोड़ रु. में जमीन नीलाम होती और शासन को फायदा होता। पार्टी ने मांग की है कि नीलामी की प्रक्रिया पुन: की जाए, अन्यथा आंदोलन होगा।
No comments:
Post a Comment