भोपाल : शुक्रवार, जुलाई 26, 2013 . राज्य शासन ने मध्यप्रदेश राज्य पत्रकार अधिमान्यता नियम-2007 के अंतर्गत संभागीय अधिमान्यता समितियों का गठन किया है। शासन ने भोपाल संभाग, जबलपुर, इंदौर, सागर, रीवा, ग्वालियर तथा उज्जैन संभाग की समितियाँ 25 जुलाई, 2013 से एक वर्ष के लिये गठित की हैं। जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक समिति में 8-8 सदस्य को रखा गया है।
संभागीय अधिमान्यता की भोपाल संभाग की समिति में सर्वश्री राजेश शर्मा, कौशल चतुर्वेदी, प्रभु पटेरिया, सुनील तिवारी भोपाल, श्री नरेशराज साहू विदिशा, श्री गोविंद बड़ोने ब्यावरा (राजगढ़), श्री प्रदीप चौहान सीहोर तथा श्री महेश तिवारी इटारसी को रखा गया है। जबलपुर संभाग की समिति में श्री मनीष गुप्ता, श्री पंकज शाह, श्री रवीन्द्र वाजपेयी, श्री हाजी मुईन खाँ, श्री रवीन्द्र दुबे तथा श्री हर्ष पचौरी जबलपुर, श्री संजय सिंह सिवनी तथा श्री मनोज मालवीय छिन्दवाड़ा, इंदौर संभाग की समिति में सर्वश्री प्रतीक श्रीवास्तव, मुनीष शर्मा, सुदेश तिवारी, पुष्पेन्द्र वैद्य, अतुल पाठक, राजेश राठौर इंदौर, श्री छोटू शास्त्री धार, श्री बनवारी मेटकर बुरहानपुर, सागर संभाग की समिति में सर्वश्री प्रवीण पाण्डे, सुदेश तिवारी, पंकज शुक्ला, बसंत सेन सागर, श्री रवीन्द्र व्यास छतरपुर, श्री विजेन्द्र गर्ग पन्ना, श्री नारायण सिंह ठाकुर दमोह तथा श्री धर्मेन्द्र त्रिपाठी टीकमगढ़ को संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में शामिल किया गया है।
इसी प्रकार संभागीय अधिमान्यता समिति रीवा संभाग में श्री विजय विश्वकर्मा तथा श्री अजय प्रताप सिंह रीवा, श्री जयराम शुक्ला, श्री श्रीकुमार कपूर तथा श्री सूर्यनाथ सिंह सतना, श्री सौरभ पाण्डे शहडोल, श्री कार्तिकेयपति त्रिपाठी सीधी तथा श्री लक्ष्मीशंकर उपाध्याय उमरिया, ग्वालियर संभाग की समिति में सर्वश्री सुनील शुक्ला, अतुल तारे, जावेद खाँ, सुरेश शर्मा तथा संजय बैचेन ग्वालियर, श्री रवि जैन गुना, श्री प्रमोद भार्गव शिवपुरी तथा श्री योगेन्द्र पाल मुरैना, उज्जैन संभाग की अधिमान्यता समिति में सर्वश्री ओमप्रकाश सोनमने, संदीप वत्स, निरूत भार्गव, अर्जुन चंदेल तथा आनंद निगम उज्जैन, श्री अशोक झलोया मंदसौर, श्री शरद जोशी रतलाम तथा श्री रवीन्द्र सिंह देवास को शामिल किया गया है।
No comments:
Post a Comment