भोपाल शहर में एक महिला अपनी बहन की मौत के पांच दिन बाद तक उसकी लाश के साथ घर में रह रही थी। भोपाल में बेतवा अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल के फ्लैट में पिछले कुछ दिनों से कोई हलचल नहीं थी। फ्लैट से पड़ोसियों को दुर्गंध आई तो टीटी नगर पुलिस को बुलाया गया।
अंदर से बंद दरवाजे को तोड़कर जब पुलिस दाखिल हुई तो मनोरोगी महिला अपनी बहन की गल चुकी लाश के पास खड़ी थी। उसे देखकर किसी को भी ऐसा नहीं लगा कि उसे यह पता है कि उसकी बहन की मौत हो चुकी है। 55 वर्षीय राधा अग्रवाल छोटी बहन सरस्वती के साथ इस घर में करीब 36 साल से रह रहीं थीं।
दो दिन दिन से इस फ्लैट से जब अजीब सी गंध आई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के मुताबिक मौत की वजह क्या है इसका पता नहीं चल पाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा।
कोई नहीं आता था मिलने
पड़ोसियों ने बताया कि दोनों बहनों से कोई मिलने नहीं आता था। इस मकान में सरस्वती भी रहती हैं इसके बारे में पड़ोसियों को भी सोमवार को पता चला।
No comments:
Post a Comment