कथित तौर पर देशी पाइप बम बनाने में शामिल होने के सिलसिले में हनीफा को कल अपराध शाखा की सीआईडी पुलिस के दल ने गुप्त सूचना के आधार पर डिंडिगुल जिले में बटालागुंडू से एक ठिकाने से गिरफ्तार किया। हनीफा के साथ ठहरा एक व्यक्ति लेकिन बच निकला। पुलिस ने हनीफा के पास से एक किलोग्राम डेटोनेटर पाउडर समेत कुछ विस्फोटक सामग्री बरामद की जिसका इस्तेमाल पाइपबम बनाने में किया गया था।
toc news internet channal
मदुरै : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को कथित तौर पर निशाना बनाकर 2011 में तमिलनाडु में पाइपबम रखने के सिलसिले में गिरफ्तार मोहम्मद हनीफा पर मंगलवार को हत्या की कोशिश का ताजा मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने कहा कि हनीफा ने उस समय कथित तौर पर डीएसपी कार्तिकेयन पर घातक हथियार से हमला करने का प्रयास किया जब वे अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उसके ठिकाने पर उसे गिरफ्तार करने पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि हालांकि कार्तिकेयन बच गए। इस बीच, पुलिसकर्मियों ने हनीफा को काबू कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। (एजेंसी)
No comments:
Post a Comment