इराक में एक 92 साल के किसान ने अपने से उम्र में 70 साल छोटी युवती से शादी रचा ली. चौंकाने वाली बात यह है कि बगदाद के नॉर्थ में एक गांव में जब 92 साल का किसान शादी के बंधन में बंधा, तो उसके साथ उसी के दो पोतों ने भी शादी की.
चार घंटे तक चले इस समारोह में 92 साल के मुसली मोहम्मद अल-मुजामी ने 22 साल की मुना मुखलिफ अल-जुबरी को अपनी बेगम बनाया. इसी मौके पर उनके 16 और 17 साल के पोतों का भी निकाह हुआ.
निकाह के इस समारोह के बाद मुजामी ने पोतों के साथ अपनी शादी पर बेहद खुशी जताई. उन्होंने कहा कि इस खास दिन का उन्हें अरसे से इंतजार था. उनके मुताबिक पोतों की शादी कई बार टलने के बाद इत्तेफाक से उनके साथ ही हुई.
मुजामी ने अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के 3 साल बाद ये शादी की. उनकी पहली बीवी से उनके 17 बच्चे थे. समारोह में खूब नाच-गाना भी हुआ. साथ ही गनफायर भी किया गया.
No comments:
Post a Comment