Toc news
नरसिंहपुर. कलेक्टर श्री नरेश पाल ने शासन के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को पेंशन अदायगी आदेश (पेंशन पेमेंट आर्डर- पीपीओ) प्रदान किए। उन्होंने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को शाल- श्रीफल भेंट किये। श्री पाल ने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के स्वस्थ एवं दीर्घजीवन की कामना की। इस मौके पर जिला पेंशन अधिकारी श्री अजय सिंह ठाकुर उपस्थित थे।
जिला पेंशन अधिकारी ने बताया कि 16 कर्मचारियों को पीपीओ दिए गए हैं, इनमें उपसंचालक कृषि कार्यालय श्री जगदीश प्रसाद वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरसिंहपुर श्री गोटीराम शर्मा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमना श्री बालाप्रसाद साहू, शासकीय हाईस्कूल राखी भैंसा श्री नाथूराम नामदेव, एसडीएम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेशनगंज नरसिंहपुर श्री अमोल सिंह राजपूत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गाडरवारा श्री रामसिंह कहार, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली श्रीराम मौर्य, डीएफओ कार्यालय श्री चंदनलाल मेश्राम, औ.प्र. केन्द्र गाडरवारा श्री राजेन्द्र कुमार तिनसुरिया, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक कार्यालय श्री अन्नीलाल, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कार्यालय श्री बट्टूलाल कतिया, कार्यपालन यंत्री लाईट मशीनरी नलकूप कार्यालय नरसिंहपुर श्री दर्शनलाल शर्मा, कार्यपालन रा.अ.बा.लो.सा. नहर संभाग नरसिंहपुर कार्यालय श्री जमुनाप्रसाद ठाकुर, लाईट मशीनरी ट्यूबेल कार्यालय श्री भेनूलाल पटैल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग नरसिंहपुर कार्यालय श्री मनोहरलाल श्रीवास्तव और लाईट मशीनरी कार्यालय के श्री दादूलाल अमूले शामिल है।
नरसिंहपुर. कलेक्टर श्री नरेश पाल ने शासन के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को पेंशन अदायगी आदेश (पेंशन पेमेंट आर्डर- पीपीओ) प्रदान किए। उन्होंने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को शाल- श्रीफल भेंट किये। श्री पाल ने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के स्वस्थ एवं दीर्घजीवन की कामना की। इस मौके पर जिला पेंशन अधिकारी श्री अजय सिंह ठाकुर उपस्थित थे।
जिला पेंशन अधिकारी ने बताया कि 16 कर्मचारियों को पीपीओ दिए गए हैं, इनमें उपसंचालक कृषि कार्यालय श्री जगदीश प्रसाद वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरसिंहपुर श्री गोटीराम शर्मा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमना श्री बालाप्रसाद साहू, शासकीय हाईस्कूल राखी भैंसा श्री नाथूराम नामदेव, एसडीएम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेशनगंज नरसिंहपुर श्री अमोल सिंह राजपूत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गाडरवारा श्री रामसिंह कहार, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली श्रीराम मौर्य, डीएफओ कार्यालय श्री चंदनलाल मेश्राम, औ.प्र. केन्द्र गाडरवारा श्री राजेन्द्र कुमार तिनसुरिया, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक कार्यालय श्री अन्नीलाल, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कार्यालय श्री बट्टूलाल कतिया, कार्यपालन यंत्री लाईट मशीनरी नलकूप कार्यालय नरसिंहपुर श्री दर्शनलाल शर्मा, कार्यपालन रा.अ.बा.लो.सा. नहर संभाग नरसिंहपुर कार्यालय श्री जमुनाप्रसाद ठाकुर, लाईट मशीनरी ट्यूबेल कार्यालय श्री भेनूलाल पटैल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग नरसिंहपुर कार्यालय श्री मनोहरलाल श्रीवास्तव और लाईट मशीनरी कार्यालय के श्री दादूलाल अमूले शामिल है।
No comments:
Post a Comment