Toc news
गैरतगंज। भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में गैरतगंज पहुंचे क्षेत्रीय विधायक मप्र सरकार के वनमंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार ने लोगों से रुबरु होकर आमजन की समस्याएं सुनी और उनके लिखित आवेदन लेकर संवंधित अधिकारी को प्रेषित करते हुए शीघ्र निराकरण के आदेश दिए। वहीं मंत्री जी के द्वारा जनता से सीधे बात करने की इस पहल से आमजन में हर्ष देखने को मिला और लोगो ने अपनी राय रखते हुए हर माह इसी तरह लोगो से रूबरू होने का आग्रह मंत्री जी से किया।
लगभग 500 लोगों ने की शिकायत
जन समस्या निवारण शिविर में लोगों ने बिजली, पानी, मुआवजा राशि, राहत राशि, विकलांगता सर्टिफिकेट, सड़क समेत मूलभूत समस्याओं से संबधित लगभग 500 शिकायती आवेदन मंत्री जी को सौंपते हुए मदद की मांग की है।
साहब हमारी नहीं सुनते अधिकारी
मंत्री जी को आवेदन देते हुए लोगो ने शिकायत की है की कई अधिकारी ऐसे हैं जो हमारी बात तक नही सुनते और अपनी मनमर्ज़ी करते हैं। महीनो से लंबित पड़े मामलो की शिकायत मंत्री जी से होने के बाद अब देखने बाली बात है की अधिकारी अपने कार्य में रूचि लेते हैं या सिर्फ मंत्री जी की मौजूदगी में ही सक्रियता दिखाते हैं।
क्षेत्र में जलसंकट सबसे बड़ी समस्या
शिविर में अधिकतर मामले पानी से संबधित ही मिले, मोजुदा हालात में संपूर्ण क्षेत्र गहरे जलसंकट से जूझ रहा है कुछ जगहों पर लोग लंबी दुरी से पानी लाने को मजबूर हैं तो कई मामले ऐसे भी हैं जहा जलस्त्रोत ही नहीं हैं।
नगर सहित क्षेत्रभर में जनता पानी को लेकर परेशान हैं जिससे निपटने के लिए कोई व्यापक इंतेजाम प्रशासन ने अब तक नहीं किये हैं हालांकि नगर परिषद् द्वारा नगर में पानी सपलाई करने के लिए नलकूप खनन कराये गए हैं लेकिन उपलब्ध संसाधन वर्तमान जलसंकट से निपटने के लिए नाकाफी ही हैं। वहीं मंत्री जी द्वारा लोगों को जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है।
जन समस्या निवारण शिविर से पहले वनमंत्री ने सेंट्रल बैंक के पास भाजपा के मंडल कार्यालय का उदघाटन किया और पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही तथा पार्टी की विचारधारा पर प्रकाश डाला
गैरतगंज। भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में गैरतगंज पहुंचे क्षेत्रीय विधायक मप्र सरकार के वनमंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार ने लोगों से रुबरु होकर आमजन की समस्याएं सुनी और उनके लिखित आवेदन लेकर संवंधित अधिकारी को प्रेषित करते हुए शीघ्र निराकरण के आदेश दिए। वहीं मंत्री जी के द्वारा जनता से सीधे बात करने की इस पहल से आमजन में हर्ष देखने को मिला और लोगो ने अपनी राय रखते हुए हर माह इसी तरह लोगो से रूबरू होने का आग्रह मंत्री जी से किया।
लगभग 500 लोगों ने की शिकायत
जन समस्या निवारण शिविर में लोगों ने बिजली, पानी, मुआवजा राशि, राहत राशि, विकलांगता सर्टिफिकेट, सड़क समेत मूलभूत समस्याओं से संबधित लगभग 500 शिकायती आवेदन मंत्री जी को सौंपते हुए मदद की मांग की है।
साहब हमारी नहीं सुनते अधिकारी
मंत्री जी को आवेदन देते हुए लोगो ने शिकायत की है की कई अधिकारी ऐसे हैं जो हमारी बात तक नही सुनते और अपनी मनमर्ज़ी करते हैं। महीनो से लंबित पड़े मामलो की शिकायत मंत्री जी से होने के बाद अब देखने बाली बात है की अधिकारी अपने कार्य में रूचि लेते हैं या सिर्फ मंत्री जी की मौजूदगी में ही सक्रियता दिखाते हैं।
क्षेत्र में जलसंकट सबसे बड़ी समस्या
शिविर में अधिकतर मामले पानी से संबधित ही मिले, मोजुदा हालात में संपूर्ण क्षेत्र गहरे जलसंकट से जूझ रहा है कुछ जगहों पर लोग लंबी दुरी से पानी लाने को मजबूर हैं तो कई मामले ऐसे भी हैं जहा जलस्त्रोत ही नहीं हैं।
नगर सहित क्षेत्रभर में जनता पानी को लेकर परेशान हैं जिससे निपटने के लिए कोई व्यापक इंतेजाम प्रशासन ने अब तक नहीं किये हैं हालांकि नगर परिषद् द्वारा नगर में पानी सपलाई करने के लिए नलकूप खनन कराये गए हैं लेकिन उपलब्ध संसाधन वर्तमान जलसंकट से निपटने के लिए नाकाफी ही हैं। वहीं मंत्री जी द्वारा लोगों को जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है।
जन समस्या निवारण शिविर से पहले वनमंत्री ने सेंट्रल बैंक के पास भाजपा के मंडल कार्यालय का उदघाटन किया और पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही तथा पार्टी की विचारधारा पर प्रकाश डाला
No comments:
Post a Comment