*लम्बे प्रतीक्षा के बाद नगर वासियों को मिली थी सड़क*
*पर्यटन नगरी में धूलभरी सड़क होने से होती रही किरकिरी*
खजुराहो /- पर्यटन नगरी खजुराहो में गोल मार्केट से जैन मंदिर तक लगभग सात करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आन्तरिक सड़क भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गई है सड़क जगह जगह उखाड़कर गड्ढे होना शुरू हो गए।खजुराहो वासियो को मिटटी और धूल खाने के लंबे अंतराल के बाद सड़क निर्मित होना शुरू हुई थी जो अभी गोल मार्केट से गांधी चौराहे तक ही बनकर तैयार हो पाई आगे की आज भी अधूरी पड़ी पड़ी है। नगर परिषद हमेशा से लाइट शिफ्टिंग का बहानाकर मुद्दे को टालती रही सड़क के साथ बनने वाले फुटपाथ और नालियों का काम आज भी अधूरा पड़ा हुआ है सड़क के किनारे बाइक खड़ी करने से गड्ढा हो जाता है जो सड़क की गुडवत्ताहीन होने की कहानी बयां कर रहा है।सड़क के हालात देखकर भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन ताम्रकार ने कड़ा विरोध दर्ज कर उच्चस्तरीय जाँच की मांग की है। भाजपा ऐसे भष्टाचार की घोर निंदा करती है।
*पर्यटन नगरी में धूलभरी सड़क होने से होती रही किरकिरी*
खजुराहो /- पर्यटन नगरी खजुराहो में गोल मार्केट से जैन मंदिर तक लगभग सात करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आन्तरिक सड़क भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गई है सड़क जगह जगह उखाड़कर गड्ढे होना शुरू हो गए।खजुराहो वासियो को मिटटी और धूल खाने के लंबे अंतराल के बाद सड़क निर्मित होना शुरू हुई थी जो अभी गोल मार्केट से गांधी चौराहे तक ही बनकर तैयार हो पाई आगे की आज भी अधूरी पड़ी पड़ी है। नगर परिषद हमेशा से लाइट शिफ्टिंग का बहानाकर मुद्दे को टालती रही सड़क के साथ बनने वाले फुटपाथ और नालियों का काम आज भी अधूरा पड़ा हुआ है सड़क के किनारे बाइक खड़ी करने से गड्ढा हो जाता है जो सड़क की गुडवत्ताहीन होने की कहानी बयां कर रहा है।सड़क के हालात देखकर भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन ताम्रकार ने कड़ा विरोध दर्ज कर उच्चस्तरीय जाँच की मांग की है। भाजपा ऐसे भष्टाचार की घोर निंदा करती है।
No comments:
Post a Comment