Toc news
ग्वालियर। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घेषित विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या परमहिला स्वास्थ्य के मानवधिकारों की रक्षा में प्रदेश महिला आयोग का औचित्य एंव दबंग अपराधी विषय पर मानवाधिकार जन निगरानी समिति द्वारा न्यायचिंतन संगोष्ठी समाज सेविका आशा सिंह के मुख्य अतिथ्य एंव महिला प्रदेश प्रभारी- श्रीमती निशा पांडे की अध्यक्षता में एंव मानवाधिकार विभाग द्वारा मदर इंडिया अवार्ड से अलंकृत समाज सेविका- श्रीमती विमला तोमर एवं आपकी आवाज - राष्ट्रीय अध्यक्ष - श्रीमती विमलेश चौधरी के विशेष अतिथ्य में कानून की कसौटी निष्कर्ष एवं प्रकरणों पर प्रकाश एवं डीजीपी द्वारा नारी रक्षा में पुलिस निर्देशों पर समीक्षा में भोपाल की नुसरत व ग्वालियर की पीड़िता नूरी के न्यायलय में कथन बदलवाने का पदार्फाश करते हुये मुख्य अतिथि की आंसदी से आशा सिंह ने कहा कि हताशा और निराशा के माहौल में महिला आयोग को पहल कर आयोग के औचित्य एवं मानसिक यातनाओं के प्रहार से बचाने हेतु आगे आकर पहल करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन - सुधा सिंह बैस व आभार मृदुला परिहार ने किया।
No comments:
Post a Comment