Toc AISNA news
एस पी ललित शाक्यवार जी के स्वर्णीय ढाई वर्ष पूर्ण होने पर खजुराहो के ब्यापारियो और होटल एसओसेशन एवं खजुराहो के गणमान्य नागरिको ने किया सम्मान
कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने व् पब्लिक व् पुलिस के बीच मित्रवत सम्बन्ध स्थापित करने व् छतरपुर की ट्रैफिक वयवस्था को नियंत्रित रखने के लिए चौराहो में ट्रैफिक सिंग्नल लाईट लगवाना व् भारी वाहनों को सात बजे सुबह से दोपहर 2 बजे तक एवं 4 से 8 बजे तक रोक लगा कर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से नियंत्रित किया जिसकी वजह से यातायात दुर्घटनाये कम हुई व साथ साथ महिला सुरछा को लेकर छतरपुर जिले में निर्भया मोबाइल सेवा सुरु करवाने में अहम् भूमिका निभाई
इस सम्बन्ध में आज खजुराहो के होटल चंदेला में खजुराहो के पत्रकारो होटल संघ ब्यापारी संघ व् खजुराहो के गणमान्य नागरिको ने पत्रकार संगठन आइसना के संभाग अध्यक्ष देवेन्द्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में एस पी ललित जी शाक्यवार का किया भव्य सम्मान
खजुराहो के शिवरात्री मेला में हुई घटना में किये गए सराहनीय कार्य के लिए एसडीएम सोनिया मीणा की अहम भूमिका रही उन्होंने एस पी साहब के निर्देशन में एसडीओपी मंसूरी जी के साथ मिलकर कार्य को कुशलता से अंजाम दिया व् हप्ते के अन्दर ही अपराधी को सलाखों के पीछे करवाया जिसमे उनके साथ खजुराहो टीआई केजी शुक्ला महाराजपुर थाना प्रभारी सहजाद सिंह व् बमीठा थाना प्रभारी कमलेश साहू जी की अहम भूमिका रही जिसके लिए उन्हें साल और श्रीफल व् सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर पुलिश अधीक्षक ने मीडिया की तारीफ़ करते हुये कहा की इस कार्य में पत्रकार भाइयो ने जो सहयोग किया उससे हमें अपराधी को पकड़ने में काफी मदद मिली इसी तारतम्य में आई ए एस सोनीया जी ने सारा श्रेय खजुराहो पुलिश महकमे को दिया
होटल चंदेला में हुए इस सम्मान समारोह में होटल के जी, एम, नारायड सिंह जी ने अपने सम्बोधन में कहा की आइसना के द्वारा यदि किसी अधिकारी के द्वारा अच्छा कार्य किया जाता है तो ये संगठन सम्मान करने में पीछे नहीं हटता है और भविष्य में आइसना के द्वारा ऐसे ही कार्यो की अपेक्षा रखते है इस कार्यक्रम में राजू सरदार अविनाश तिवारी प्रदेश सचिव अनुपम गुप्ता संभाग महासचिव राजपटेरिया राकेश रिछारिया संभाग उपाध्यक्ष मुरसलिम खान मनोज सोनी आशीष सेनी संभाग सचिव अलौकिक खरे संभाग कोषाध्यक्ष भास्कर पाठक जिलाध्यक्ष सचिन ताम्रकार संभागसहसचिव अवधेश तिवारी जिला सचिव राजू शुक्ला राधे दुबे सुनील मिश्रा गौरव अग्रवाल पिंटू असाटी तुलसीदास सोनी रहे
एस पी ललित शाक्यवार जी के स्वर्णीय ढाई वर्ष पूर्ण होने पर खजुराहो के ब्यापारियो और होटल एसओसेशन एवं खजुराहो के गणमान्य नागरिको ने किया सम्मान
कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने व् पब्लिक व् पुलिस के बीच मित्रवत सम्बन्ध स्थापित करने व् छतरपुर की ट्रैफिक वयवस्था को नियंत्रित रखने के लिए चौराहो में ट्रैफिक सिंग्नल लाईट लगवाना व् भारी वाहनों को सात बजे सुबह से दोपहर 2 बजे तक एवं 4 से 8 बजे तक रोक लगा कर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से नियंत्रित किया जिसकी वजह से यातायात दुर्घटनाये कम हुई व साथ साथ महिला सुरछा को लेकर छतरपुर जिले में निर्भया मोबाइल सेवा सुरु करवाने में अहम् भूमिका निभाई
इस सम्बन्ध में आज खजुराहो के होटल चंदेला में खजुराहो के पत्रकारो होटल संघ ब्यापारी संघ व् खजुराहो के गणमान्य नागरिको ने पत्रकार संगठन आइसना के संभाग अध्यक्ष देवेन्द्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में एस पी ललित जी शाक्यवार का किया भव्य सम्मान
खजुराहो के शिवरात्री मेला में हुई घटना में किये गए सराहनीय कार्य के लिए एसडीएम सोनिया मीणा की अहम भूमिका रही उन्होंने एस पी साहब के निर्देशन में एसडीओपी मंसूरी जी के साथ मिलकर कार्य को कुशलता से अंजाम दिया व् हप्ते के अन्दर ही अपराधी को सलाखों के पीछे करवाया जिसमे उनके साथ खजुराहो टीआई केजी शुक्ला महाराजपुर थाना प्रभारी सहजाद सिंह व् बमीठा थाना प्रभारी कमलेश साहू जी की अहम भूमिका रही जिसके लिए उन्हें साल और श्रीफल व् सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर पुलिश अधीक्षक ने मीडिया की तारीफ़ करते हुये कहा की इस कार्य में पत्रकार भाइयो ने जो सहयोग किया उससे हमें अपराधी को पकड़ने में काफी मदद मिली इसी तारतम्य में आई ए एस सोनीया जी ने सारा श्रेय खजुराहो पुलिश महकमे को दिया
होटल चंदेला में हुए इस सम्मान समारोह में होटल के जी, एम, नारायड सिंह जी ने अपने सम्बोधन में कहा की आइसना के द्वारा यदि किसी अधिकारी के द्वारा अच्छा कार्य किया जाता है तो ये संगठन सम्मान करने में पीछे नहीं हटता है और भविष्य में आइसना के द्वारा ऐसे ही कार्यो की अपेक्षा रखते है इस कार्यक्रम में राजू सरदार अविनाश तिवारी प्रदेश सचिव अनुपम गुप्ता संभाग महासचिव राजपटेरिया राकेश रिछारिया संभाग उपाध्यक्ष मुरसलिम खान मनोज सोनी आशीष सेनी संभाग सचिव अलौकिक खरे संभाग कोषाध्यक्ष भास्कर पाठक जिलाध्यक्ष सचिन ताम्रकार संभागसहसचिव अवधेश तिवारी जिला सचिव राजू शुक्ला राधे दुबे सुनील मिश्रा गौरव अग्रवाल पिंटू असाटी तुलसीदास सोनी रहे
No comments:
Post a Comment