( संजय भरद्वाज द्वारा )
Toc News
छिंदवाड़ा ।। एक ओर देश के प्रधानमन्त्री देश में स्वच्छ भारत अभियान चला रहे है और करोड़ो रूपये हर जिले को लगातार भेज रहे है ताकि गांव गांव में शौचालय बनाये जाये और भारत के हर नागरिको स्वच्छता के दायरे में लाया जा सके ।
किन्तु ये दुर्भाग्य है कि उन्ही की पार्टी की सरकार म0प्र0 में होने के बाद भी स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण में हो रहे भृष्टाचार को क्यों नही रोक पा रहे है ? क्या भष्टाचारियो को इनका --------है ?
वही दूसरी ओर फर्जी ओ डी एफ को बढ़ावा दिया जा रहा है कभी सुबह 5 से 7 बजे के बीच उन गांव का दौरा कर देख ले ? जिन्हें ओ डी एफ घोषित किया है ? सच सामने होगा ? क्या ऐसा कर पायेगे ?
क्या प्रधानमन्त्री के उस नारे को सच कर पायेगे ? जिसमे उन्होंने कहा था ? ना खाऊँगा ना खाने दूँगा ?
क्या जिला भाजपा कोई जाँच दल बना कर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण की जाँच की कराएगी ?
क्या जिला प्रशासन इस दिशा में कभी कोई ठोस कार्यवाही कर पायेगा ? या हमेशा की तरह लीपापोती में लगा रहेगा ? और भृष्टाचरियो को खुला आशिर्वाद देते रहेगा ?
Toc News
छिंदवाड़ा ।। एक ओर देश के प्रधानमन्त्री देश में स्वच्छ भारत अभियान चला रहे है और करोड़ो रूपये हर जिले को लगातार भेज रहे है ताकि गांव गांव में शौचालय बनाये जाये और भारत के हर नागरिको स्वच्छता के दायरे में लाया जा सके ।
किन्तु ये दुर्भाग्य है कि उन्ही की पार्टी की सरकार म0प्र0 में होने के बाद भी स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण में हो रहे भृष्टाचार को क्यों नही रोक पा रहे है ? क्या भष्टाचारियो को इनका --------है ?
वही दूसरी ओर फर्जी ओ डी एफ को बढ़ावा दिया जा रहा है कभी सुबह 5 से 7 बजे के बीच उन गांव का दौरा कर देख ले ? जिन्हें ओ डी एफ घोषित किया है ? सच सामने होगा ? क्या ऐसा कर पायेगे ?
क्या प्रधानमन्त्री के उस नारे को सच कर पायेगे ? जिसमे उन्होंने कहा था ? ना खाऊँगा ना खाने दूँगा ?
क्या जिला भाजपा कोई जाँच दल बना कर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण की जाँच की कराएगी ?
क्या जिला प्रशासन इस दिशा में कभी कोई ठोस कार्यवाही कर पायेगा ? या हमेशा की तरह लीपापोती में लगा रहेगा ? और भृष्टाचरियो को खुला आशिर्वाद देते रहेगा ?
No comments:
Post a Comment